ETV Bharat / elections

प्रयागराज में पीएम मोदी ने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक भारतीय रक्षा नीति में मील का पत्थर - varanasi news

लोकसभा चुनाव में भाजपा छठे चरण के मतदान से पहले अपने सभी किलों की मजबूत घेराबंदी कर रही है. प्रयागराज (इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र) से भाजपा की प्रत्याशी व प्रदेश की कैबिनेट मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के साथ फूलपुर से प्रत्याशी केशरी देवी पटेल के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज के परेड मैदान में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया.

विजय संकल्प रैली को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे प्रयागराज
author img

By

Published : May 9, 2019, 11:58 PM IST

Updated : May 10, 2019, 7:57 PM IST

प्रयागराज : भाजपा प्रत्याशी डॉ. रीता बहुगुणा जोशी और केशरी देवी पटेल के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परेड मैदान में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बंगाल में दो और उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ व जौनपुर की भाजपा विजय संकल्प रैली को संबोधित करने के बाद प्रयागराज पहुंचे. रैली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी शामिल रहे.

सर्जिकल और एयर स्ट्राइक मोदी सरकार ने किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज आपका आशीर्वाद तो लेने आया ही हूं, साथ ही उन युवा साथियों को शुभकामनाएं देने भी आया हूं जो आने वाले दिनों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं. यह पहला अवसर है जब सामान्य श्रेणी के गरीब युवाओं को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलने वाला है. आपको वोट करना है, पुरानी राजनीतिक सोच को बदलने के लिए. आपको वोट करना है, चौथी औद्योगिक क्रांति में भारत की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए. आपको वोट करना है, दिल्ली में एक निर्णय लेने वाली नेक और मजबूत सरकार के लिए.

सर्जिकल और एयर स्ट्राइक मोदी सरकार ने की

पीएम मोदी ने कहा कि पांच वर्ष पहले केंद्र सरकार सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई पर सोचती नहीं थी. भाजपा सरकार ने पहले नंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और फरवरी 2019 में एयर स्ट्राइक भारत की रक्षा में मील का पत्थर है.

विजय संकल्प रैली में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी

  • प्रयागराज की जनता का एक बार फिर अभिनंदन करता हूं.
  • मैं युवाओं को शुभकामनाएं देने आया हूं जो प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले हैं.
  • मैं आप को बताने आया हूं कि पहली बार देश के गरीब सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण मिलने जा रहा है.
  • आप सभी को नए भारत का निर्माण करना है.
  • अब हमें नए भारत का निर्माण करना है, इसलिए आपको जरूर से जरूर वोट करना है.
  • कांग्रेस सरकार और विपक्षी दलों ने देश की सुरक्षा को गंभीरता से कभी नहीं लिया.
  • आपका हर वोट मोदी के झोले पर सीधे गिरेगा.
  • आपको वोट करना है, पुरानी राजनीतिक सोच बदलने के लिए और दिल्ली में एक मजबूत सरकार बने इसके लिए वोट करना है.
  • मजबूत सरकार ही भारत के हितों की रक्षा कर सकती है.
  • आतंकवदियों को सीमा पार घुसकर मार गिराने का काम भाजपा सरकार करेगी.
  • कांग्रेस सरकार ने कभी देश सुरक्षा नीतियों को गंभीरता से नहीं लिया.
  • भाजपा सरकार में आतंकवादियों को समर्थन देना नहीं सहन किया जाएगा.
  • कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार को भी शिष्टाचार बना दिया था.

हमें अक्सर ताना दिया जाता था कि जिस नए मिलिट्री डॉक्ट्रीन की बात संसद हमले के बाद लगातार की जाती थी, वो कब काम आएगा? पहले नवंबर 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और अब फरवरी 2019 की एयर स्ट्राइक, भारत की रक्षा नीति में मील का पत्थर हैं. कांग्रेस और उसके साथियों ने कभी देश की सुरक्षा नीति को गंभीरता से नहीं लिया. कांग्रेस शासन में कुछ लोग भारत का खाकर आतंकियों के गीत गाते थे. हमने इस परंपरा को भी खत्म किया है. अब भारत में रहते हुए आतंकवादी और आतंकवाद को समर्थन देना नहीं सहा जाएगा.

-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

प्रयागराज : भाजपा प्रत्याशी डॉ. रीता बहुगुणा जोशी और केशरी देवी पटेल के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परेड मैदान में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बंगाल में दो और उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ व जौनपुर की भाजपा विजय संकल्प रैली को संबोधित करने के बाद प्रयागराज पहुंचे. रैली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी शामिल रहे.

सर्जिकल और एयर स्ट्राइक मोदी सरकार ने किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज आपका आशीर्वाद तो लेने आया ही हूं, साथ ही उन युवा साथियों को शुभकामनाएं देने भी आया हूं जो आने वाले दिनों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं. यह पहला अवसर है जब सामान्य श्रेणी के गरीब युवाओं को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलने वाला है. आपको वोट करना है, पुरानी राजनीतिक सोच को बदलने के लिए. आपको वोट करना है, चौथी औद्योगिक क्रांति में भारत की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए. आपको वोट करना है, दिल्ली में एक निर्णय लेने वाली नेक और मजबूत सरकार के लिए.

सर्जिकल और एयर स्ट्राइक मोदी सरकार ने की

पीएम मोदी ने कहा कि पांच वर्ष पहले केंद्र सरकार सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई पर सोचती नहीं थी. भाजपा सरकार ने पहले नंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और फरवरी 2019 में एयर स्ट्राइक भारत की रक्षा में मील का पत्थर है.

विजय संकल्प रैली में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी

  • प्रयागराज की जनता का एक बार फिर अभिनंदन करता हूं.
  • मैं युवाओं को शुभकामनाएं देने आया हूं जो प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले हैं.
  • मैं आप को बताने आया हूं कि पहली बार देश के गरीब सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण मिलने जा रहा है.
  • आप सभी को नए भारत का निर्माण करना है.
  • अब हमें नए भारत का निर्माण करना है, इसलिए आपको जरूर से जरूर वोट करना है.
  • कांग्रेस सरकार और विपक्षी दलों ने देश की सुरक्षा को गंभीरता से कभी नहीं लिया.
  • आपका हर वोट मोदी के झोले पर सीधे गिरेगा.
  • आपको वोट करना है, पुरानी राजनीतिक सोच बदलने के लिए और दिल्ली में एक मजबूत सरकार बने इसके लिए वोट करना है.
  • मजबूत सरकार ही भारत के हितों की रक्षा कर सकती है.
  • आतंकवदियों को सीमा पार घुसकर मार गिराने का काम भाजपा सरकार करेगी.
  • कांग्रेस सरकार ने कभी देश सुरक्षा नीतियों को गंभीरता से नहीं लिया.
  • भाजपा सरकार में आतंकवादियों को समर्थन देना नहीं सहन किया जाएगा.
  • कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार को भी शिष्टाचार बना दिया था.

हमें अक्सर ताना दिया जाता था कि जिस नए मिलिट्री डॉक्ट्रीन की बात संसद हमले के बाद लगातार की जाती थी, वो कब काम आएगा? पहले नवंबर 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और अब फरवरी 2019 की एयर स्ट्राइक, भारत की रक्षा नीति में मील का पत्थर हैं. कांग्रेस और उसके साथियों ने कभी देश की सुरक्षा नीति को गंभीरता से नहीं लिया. कांग्रेस शासन में कुछ लोग भारत का खाकर आतंकियों के गीत गाते थे. हमने इस परंपरा को भी खत्म किया है. अब भारत में रहते हुए आतंकवादी और आतंकवाद को समर्थन देना नहीं सहा जाएगा.

-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

Intro:प्रयागराज: कांग्रेस सरकार और विपक्षी दलों ने देश की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लिया- पीएम मोदी

7000668169

प्रयागराज: विजय संकल्प रैली को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज की जनता का एक बार फिर अभिनंदन करता हूँ. मैं युवाओं को शुभकामनाएं देने आया हूँ जो प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले हैं. मैं आप को बताने आया हूँ कि पहली बार देश के गरीब सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण मिलने जा रहा है.


Body:आप सभी को नए भारत का निर्माण करना है

पीएम मोदी ने कहा कि अब हमें नए भारत का निर्माण करना है, इसलिए आपको जरूर से जरूर वोट करना है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार और विपक्षी दलों ने देश की सुरक्षा को गंभीरता से कभी नही लिया इसलिए इस बार फिर देश में भाजपा की सरकार बनाना है. आपका हर वोट मोदी के झोले पर सीधे गिरेगा. आपको वोट करना है पुरानी राजनीतिक सोच बदलने के लिए और दिल्ली में एक मजबूत सरकार बने इसके लिए वोट करना है. मजबूत सरकार ही भारत के हितों की रक्षा कर सकती है.


Conclusion:सर्जिकल और एयर स्ट्राइक मोदी सरकार ने किया

पीएम मोदी ने कहा कि पांच वर्ष पहले केंद्र सरकार सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कार्यवाही पर सोचती नही थी. भाजपा सरकार ने पहले नंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और फरवरी 2019 में एयर स्ट्राइक भारत की रक्षा में मील का पत्थर है.

आतंकवदियों को सीमा पार घुसकर मार गिराने का काम भाजपा सरकार करेंगी. कांग्रेस सरकार ने कभी देश सुरक्षा नीतियों को गंभीरता से नही लिया. भाजपा सरकार में आतंकवादियों को समर्थन देना नहीं सहन किया जाएगा. कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार को भी शिष्टाचार बना दिया था.
Last Updated : May 10, 2019, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.