ETV Bharat / elections

नरेश अग्रवाल का आजम खान पर हमला, बोले- देश पर कलंक और बोझ है आजम - lakhimpur kheri

लखीमपुर खीरी में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने आजम खान को लेकर कहा कि आजम खान इस देश पर कलंक हैं. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि आजम खान इस देश पर बोझ है. आजम खान जैसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

नरेश अग्रवाल ने आजम खान को बताया कलंक.
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 7:45 PM IST

लखीमपुर खीरी : नेताओं की ओर से शब्दों की मर्यादा और बयानों के स्तर पर ध्यान न देते हुए एक-दूसरे पर छींटाकशी जारी है. वहीं भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने आजम खान पर हमला बोलते हुए उन्हें देश का सबसे बड़ा कलंक तक कह दिया है. उन्होंने कहा कि आजम खान इस देश पर कलंक है.

नरेश अग्रवाल ने आजम खान को बताया कलंक.

अपने बयानों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले नरेश अग्रवाल ने आजम खान पर जमकर हमला बोला. अपने एक बयान में उन्होंने तंज भरे शब्दों में कहा कि आजम खान देश पर कलंक हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह देश पर बोझ भी है.

उन्होंने कहा कि इस पर जितनी सख्त कार्रवाई हो सकती है, होनी चाहिए. वहीं प्रज्ञा साध्वी के मामले पर बचाव करते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता. बता दें कि नरेश अग्रवाल लखीमपुर खीरी में वैश्य एकता व्यापारी सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए थे.

लखीमपुर खीरी : नेताओं की ओर से शब्दों की मर्यादा और बयानों के स्तर पर ध्यान न देते हुए एक-दूसरे पर छींटाकशी जारी है. वहीं भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने आजम खान पर हमला बोलते हुए उन्हें देश का सबसे बड़ा कलंक तक कह दिया है. उन्होंने कहा कि आजम खान इस देश पर कलंक है.

नरेश अग्रवाल ने आजम खान को बताया कलंक.

अपने बयानों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले नरेश अग्रवाल ने आजम खान पर जमकर हमला बोला. अपने एक बयान में उन्होंने तंज भरे शब्दों में कहा कि आजम खान देश पर कलंक हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह देश पर बोझ भी है.

उन्होंने कहा कि इस पर जितनी सख्त कार्रवाई हो सकती है, होनी चाहिए. वहीं प्रज्ञा साध्वी के मामले पर बचाव करते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता. बता दें कि नरेश अग्रवाल लखीमपुर खीरी में वैश्य एकता व्यापारी सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए थे.

Intro:लखीमपुर खीरी
जैसे-जैसे चुनाव अपने अंतिम चरण की तरफ पहुंच रहे हैं प्रत्याशी और राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक कर चुनाव के माहौल को गर्म बनाए रखने में पूरा प्रयास कर रहे हैं और वही नेताओं की बयानबाजी भी चुनावी माहौल को तड़का देने का काम कर रही है नेता शब्दों की मर्यादा और बयानों के स्तर पर कोई ध्यान दिए एक दूसरे पर छींटाकशी कर रहे हैं और बयान बाजी कर रहे हैं यह बयान बाजी मीडिया का टेंशन है या फिर खुद को चर्चा में रखने का साधन यह बात दीगर है लेकिन आज भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने आजम खां पर हमला बोलते हुए उन्हें देश का सबसे बड़ा कलंक पर बोस तक कह दिया है


Body:अपने बयानों के लिए सदैव चर्चाओं में रहने वाले हरदोई के और उत्तर प्रदेश के चर्चित नेता नरेश अग्रवाल ने आज एक बार फिर आजम खां पर हमला बोलते हुए एक तंज भरा बयान दिया है जिसमें उन्होंने आजम खां को देश का सबसे बड़ा कलंक और भोज बताया उन्होंने यह भी कहा कि इस पर जितनी सख्त कार्रवाई हो सकती होनी चाहिए प्रज्ञा साध्वी के मामले पर बचाव करते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता नरेश अग्रवाल लखीमपुर खीरी में वैश्य एकता व्यापारी सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए थे भले ही एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम था लेकिन चुनाव का माहौल है और नेता बयान न दे यह कहां संभव है नए साल की बयानबाजी का यह कोई पहला मामला नहीं है पहले सपा में रहते हुए भी इन्होंने रम में बसे राम का विवादित बयान देकर सुर्खियों के साथ निंदा ही बटोरी थी


Conclusion:बाइट ftp पर निम्न फोल्डर में
24apri_up_lakhimpurkheri_gopalgiri10017_bait naresh agrval
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.