सोनभद्र : सैनिक विद्या प्रकाश कुरील रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. मूल रूप से वह फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों और यहां के स्थानीय शासन पर काम न करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अब तक यहां पर जितने भी लोग जीते हैं, सभी ने भरपूर जिले का दोहन किया और उसके बाद यहां से चले गए.
निर्दल प्रत्याशी विद्या प्रकाश कुरील ने कहीं ये बातें
- भारतीय सेना के रिटायर्ड विद्या प्रकाश कुरील का कहना है कि सभी लोगों ने दलितों का शोषण किया.
- दलितों के नाम पर वोट लेकर सत्ता में पहुंच जाते हैं और वहां पर पहुंचने के बाद दलितों को भूल जाते हैं.
- रॉबर्ट्सगंज में माफियाओं का राज है.
- खनन का क्षेत्र होने के बावजूद यहां पर खनन माफिया राज कर रहे हैं.
- खनिज पदार्थों से भरपूर जिला होने के बावजूद यहां के लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है.
- इसका फायदा बाहरी लोग उठा रहे हैं. सभी पार्टियां केवल दलितों का शोषण करने में लगी हुई हैं.