ETV Bharat / elections

आगरा में सखी बूथ पर सेल्फी न ले पाने से महिलाओं में छाई मायूसी - आगरा महिला मतदाता

जिला प्रशासन ने आगरा और फतेहपुर सीकरी दोनों ही लोकसभा सीट क्षेत्र में 9 पोलिंग बूथ को सखी बूथ के रूप में तैयार किया है. जहां पर आकर्षक सजावट मूलभूत सुविधाओं के साथ महिलाओं के लिए अन्य सुविधा मुहैया कराई गई.

महिला मतदाता
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 3:23 PM IST

आगरा: जिला प्रशासन ने आगरा और फतेहपुर सीकरी दोनों ही लोकसभा सीट क्षेत्र में 9 पोलिंग बूथ को सखी बूथ के रूप में तैयार किया है. जहां पर आकर्षक सजावट मूलभूत सुविधाओं के साथ महिलाओं के लिए अन्य सुविधा मुहैया कराई गई. लेकिन मोबाइल पर बैन के चलते सखी बूथ बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर फोटो नहीं ले पा रही हैं.

etv bharat
सखी बूथ के साथ सेल्फी लेती महिलाएं


सखी बूथ के रूप में तैयार किया 9 पोलिंग बूथ-

  • महिलाओं के लिए सखी बूथ के रूप में तैयार किया गया पोलिंग बूथ
  • महिलाओं के लिए मुहैया कराई गई अन्य सुविधाएं
  • आकर्षक सजावट के साथ ही बनाया गया सेल्फी पॉइंट
  • सिक्योरिटी के चलते पोलिंग बूथ में नहीं जाने दिया जा रहा मोबाइल
  • महिला मतदाता मतदान के बाद नहीं खींच पा रही सेल्फी
  • सेल्फी नहीं ले पाने से महिलाओं में छाई मायूसी
    सखी बूथ के रूप में तैयार किया 9 पोलिंग बूथ

सिक्योरिटी के चलते मोबाइल पर मतदान केंद्र में पाबंदी लगाई गई है. इस वजह से सेल्फी प्वाइंट को अब दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे हैं. जहां आराम से महिलाएं अपना मतदान करने के बाद सेल्फी ले सकती हैं.

नोडल अधिकारी श्वेता सैनी

आगरा: जिला प्रशासन ने आगरा और फतेहपुर सीकरी दोनों ही लोकसभा सीट क्षेत्र में 9 पोलिंग बूथ को सखी बूथ के रूप में तैयार किया है. जहां पर आकर्षक सजावट मूलभूत सुविधाओं के साथ महिलाओं के लिए अन्य सुविधा मुहैया कराई गई. लेकिन मोबाइल पर बैन के चलते सखी बूथ बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर फोटो नहीं ले पा रही हैं.

etv bharat
सखी बूथ के साथ सेल्फी लेती महिलाएं


सखी बूथ के रूप में तैयार किया 9 पोलिंग बूथ-

  • महिलाओं के लिए सखी बूथ के रूप में तैयार किया गया पोलिंग बूथ
  • महिलाओं के लिए मुहैया कराई गई अन्य सुविधाएं
  • आकर्षक सजावट के साथ ही बनाया गया सेल्फी पॉइंट
  • सिक्योरिटी के चलते पोलिंग बूथ में नहीं जाने दिया जा रहा मोबाइल
  • महिला मतदाता मतदान के बाद नहीं खींच पा रही सेल्फी
  • सेल्फी नहीं ले पाने से महिलाओं में छाई मायूसी
    सखी बूथ के रूप में तैयार किया 9 पोलिंग बूथ

सिक्योरिटी के चलते मोबाइल पर मतदान केंद्र में पाबंदी लगाई गई है. इस वजह से सेल्फी प्वाइंट को अब दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे हैं. जहां आराम से महिलाएं अपना मतदान करने के बाद सेल्फी ले सकती हैं.

नोडल अधिकारी श्वेता सैनी

Intro:आगरा.
जिला प्रशासन की ओर से आगरा और फतेहपुर सीकरी दोनों ही लोकसभा सीट क्षेत्र में 9 पोलिंग बूथ को सखी बूथ के रूप में तैयार किया गया. जहां पर आकर्षक सजावट मूलभूत सुविधाओं के साथ महिलाओं के लिए अन्य सुविधा मुहैया कराई गई. मगर मोबाइल पर बैन से सखी बूथ बनाए गए सेल्फी प्वाइंट सफेद हाथी की तरह बनी रहे. लेकिन जब अधिकारियों से इस बारे में शिकायत की तब जाकर अधिकारियों ने सिक्योरिटी परपज का हवाला देकर के कहा कि सिक्योरिटी के चलते मोबाइल को पोलिंग बूथ में नहीं जाने दिया जा रहा है..इस वजह से अब सेल्फी प्वाइंट को बाहर अरेंज करा रहे हैं.





Body:आगरा जिले में कुल 9 सखी बूथ बनाए गए. इन सभी बूथों पर आकर्षक सजावट के साथ ही एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया. जहां पर महिला मतदाता मतदान के बाद अपने सेल्फी खींच सकें. जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा. महिला मतदाता प्रतिशत भी पड़ेगा. मगर जिला प्रशासन की ओर से मतदान केंद्र में मोबाइल पर पाबंदी लगा दी. इस वजह से बनाई गई सेल्फी प्वाइंट सफेद हाथी की तरह ही बने रहे. लेकिन जब महिलाओं को महिलाओं का मतदान करने का क्रेज है. इससे मतदान करके आने वाली महिलाएं सेल्फी खींचे.मगर मोबाइल की पाबन्दी से महिला मतदाता निराश दिखी. इस बारे में जब नोडल अधिकारी श्वेता सैनी से बात की तो उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी के चलते मोबाइल पर मतदान केंद्र में पाबंदी लगाई गई है. इस वजह से सेल्फी प्वाइंट को आबू दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे हैं. ऐसी कोई बात नहीं है, आराम से महिलाएं वहां पर अपना मतदान करने के बाद सेल्फी की खींच सकती हैं.
वहीं वोटर महिला वोटर रचना शर्मा ने बताया कि मोबाइल को पहले ही बाहर जमा करा लिया था. इस वजह से सेल्फी नहीं खींच पाए. अब बाहर कहीं सेल्फी प्वाइंट को शिफ्ट कर रहे हैं. तब हम उसके बाद साथ सेल्फी खींचेंगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.