शाहजहांपुर: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन ने शुक्रवार रात कांट थाना में एक जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसान दिन भर खेत में काम करता है और रात में जानवरों को खदेड़ता है, जबकि कांग्रेस की सरकार में किसान दिन में खेत पर काम करता था और रात को आराम करता था.
वहीं उन्होंने 2014 में वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय की जमानत जब्त होने को लेकर कहा कि 1984 से लेकर 1989 तक भाजपा के 400 लोगों की जमानत जप्त हुई थी. अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी ही जीत जीते थे. उन्होंने गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार 24 मई को खत्म हो जाएगी.