सहारनपुर: एक ओर जहां बसपा प्रमुख मायावती गठबंधन की सयुंक्त रैलियों के मंच से ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी का आरोप लगा रही हैं. वहीं अपनी हार के डर से अब गठबंधन प्रत्याशी ने ईवीएम मशीनों की निगरानी के लिए मतगणना स्थल के बाहर डेरा डाल लिया है.
बसपा कार्यकर्ता अवनीश कुमार ने कहा-
- प्रशासन EVM मशीनों में कर सकता है गड़बड़ी.
- सेंट्रल वेयर हाउस के मेन गेट पर तंबू लगाकर करनी पड़ रही EVM की निगारानी.
- बसपा प्रमुख मायावती के आदेश पर स्ट्रांग रूम में आने जाने वाले अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों पर रखी जा रही नजर.
- चुनाव आयोग से अनुमति लेकर लगाया गया कैंप.
- निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सुरक्षा में तैनात किए गए पुलिस बल और सेना के जवान.
- सहारनपुर में मतदान से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने EVM मशीनों में गड़बड़ी की जताई थी आशंका.
- शिफ्ट के हिसाब बसपा पदाधिकारी और समर्थक कैंप में दे रहे ड्यूटी.
गठबंधन प्रत्याशी को लगातार न सिर्फ हार का डर सता रहा है, बल्कि EVM मशीनों को बदलने एवं गड़बड़ी करने आशंका सताने लगी है. जिसके चलते बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान ने मतगणना स्थल पर कैंप लगा कर ईवीएम मशीनों की निगरानी करने बसपा कार्यकर्ताओ की टीम को लगाया गया है.