ETV Bharat / elections

देश में चल रही मोदी विरोध लहर, जीतेंगे CPI उम्मीदवार अतुल अंजान : डी राजा - bjp

घोसी लोकसभा से सीपीआई उम्मीदवार अतुल कुमार अंजान ने शनिवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ रोड शो किया. रोड शो में तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद डी राजा शामिल थे. वहीं डी राजा ने कहा कि देश में मोदी विरोध की लहर चल रही है. लोग भाजपा और मोदी को हटाकर देश बचाने को सोच रहे हैं.

सीपीआई उम्मीदवार अतुल कुमार अंजान ने किया रोड शो
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 5:22 AM IST

मऊ: घोसी लोकसभा से सीपीआई उम्मीदवार अतुल कुमार अंजान ने शनिवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ रोड शो किया. नगर क्षेत्र के बलिया मोड़ से रोड शो शुरू हुआ. रोड शो भीटी, गाजीपुर तिराहा, आजमगढ़ मोड़ होते हुए सोनीधापा मैदान में समाप्त हुआ. यहां एक जनसभा का आयोजन किया गया.

सीपीआई उम्मीदवार अतुल कुमार अंजान ने किया रोड शो


अतुल कुमार अंजान 29 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. रोड शो के दौरान सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव और राज्यसभा सदस्य डी राजा मौजूद रहे. तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता डी राजा ने कहा कि मऊ में जनता अतुल कुमार अंजान को समर्थन दे रही है. उन्होंने कहा कि वह यहां लोगों से सीपीआई उम्मीदवार को वोट करने की अपील करने आए हैं. घोसी लोकसभा से अतुल अंजान जीत दर्ज करेंगे.


सीपीआई चुनावों में देश और संविधान बचाने के साथ ही मजदूरों के अधिकार के लिए लड़ती है. सीपीआई नेता ने कहा कि देश में मोदी विरोध की लहर चल रही है. लोग भाजपा और मोदी को हटाकर देश बचाने को सोच रहे हैं. पूरे देश में एक समान गठबंधन न हो पाने के सवाल पर कहा कि विभिन्न राज्यों में अलग स्थिति है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को हटाना है. यह सभी सेक्युलर पार्टियों का लक्ष्य है.


बता दें कि अतुल कुमार अंजान को 2014 लोकसभा चुनाव में महज 18,112 वोट मिले थे. वहीं अतुल अंजान का कहना है कि वह लोगों में राजनीतिक चेतना जागृत करने के लिए सीपीआई, सीपीएम और समानांतर सोच की पार्टियों के समर्थन से मैदान में हैं.

मऊ: घोसी लोकसभा से सीपीआई उम्मीदवार अतुल कुमार अंजान ने शनिवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ रोड शो किया. नगर क्षेत्र के बलिया मोड़ से रोड शो शुरू हुआ. रोड शो भीटी, गाजीपुर तिराहा, आजमगढ़ मोड़ होते हुए सोनीधापा मैदान में समाप्त हुआ. यहां एक जनसभा का आयोजन किया गया.

सीपीआई उम्मीदवार अतुल कुमार अंजान ने किया रोड शो


अतुल कुमार अंजान 29 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. रोड शो के दौरान सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव और राज्यसभा सदस्य डी राजा मौजूद रहे. तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता डी राजा ने कहा कि मऊ में जनता अतुल कुमार अंजान को समर्थन दे रही है. उन्होंने कहा कि वह यहां लोगों से सीपीआई उम्मीदवार को वोट करने की अपील करने आए हैं. घोसी लोकसभा से अतुल अंजान जीत दर्ज करेंगे.


सीपीआई चुनावों में देश और संविधान बचाने के साथ ही मजदूरों के अधिकार के लिए लड़ती है. सीपीआई नेता ने कहा कि देश में मोदी विरोध की लहर चल रही है. लोग भाजपा और मोदी को हटाकर देश बचाने को सोच रहे हैं. पूरे देश में एक समान गठबंधन न हो पाने के सवाल पर कहा कि विभिन्न राज्यों में अलग स्थिति है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को हटाना है. यह सभी सेक्युलर पार्टियों का लक्ष्य है.


बता दें कि अतुल कुमार अंजान को 2014 लोकसभा चुनाव में महज 18,112 वोट मिले थे. वहीं अतुल अंजान का कहना है कि वह लोगों में राजनीतिक चेतना जागृत करने के लिए सीपीआई, सीपीएम और समानांतर सोच की पार्टियों के समर्थन से मैदान में हैं.

Intro:मऊ। यूपी के घोसी लोकसभा से सीपीआई उम्मीदवार अतुल कुमार अंजान ने नगर क्षेत्र में सैकड़ों समर्थकों के साथ रोडशो निकाला. इस अवसर पर उनके साथ सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव व राज्यसभा सदस्य डी राजा भी मौजूद रहे. नगर क्षेत्र के बलिया मोड़ से शुरू हुआ रोडशो भीटी, गाजीपुर तिराहा, आजमगढ़ मोड़, मिर्जाहादीपुरा, चौक होते हुए सोनीधापा मैदान में समाप्त हुआ, जहां एक जनसभा का आयोजन भी किया गया. अतुल कुमार अंजान 29 अप्रिल को नामांकन दाखिल करेंगे.


Body:तमिल नाडू से राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता डी राजा ने कहा कि मऊ में जनता अतुल कुमार अंजान को समर्थन दे रही है. नारा देते हुए कहा कि मऊ का नारा, अतुल कुमार अंजान हमारा, इस नारे पर लोगों का समर्थन है. मैं यहां लोगों से सीपीआई उम्मीदवार को वोट करने की अपील करने आया हूं, घोसी लोकसभा से अतुल अंजान जीत दर्ज करेंगे. सीपीआई चुनावों में देश और संविधान बचाने के साथ ही मजदूरों के अधिकार के लिए लड़ती है. सीपीआई नेता ने कहा कि देश में मोदी विरोध की लहर चल रही है. लोग भाजपा और मोदी को हटाकर देश बचाने को सोच रहे हैं. पूरे देश में एक समान गठबंधन न हो पाने के सवाल पर कहा कि विभिन्न राज्यों में अलग स्थिति है. लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को हटाना है यह सभी सेक्युलर पार्टियों का लक्ष्य है. चुनाव के बाद केंद्र में सरकार बदलने के लिए सेक्युलर दलों के गठबंधन की संभावना है. बता दें कि अतुल कुमार अंजान को 2014 लोकसभा में चुनाव में महज 18,112 वोट मिले था जो कुल पड़े वोटों का 1.75 प्रतिशत था. अतुल अंजान कहते हैं कि वह लोगों में राजनीतिक चेतना जागृत करने के लिए सीपीआई, सीपीएम और समानांतर सोच की पार्टियों के समर्थन से मैदान में हैं. समाजवादी, बुनकर, किसान और नौजवानों की भावनाओं का सम्मान करने के लिए चुनाव लड़ता हूं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.