फिरोजाबाद : शहर के एक मतदान केंद्र पर एक दूल्हा सिर पर सेहरा सजाकर मतदान करने पहुंचा. मतदान केंद्र पर जब वह पहुंचा तो उसे देखने के लिए वोटरों की भीड़ जमा हो गई. वहीं दूल्हे का कहना है कि पहले मतदान बाद में बाकी सब काम.
इस तरह के जिम्मेदार वोटर्स के उत्साह से जिला प्रशासन बेहद खुश नजर आ रहा है. जिला प्रशासन की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम पहल और प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत आदर्श बूथ और महिलाओं को जागरूक करने के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं.
मतदान करने पहुंचे दूल्हे का नाम अंशुल है. अंशुल का कहना है कि लोकतंत्र के महापर्व पर बहुत जरूरी है मतदान करना. इसीलिए वह अपनी घुड़चढ़ी से पहले मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर आए हैं. उन्होंने कहा कि यह उनका अधिकार है. उनका कहना है कि वो अपने वोट से विकास करने वाली और बेहतर सरकार चुनना चाहते हैं.