ETV Bharat / elections

कांग्रेस पहले खुद को खड़ा कर ले, फिर काटे हमारा वोट : अनुप्रिया पटेल - bhupesh baghel

श्रावस्ती में 22 मई को मतदान होना है. बलरामपुर के शिवपुरा ब्लाक मुख्यालय पर भाजपा की तरफ से आयोजित चुनावी जनसभा को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी बन चुकी है, जो अब पूरी तरह से वेंटिलेटर पर है.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
author img

By

Published : May 2, 2019, 8:32 PM IST

बलरामपुर : श्रावस्ती में 22 मई को छठवें चरण में मतदान होना है. इसी के तहत सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. जनपद बलरामपुर के शिवपुरा ब्लाक मुख्यालय पर भाजपा की तरफ से आयोजित चुनावी जनसभा को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संबोधित किया. इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस पर हमला बोला.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनसभा में कहीं ये बातें

  • केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने तमाम योजनाओं की गिनती करते हुए कहा कि मोदी सरकार में तमाम वह चीजें बदली गई हैं, जो पिछले 60 सालों में नहीं बदली गईं थीं.
  • मोदी सरकार न केवल राष्ट्रवाद की बात करती है, बल्कि राष्ट्रहित की भी बात करती है.
  • कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी बन चुकी है, जो अब पूरी तरह से वेंटिलेटर पर है. उसे ढूंढने से प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं.
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र की सत्ता को हासिल करने का दावा बेहद हास्यास्पद लगता है.

वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला भी बोले

  • जनसभा को वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने भी संबोधित किया.
  • उन्होंने आतंकी मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने का मुद्दा उठाया.
  • उन्होंने संयुक्त राष्ट्र द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने में पीएम मोदी की कूटनीति और विदेश नीति की जीत बताई.

कांग्रेस अब ऐसी पार्टी बन चुकी है, जो वेंटिलेटर पर है. इसे ढूंढने से प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे और यह वोट काटकर मोदी सरकार को सत्ता में आने से रोकने की बात कर रही है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल द्वारा मोदी सरकार पर नक्सलियों के संबंधी होने के आरोप पर उन्होंने कहा कि अगर भूपेश बघेल को ऐसा लगता है, तो क्यों जांच नहीं करवा लेते? वह इसके लिए स्वतंत्र हैं.

-अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री

बलरामपुर : श्रावस्ती में 22 मई को छठवें चरण में मतदान होना है. इसी के तहत सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. जनपद बलरामपुर के शिवपुरा ब्लाक मुख्यालय पर भाजपा की तरफ से आयोजित चुनावी जनसभा को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संबोधित किया. इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस पर हमला बोला.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनसभा में कहीं ये बातें

  • केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने तमाम योजनाओं की गिनती करते हुए कहा कि मोदी सरकार में तमाम वह चीजें बदली गई हैं, जो पिछले 60 सालों में नहीं बदली गईं थीं.
  • मोदी सरकार न केवल राष्ट्रवाद की बात करती है, बल्कि राष्ट्रहित की भी बात करती है.
  • कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी बन चुकी है, जो अब पूरी तरह से वेंटिलेटर पर है. उसे ढूंढने से प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं.
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र की सत्ता को हासिल करने का दावा बेहद हास्यास्पद लगता है.

वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला भी बोले

  • जनसभा को वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने भी संबोधित किया.
  • उन्होंने आतंकी मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने का मुद्दा उठाया.
  • उन्होंने संयुक्त राष्ट्र द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने में पीएम मोदी की कूटनीति और विदेश नीति की जीत बताई.

कांग्रेस अब ऐसी पार्टी बन चुकी है, जो वेंटिलेटर पर है. इसे ढूंढने से प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे और यह वोट काटकर मोदी सरकार को सत्ता में आने से रोकने की बात कर रही है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल द्वारा मोदी सरकार पर नक्सलियों के संबंधी होने के आरोप पर उन्होंने कहा कि अगर भूपेश बघेल को ऐसा लगता है, तो क्यों जांच नहीं करवा लेते? वह इसके लिए स्वतंत्र हैं.

-अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री

Intro:(NOTE :- UP_BLP_YOGENDRA TRIPATHI_02 APRIL 2019_ANIPRIYA PATEL IN BLP_VIDEO को एफटीपी के माध्यम से प्रेषित किया जा चुका है। कृपया संज्ञान लें।)


श्रावस्ती लोकसभा चुनाव के महा समर की वोटिंग आने वाले 22 मई को छठवें चरण में संपन्न होगी प्रचार के अंतिम 09 दिनों में सभी पार्टियां अपने अपने स्टार प्रचारकों की फौज उतार कर जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही हैं। इसी के तहत जनपद बलरामपुर के शिवपुरा ब्लाक मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा को संबोधित करने के लिए अपना दल (अनुप्रिया गुट) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और मोदी सरकार ने ही वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने संबोधित किया। इस दौरान अनुप्रिया और शिव प्रताप शुक्ल दोनों ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।


Body:केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंच से उन तमाम योजनाओं की गिनती करते हुए। जनता को संबोधित करते कहा कि मोदी सरकार में तमाम वह चीजें बदली है, जो पिछले 60 सालों में नहीं बदल सकी थी। मोदी सरकार न केवल राष्ट्रवाद की बात करती है बल्कि राष्ट्रहित की भी बात करती है।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी बन चुकी है, जो अब पूरी तरह से वेंटिलेटर पर है। उसे ढूंढने से प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र की सत्ता को हासिल करने का दावा बेहद हास्यास्पद लगता है। इसलिए जनता से अपील करती हूं कि वह पीएम मोदी को एक बार फिर से सत्ता में आने का मौका दें।
वही, शिव प्रताप शुक्ला द्वारा जनसभा में आतंकी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने का मुद्दा भी उठाया गया। उन्होंने यूनाइटेड नेशंस द्वारा जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक तथा विदेश नीति की जीत बताई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की या कूटनीति ही है कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों से चल रहे प्रयास को सफल करके दिखाया। आखिरकार चीन ने अपना अड़ंगा खत्म किया और मसूद अजहर जैसे आतंकी को गोबर आतंकी घोषित करवाया।


Conclusion:कार्यक्रम के अंत में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अभी ऐसी पार्टी बन चुकी है जो वेंटिलेटर पर है। इसे ढूंढने से प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे और यह वोट काट कर मोदी सरकार को सत्ता में आने से रोकने की बात कर रही है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मोदी सरकार पर नक्सलियों का आतंकियों का संबंधी होने के आरोप पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर भूपेश बघेल को ऐसा लगता है। तो अब राज्य में उनकी सरकार है। वह क्यों जांच नहीं करवा लेते वह उन सभी तथ्यों के लिए स्वतंत्र हैं, जो उनके राज्य के हित में की जा सकती हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.