ETV Bharat / crime

कन्नौज में चोरों ने लगातार तीसरे दिन एक ही जगह पर की चोरी, आगरा में पुलिस चौकी के पास से उड़ाए लाखों के सामान

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 2:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में चोरों ने लगातार तीसरे दिन एक ही जगह पर चोरी की वारदात को दिया अंजाम. ताजनगरी आगरा में बीती रात अज्ञात चोरों ने किराना की दुकान को बनाया निशाना. लाखों की माल पर साफ किया हाथ. मोबाइल शॉप से लाखों रुपए तो किराना की दुकान से मसाले, मेवे व अन्य माल पर साफ किया हाथ.

चोरों ने साफ किए हाथ
चोरों ने साफ किए हाथ

कन्नौज/आगराः उत्तर प्रदेश पुलिस की सख्ती के बावजूद यूपी में चोरों के हौसले बुलंद है. जहां कन्नौज में चोरों ने लगातार तीसरे दिन एक ही जगह पर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. वहीं ताजनगरी आगरा में बीती रात अज्ञात चोरों ने किराना की दुकान को निशाना बना दिया. नाराज व्यापारियों ने आगरा जलेसर मार्ग को जाम कर दिया.

लगातार तीसरे दिन भी हुई चोरी...
कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी के सामने चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार तीसरे दिन चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपये का माल पार कर दिया. एक दिन पहले चोरों ने पीड़ित के भाई की साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर हाथ साफ कर लिया था.

घटना स्थल से महज सौ कदम की दूरी पर पुलिस चौकी है. इसके बावजूद पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. वहीं लगातार हो रही चोरी घटनाओं से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- मेडिकल शॉप से मास्क चोरी करने वाले चोर सीसीटीवी में कैद


कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर सरवन गांव निवासी राशिद की जीटी रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी के सामने राशिद टेलीकॉम व मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर के नाम से दुकान है. चोरों ने बीती रात दुकान का ताला तोड़कर लैपटॉप, 15 मोबाइल सैट, कैमरा व कैमरा का सेटअप, कॉम्बो मशीन समेत करीब एक लाख रुपए का माल व गोलक में रखे पांच हजार रुपए की नगदी पार कर दी. रविवार को जब पड़ोसी दुकानदार अपनी अपनी दुकाने खोलने आए तो ताला टूटा देख दुकान मालिक को घटना की जानकारी दी. पीड़ित ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी.

आगराः पुलिस चौकी से महज 250 मीटर की दूरी पर किराना की दुकान को बनाया निशाना

यूपी के आगरा में बीती रात अज्ञात चोरों ने पुलिस चौकी से 250 मीटर की दूरी पर किराना की दुकान को निशाना बना लिया और लाखों रुपए की चोरी कर ली. गुस्साए व्यापारियों ने आगरा जलेसर मार्ग को जाम कर दिया.

एत्मादपुर विधान सभा क्षेत्र के थाना बरहन क्षेत्र की आंवलखेड़ा चौकी से महज 250 मीटर की दूरी पर आगरा जलेसर मार्ग स्थित किराना की दुकान में चोरों ने नकाब लगाकर लाखों का माल साफ कर दिया. जिले के थाना बरहन क्षेत्र के आंवलखेड़ा चौकी से 250 मीटर की दूरी पर अतुल प्रोविजनल स्टोर हरिपाल सिंह यादव की दुकान है. शनिवार को 8 बजे वह दुकान बंद करके गए थे. रविवार सुबह जब वह अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो शटर उठाते ही सामान बिखरा हुआ देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई. दुकान के अंदर से लाखों रुपए से अधिक का सामान चोरी हो गया.

पीड़ित के मुताबिक चोर तेल, रिफाइंड, सिगरेट, मेवा और मसाले जैसी कीमती सामान चोरी कर ले गए. जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा थाना पुलिस को दी गई. वहीं नाराज व्यापारियों और ग्रामीणों ने आगरा जलेसर मार्ग को 15 मिनट तक जाम कर रखा. पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष शेर सिंह का कहना है कि पीड़ित व्यापारी द्वारा तहरीर मिल गई है. अभियोग पंजीकृत कर जल्द खुलासा किया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज/आगराः उत्तर प्रदेश पुलिस की सख्ती के बावजूद यूपी में चोरों के हौसले बुलंद है. जहां कन्नौज में चोरों ने लगातार तीसरे दिन एक ही जगह पर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. वहीं ताजनगरी आगरा में बीती रात अज्ञात चोरों ने किराना की दुकान को निशाना बना दिया. नाराज व्यापारियों ने आगरा जलेसर मार्ग को जाम कर दिया.

लगातार तीसरे दिन भी हुई चोरी...
कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी के सामने चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार तीसरे दिन चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपये का माल पार कर दिया. एक दिन पहले चोरों ने पीड़ित के भाई की साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर हाथ साफ कर लिया था.

घटना स्थल से महज सौ कदम की दूरी पर पुलिस चौकी है. इसके बावजूद पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. वहीं लगातार हो रही चोरी घटनाओं से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- मेडिकल शॉप से मास्क चोरी करने वाले चोर सीसीटीवी में कैद


कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर सरवन गांव निवासी राशिद की जीटी रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी के सामने राशिद टेलीकॉम व मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर के नाम से दुकान है. चोरों ने बीती रात दुकान का ताला तोड़कर लैपटॉप, 15 मोबाइल सैट, कैमरा व कैमरा का सेटअप, कॉम्बो मशीन समेत करीब एक लाख रुपए का माल व गोलक में रखे पांच हजार रुपए की नगदी पार कर दी. रविवार को जब पड़ोसी दुकानदार अपनी अपनी दुकाने खोलने आए तो ताला टूटा देख दुकान मालिक को घटना की जानकारी दी. पीड़ित ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी.

आगराः पुलिस चौकी से महज 250 मीटर की दूरी पर किराना की दुकान को बनाया निशाना

यूपी के आगरा में बीती रात अज्ञात चोरों ने पुलिस चौकी से 250 मीटर की दूरी पर किराना की दुकान को निशाना बना लिया और लाखों रुपए की चोरी कर ली. गुस्साए व्यापारियों ने आगरा जलेसर मार्ग को जाम कर दिया.

एत्मादपुर विधान सभा क्षेत्र के थाना बरहन क्षेत्र की आंवलखेड़ा चौकी से महज 250 मीटर की दूरी पर आगरा जलेसर मार्ग स्थित किराना की दुकान में चोरों ने नकाब लगाकर लाखों का माल साफ कर दिया. जिले के थाना बरहन क्षेत्र के आंवलखेड़ा चौकी से 250 मीटर की दूरी पर अतुल प्रोविजनल स्टोर हरिपाल सिंह यादव की दुकान है. शनिवार को 8 बजे वह दुकान बंद करके गए थे. रविवार सुबह जब वह अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो शटर उठाते ही सामान बिखरा हुआ देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई. दुकान के अंदर से लाखों रुपए से अधिक का सामान चोरी हो गया.

पीड़ित के मुताबिक चोर तेल, रिफाइंड, सिगरेट, मेवा और मसाले जैसी कीमती सामान चोरी कर ले गए. जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा थाना पुलिस को दी गई. वहीं नाराज व्यापारियों और ग्रामीणों ने आगरा जलेसर मार्ग को 15 मिनट तक जाम कर रखा. पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष शेर सिंह का कहना है कि पीड़ित व्यापारी द्वारा तहरीर मिल गई है. अभियोग पंजीकृत कर जल्द खुलासा किया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.