ETV Bharat / crime

इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNIC) में लाखों की चोरी, मुकदमा दर्ज - इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में चोरी

इंस्पेक्टर गोमतीनगर के.के तिवारी की मानें तो JPNIC के प्रोजेक्ट मैनेजर कपिल नायक की ओर से मिली शिकायत पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि यह चोरी मार्च में हुई है. मुकदमा जुलाई के आखिर में दर्ज कराया जा रहा है.

इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNIC) में लाखों की चोरी, मुकदमा दर्ज
इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNIC) में लाखों की चोरी, मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 7:26 PM IST

लखनऊ: इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNIC) से लाखों रुपयों का उपकरण चोरी होने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत गोदरेज के प्रोजेक्ट मैनेजर कपिल नायक ने दर्ज कराई है. शिकायत करते हुए बताया कि JPNIC से लगभग 165 बाथरूम शावर, 126 एंगिल वाल्व चोरी हुए हैं. इनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

गोमतीनगर थाना में गोदरेज प्रोजेक्ट मैनेजर कपिल नायक ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. कहा कि 2016 में गोदरेज कंपनी ने नीरज नायक को स्टोर मैनेजर बनाया था. स्टोर ऑडिट के लिए क्वालिटी हेड शिवा देसाई मुंबई से आकर विजिट करते थे.

यह भी पढ़ें : एंबुलेंस कर्मियों का धरना : शुक्रवार को 3500 और कर्मी बर्खास्त, शनिवार से शुरू हो रही नई भर्ती

बताया कि उन्होंने 31 मार्च को स्टोर मैनेजर का चार्ज लिया था. चार्ज लेने के दौरान बाथरूम शॉवर व सीपी एंगिल वॉल्व की संख्या पूरी थी जिसकी एक हस्ताक्षर कॉपी कंपनी को भेज दी गई थी. इसके बाद ही वह दिल्ली आफिस चले गए.

बताया कि स्टोर की दो चाभी थी जिसकी एक ही चाभी नीरज द्वारा उन्हें दी गई. 2 जून को शिवा देसाई ने आकर विजिट किया. उस दौरान उनको बाथरूम शॉवर व एंगिल वॉल्व नजर नहीं आये. इसकी जानकारी उनके द्वारा दी गई थी. तभी 16 जून को वह लखनऊ पहुंचे तो देखा स्टोर का ताला सुरक्षित तौर पर बंद था लेकिन स्टोर के अंदर से सामान गायब था.

इंस्पेक्टर गोमतीनगर के.के तिवारी की मानें तो JPNIC के प्रोजेक्ट मैनेजर कपिल नायक की ओर से मिली शिकायत पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि यह चोरी मार्च में हुई है. मुकदमा जुलाई के आखिर में दर्ज कराया जा रहा है. मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया गया है. मौके पर कोई सीसीटीवी नहीं लगा पाया गया. उन्होंने कहा कि मामला संदिग्ध है. जांच की जा रही है.

लखनऊ: इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNIC) से लाखों रुपयों का उपकरण चोरी होने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत गोदरेज के प्रोजेक्ट मैनेजर कपिल नायक ने दर्ज कराई है. शिकायत करते हुए बताया कि JPNIC से लगभग 165 बाथरूम शावर, 126 एंगिल वाल्व चोरी हुए हैं. इनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

गोमतीनगर थाना में गोदरेज प्रोजेक्ट मैनेजर कपिल नायक ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. कहा कि 2016 में गोदरेज कंपनी ने नीरज नायक को स्टोर मैनेजर बनाया था. स्टोर ऑडिट के लिए क्वालिटी हेड शिवा देसाई मुंबई से आकर विजिट करते थे.

यह भी पढ़ें : एंबुलेंस कर्मियों का धरना : शुक्रवार को 3500 और कर्मी बर्खास्त, शनिवार से शुरू हो रही नई भर्ती

बताया कि उन्होंने 31 मार्च को स्टोर मैनेजर का चार्ज लिया था. चार्ज लेने के दौरान बाथरूम शॉवर व सीपी एंगिल वॉल्व की संख्या पूरी थी जिसकी एक हस्ताक्षर कॉपी कंपनी को भेज दी गई थी. इसके बाद ही वह दिल्ली आफिस चले गए.

बताया कि स्टोर की दो चाभी थी जिसकी एक ही चाभी नीरज द्वारा उन्हें दी गई. 2 जून को शिवा देसाई ने आकर विजिट किया. उस दौरान उनको बाथरूम शॉवर व एंगिल वॉल्व नजर नहीं आये. इसकी जानकारी उनके द्वारा दी गई थी. तभी 16 जून को वह लखनऊ पहुंचे तो देखा स्टोर का ताला सुरक्षित तौर पर बंद था लेकिन स्टोर के अंदर से सामान गायब था.

इंस्पेक्टर गोमतीनगर के.के तिवारी की मानें तो JPNIC के प्रोजेक्ट मैनेजर कपिल नायक की ओर से मिली शिकायत पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि यह चोरी मार्च में हुई है. मुकदमा जुलाई के आखिर में दर्ज कराया जा रहा है. मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया गया है. मौके पर कोई सीसीटीवी नहीं लगा पाया गया. उन्होंने कहा कि मामला संदिग्ध है. जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.