वाराणसी: जिले के लोहता थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भिटारी में अवैध जमीन पर कब्जा मुक्त कराने के लिए पुलिस एवं राजस्व टीम पहुंची. जहां पर पुलिस एवं राजस्व टीम का महिलाओं ने विरोध किया. कार्रवाई के दौरान महिलाओं एवं प्रशासन में कई बार बहस हुई. कब्जे की जगह पर आग लगाने का आरोप महिलाएं प्रशासन पर और प्रशासन महिलाओं पर लगा रहा हैं. पूरे मामले में राजस्व टीम ने अवैध कब्जा करने वाले एवं पुलिस के साथ झड़प करने को लेकर लोहता थाना में मुकदमा पंजीकृत किया है.
लोहता थाना क्षेत्र स्थित भिटारीपुर गांव में आराजी संख्या 407 अनिल कुमार पुत्र तिलकधारी के नाम संक्रमणीय भूमिधर दर्ज है. इस भूमि पर धारा 24 की पैमाइश और मेड़बंदी हुई और पत्थर नसब की कार्रवाई हुई. एसडीएम ने बताया की इस भूमि पर जेठू पुत्र जयराम व उनके परिवार द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था. जिस पर पूर्व में नायब तहसीलदार ने 20 मार्च 2021 को अवैध कब्जा हटाने का नोटिस भी जारी किया गया था. उक्त प्रकरण में आज 22 मई 2022 को राजस्व एवं पुलिस टीम द्वारा कब्जेदार से अवैध कब्जे के बाबत कागजात मांगे गए और कब्जा हटाने को कहा गया. उसी समय झुंड में महिलाओं ने टीम पर हमला कर दिया और घर के समान में आग लगा दी.
कब्जेदार पक्ष की महिला चंदा ने बताया कि घर में बच्चों को लेकर मैं सोई हुई थी. लोग आकर मेरे घर की दीवार को गिराने लगे और मेरे साथ मारपीट भी करने लगे. इसमें सुभाष एवं पुलिसकर्मी शामिल थे. इसके बाद जब मैं चिल्लाने लगी तो ईंट-पत्थर चलाया जाने लगा. जिसके बाद लोग मेरा घर तेजी से गिराने लगे एवं घर में आग लगा दी. इसके कारण सब समान जल गया.
वहीं, राजा राम सोनकर ने बताया कि हम लोगों को पता चला कि यहां पर मकान गिराया जा रहा है. तब हम लोग यहां पहुंचे हैं. यह बंजर भीटा की जमीन बताई जा रही है. यह जेठू सोनकर की जमीन है. इनको बिना सूचना दिए ही प्रशासन के लोगों ने इनका मकान ढहा दिया और आग लगा दी. यह प्रशासन की जबरदस्ती है, गरीब व्यक्ति का मकान इस तरह नहीं गिराया जाता है. जब तक आदेश की कोई कॉपी न हो, सूचना न दिया जाए. इनके पास रहने का कोई जगह नहीं है.
यह भी पढ़ें-ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
फिलहाल दोनों तरफ से एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया जा रहा है और मकान गिराने की बात भी कही जा रही है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं जेठू सोनकर ने भी लोहता थाने में मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए तहरीर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप