वाराणसी: पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने शनिवार को वाराणसी कमिश्नरेट के सभी अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में उन्होंने साफ किया कि कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में आम आदमी की जमीनों पर कब्जा करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए. इसके अलावा उन्होंने शूटर्स के खिलाफ ऑपरेशन दस्तक-3 को व्यापक पैमाने पर शुरू करने का निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्तों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ेंः अपराधियों के मंसूबों पर वाराणसी कमिश्नरेट ने लागू किया 'ऑपरेशन दस्तक'
इस बैठक में काशी और वरुणा जोन के सभी थानेदार भी मौजूद रहे. इस बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में चिह्नित माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लायी जाए और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए.
बैठक में पुलिस कमिश्नर द्वारा दिए गए निर्देश
1. चिह्नित माफिया के विरुद्ध कार्यवाही में तेजी लाई जाए.
2. अवैध निर्माणों की सूची नगर निगम और विकास प्राधिकरण से लेकर सख्त कार्रवाई की जाए.
3. शूटर्स के खिलाफ ऑपरेशन दस्तक-3 व्यापक पैमाने पर शुरू करें.
4. आम आदमी की जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें.
5. साड़ी व्यापारी, सर्राफा कारोबारी, गल्ला व्यापारी एवं उद्योग व्यापार से जुड़े लोगों के साथ थाना स्तर पर शीघ्र मीटिंग हो. समस्याओं का त्वरित निराकरण करें.
6. महिलाओं के साथ हुए अपराधों पर सख्ती दिखाई जाए, तेजी से सजा कराई जाए.
7. एंटी सोशल बिहेवियर इन पब्लिक प्लेस पर अंकुश लगाई जाए.
8. गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों की संपत्ति कुर्क करें.
9. शरीफ लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें पुलिस.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप