वाराणसी: जनपद के अस्सी घाट पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर हरिअर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ हुआ. कवि सम्मेलन में देशभर के सभी कवि आए थे. अशोक, अनिल चौबे, भय सिंह निर्भय, लाफ्टर किंग सरदार प्रताप फौजदार ने लोगों को जमके गुदगुदाया.
अस्सी घाट पर हुआ हरिअर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन
- विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर हरिअर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन.
- गंगा आरती के बीच हुआ हरिअर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन.
- कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना के साथ हुई.
- कवियों को तुलसी का पौधा देकर उनका सम्मान किया गया.
- कवियों ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की.
पर्यावरण दिवस के मौके पर हम पिछले तीन सालों से हरिअर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन करते आ रहे हैं. इस बार आयोजन बड़े पैमाने पर हो रहा है. इस बार लोग यहां काफी मात्रा में उपस्थित हैं.
शुभम तिवारी, प्रबंधक, कवि सम्मेलन