वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 में अभी समय है, लेकिन तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी कमर कस ली है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (PM Modi's parliamentary constituency Varanasi) में जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद्माकर सिंह सोनी अपने संगठन के विस्तार करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के सभी 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी उतारेंगे अपना प्रत्याशी.
इसे भी पढ़ेंः वाराणसी में हेरिटेज साइनेज की दुर्दशा, इस वजह से करोड़ों की योजना खा रही 'जंग'
पद्माकर सिंह सोनी ने बताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के 80 सीटों पर जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी. जिसमें वाराणसी से भी चुनाव हमारे प्रत्याशी द्वारा लड़ा जाएगा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के विस्तार कार्यक्रम में सोमवार को सर्वेश कुमार राय को प्रदेश संगठन के महासचिव बनाया गया. लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी का मुख्य एजेंडा लोक नायक जयप्रकाश नारायण का राइट टू रिकॉल रहेगा. इस पार्टी के संस्थापक लोकनायक जयप्रकाश नारायण थे.
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हम सबसे बड़े लोकतंत्र में रहते हैं और जनता ही यहां पर सरकार बनाती है लेकिन जीतने के बाद लोग जनता को भूल जाते हैं. सरकार अपनी मनमानी करती है. ऐसे में राइट टू रिकॉल की वकालत करती है. देश में जनता पार्टी की सरकार बनती है, तो हम राइट टू रिकॉल लागू करेंगे. वादा करते हैं कि जनता को उसका अधिकार देंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप