वाराणसी: चुनाव नजदीक आने के साथ ही अब हर पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने में जुटी है. यही वजह है कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे. वाराणसी पहुंचने के साथ ही उप मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में वो संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा भी करेंगे. इसके अलावा वो काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने जाएंगे. साथ ही श्री अन्नपूर्णा मंदिर में होने वाले नए महंत के अभिषेक के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.
उप मुख्यमंत्री के प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक सुबह लगभग 11 बजे केशव प्रसाद मौर्य सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सीधे सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे. वो सर्किट हाउस में बीजेपी जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा समेत पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. वो इसके बाद यहां से सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जाने के बाद काल भैरव मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे.
दोनों मंदिरों में पूजा करने के बाद उप मुख्यमंत्री श्री अन्नपूर्णा मंदिर मठ में दिवंगत महंत रामेश्वर पुरी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके अलावा वो अन्नपूर्णा मंदिर मठ में नए महंत की चादर विधि रस्म में भी शामिल होंगे. बता दें कि महंत रामेश्वर पुरी के निधन के बाद अन्नपूर्णा मंदिर में नए महंत का चुनाव आज होना है. इसके लिए श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा की तरफ से नए महंत को गद्दी पर बिठाया जाएगा. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य खास तौर पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस प्रोग्राम में शामिल होने के बाद उपमुख्यमंत्री सीधे जौनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव: हर वर्ग को साधने के लिए कांग्रेस बना रही रणनीति
उप मुख्यमंत्री वाराणसी में बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट से कार से चलकर दोपहर करीब 1.45 बजे जौनपुर नगर स्थित टीडी डिग्री कालेज में बने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. वो यहां 245 सड़क व पुल-पुलिया का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इन कार्यों की कुल लागत 253.16 करोड़ बतायी जा रही है. इसके बाद वो पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उनको ब्लॉक स्तर पर सक्रिय करेंगे. साथ ही वो विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. वो यहां से 2.55 बजे बाबतपुर के लिए रवाना होंगे.