वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) ने दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वस्त्र निर्माता तथा जापान की प्रमुख कंपनी, फास्ट रिटेलिंग कंपनी लिमिटेड के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये हैं. तीन साल के इस सहयोग के अंतर्गत बीएचयू के विद्यार्थियों को जापान व्यापार-संस्कृति कार्यक्रम, वैश्विक प्रबंधन कार्यक्रम तथा UNIQLO (फास्ट रिटेलिंग कंपनी के सबसे बड़े ब्रांड्स में से एक) में इंटर्नशिप समेत, भारत और जापान में सीखने के अवसर मिलेंगे. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव प्रो. ए के. सिंह ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, वहीं फास्ट रिटेलिंग कंपनी लिमिटेड के ग्रुप सीनियर एक्ज़ीक्यूटिव ऑफिसर नोरियाकी कोयामा ने जापान से डिजिटल रूप से एमओयू पर हस्ताक्षर किये.
फास्ट रिटेलिंग कंपनी लिमिटेड से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अनेक अंतरराष्ट्रीय मौके मिलेंगे. जापान व्यापार-संस्कृति कार्यक्रम के तहत स्नातक और स्नातकोत्तर के चयनित विद्यार्थियों (30 से 100 तक) को UNIQLO बिजनेस मॉडल, जापानी संस्कृति, भाषा और समाज के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस पहल के अंतर्गत UNIQLO और जापान में साझेदार विश्वविद्यालयों जैसे वासेदा विश्वविद्यालय, क्योटो विश्वविद्यालय, टोक्यो विदेशी भाषा विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी. कार्यक्रम के पूरा होने पर, छात्रों को इन विश्वविद्यालयों से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.
वैश्विक प्रबंधन कार्यक्रम के तहत, स्नातक और स्नातकोत्तर से चयनित बीएचयू के तीन विद्यार्थियों को विश्व उद्योग और व्यापार के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए वैश्विक बाजार विशेषज्ञों के साथ व्यावसायिक सत्रों का मौका मिलेगा. इस के तहत 5-दिवसीय सत्र जापान में होगा. इसका खर्च फास्ट रिटेलिंग कंपनी की सहायक कंपनी UNIQLO उठाएगी. इसमें यात्रा, आवास, बोर्डिंग आदि शामिल होगा. इन सत्रों के लिए छात्रों को पहले ही चुना जा चुका है.
BHU के छात्रों को UNIQLO India के साथ इंटर्नशिप का अवसर भी मिलेगा. पांच चयनित विद्यार्थी नई दिल्ली या भारत में स्थित UNIQLO के किसी अन्य स्थान पर एक महीने की इंटर्नशिप कर सकेंगे. यह एक प्रायोजित इंटर्नशिप होगी, जिसके लिए छात्रों को स्टाइपंड और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप