ETV Bharat / city

सहारनपुर में स्कूल बस चालक की मौत से पहले पिटाई का सीसीटीवी वीडियो आया सामने - सहारनपुर में स्कूल बस चालक की पीटाई

सहारनपुर में बीते बुधवार को स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूल की बस बच्चों को घर छोड़कर लौट रही थी. इस दौरान बस की ब्रेक फेल हो गई. इससे बस अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गई. स्थानीय राहगीरों ने चालक की पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.

Etv Bharat
स्कूल बस चालक की मौत
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 12:00 PM IST

सहारनपुर: जिले में बुधवार दोपहर स्कूल बस की ब्रेक फेल होने पर हुए हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में जहां बस पीछे हटते हुए दुकान में घुसती नजर आ रही है, वहीं लोगों की भीड़ बस चालक की पिटाई कर रही है. भीड़ की इसी पिटाई के बाद बस चालक की मौत हो जाती है. इसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना सदर बाजार पुलिस समेत दुकानदारों और पिटाई करने वाले राहगीरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

पुलिस के आला अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल बस चालक की मौत पब्लिक की पिटाई के बाद स्कूल प्रबंधक और पुलिस की लापरवाही से हुई है. यदि समय रहते बस चालक को इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी. एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि बस चालक की मौत के बाद परिजनों ने थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी विपिन ताड़ा ने दी जानकारी

बता दें कि बीते बुधवार को स्कूल की छुट्टी के बाद शहर के रेनबों पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को घर छोड़कर लौट रही थी. जैसे ही बस कोर्ट रोड पुल पर चढ़ने लगी तो बस की ब्रेक फेल हो गई. इससे बस अनियंत्रित होकर कोर्ट रोड पुल से नीचे गिरकर बाइक व स्कूटर को रौंदते हुए एक दुकान में घुस गई. इसके बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों का गुस्सा चालक पर फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने 50 वर्षीय हरपाल सिंह को पीट पीटकर अधमरा कर दिया. आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक हरपाल को भीड़ के चंगुल से छुड़वाया और बस समेत थाना सदर बाजार ले गई.

इस दौरान हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी हरपाल का समय पर इलाज नहीं कराया. इतना ही नहीं स्कूल और बस मालिक ने भी थाने पहुंचकर अपनी बस को तो छुड़ा लिया. लेकिन, बस चालक हरपाल की सुध तक नहीं ली. उसे जख्मी हाल में छोड़कर चले गए. पता चलने पर परिजनों ने गंभीर रूप से घायल हरपाल को बड़े अस्पतालों में दिखाया. लेकिन, सभी ने हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी. जब तक परिजन हायर सेंटर ले जाने की तैयारी करते, तब तक देर रात में हरपाल की मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-ब्रेक फेल होने पर स्कूल बस दुकान में घुसी, पिटाई से चालक की मौत

बस चालक की मौत के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. सीसीटीवी कैमरे में न सिर्फ बस हादसे की तस्वीर कैद हुई हैं बल्कि, बस चालक की बेरहमी से पिटाई करते स्थानीय लोगों का अमानवीय चेहरा भी सामने आया है. मौके पर जमा भीड़ बस चालक को जमकर पीट रही है. जिसे भी मौका मिला उसने हाथ साफ कर दिया. भीड़ की इस पिटाई से हरपाल की मौत हो गई.

परिजनों ने भीड़ पर मॉब लिंचिंग का आरोप लगाया है. वहीं, हरपाल की मौत का जिम्मेदार थाना सदर बाजार पुलिस और स्कूल संचालक को बताया है. पत्नी रोशनी ने आरोप लगाया है कि भीड़ की पिटाई के बाद न तो पुलिस ने उसके पति हरपाल का इलाज कराया और न ही स्कूल संचालक ने उसकी कोई सुध ली. स्कूल संचालक ने थाने पहुंच कर अपनी बस को तो छुड़ा लिया. लेकिन, बस चालक हरपाल को अधमरा छोड़ कर चले गए.

यह भी पढे़-स्कूल बस ने युवक को कुचला, यह स्कूल बीजेपी सांसद का है

सहारनपुर: जिले में बुधवार दोपहर स्कूल बस की ब्रेक फेल होने पर हुए हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में जहां बस पीछे हटते हुए दुकान में घुसती नजर आ रही है, वहीं लोगों की भीड़ बस चालक की पिटाई कर रही है. भीड़ की इसी पिटाई के बाद बस चालक की मौत हो जाती है. इसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना सदर बाजार पुलिस समेत दुकानदारों और पिटाई करने वाले राहगीरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

पुलिस के आला अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल बस चालक की मौत पब्लिक की पिटाई के बाद स्कूल प्रबंधक और पुलिस की लापरवाही से हुई है. यदि समय रहते बस चालक को इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी. एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि बस चालक की मौत के बाद परिजनों ने थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी विपिन ताड़ा ने दी जानकारी

बता दें कि बीते बुधवार को स्कूल की छुट्टी के बाद शहर के रेनबों पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को घर छोड़कर लौट रही थी. जैसे ही बस कोर्ट रोड पुल पर चढ़ने लगी तो बस की ब्रेक फेल हो गई. इससे बस अनियंत्रित होकर कोर्ट रोड पुल से नीचे गिरकर बाइक व स्कूटर को रौंदते हुए एक दुकान में घुस गई. इसके बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों का गुस्सा चालक पर फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने 50 वर्षीय हरपाल सिंह को पीट पीटकर अधमरा कर दिया. आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक हरपाल को भीड़ के चंगुल से छुड़वाया और बस समेत थाना सदर बाजार ले गई.

इस दौरान हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी हरपाल का समय पर इलाज नहीं कराया. इतना ही नहीं स्कूल और बस मालिक ने भी थाने पहुंचकर अपनी बस को तो छुड़ा लिया. लेकिन, बस चालक हरपाल की सुध तक नहीं ली. उसे जख्मी हाल में छोड़कर चले गए. पता चलने पर परिजनों ने गंभीर रूप से घायल हरपाल को बड़े अस्पतालों में दिखाया. लेकिन, सभी ने हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी. जब तक परिजन हायर सेंटर ले जाने की तैयारी करते, तब तक देर रात में हरपाल की मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-ब्रेक फेल होने पर स्कूल बस दुकान में घुसी, पिटाई से चालक की मौत

बस चालक की मौत के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. सीसीटीवी कैमरे में न सिर्फ बस हादसे की तस्वीर कैद हुई हैं बल्कि, बस चालक की बेरहमी से पिटाई करते स्थानीय लोगों का अमानवीय चेहरा भी सामने आया है. मौके पर जमा भीड़ बस चालक को जमकर पीट रही है. जिसे भी मौका मिला उसने हाथ साफ कर दिया. भीड़ की इस पिटाई से हरपाल की मौत हो गई.

परिजनों ने भीड़ पर मॉब लिंचिंग का आरोप लगाया है. वहीं, हरपाल की मौत का जिम्मेदार थाना सदर बाजार पुलिस और स्कूल संचालक को बताया है. पत्नी रोशनी ने आरोप लगाया है कि भीड़ की पिटाई के बाद न तो पुलिस ने उसके पति हरपाल का इलाज कराया और न ही स्कूल संचालक ने उसकी कोई सुध ली. स्कूल संचालक ने थाने पहुंच कर अपनी बस को तो छुड़ा लिया. लेकिन, बस चालक हरपाल को अधमरा छोड़ कर चले गए.

यह भी पढे़-स्कूल बस ने युवक को कुचला, यह स्कूल बीजेपी सांसद का है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.