सहारनपुर: विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरी दुनिया में मनाया जाता है. विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागरुकता लाने हेतु वर्ष 1972 में की गई थी. आपको बता दें कि अवसर पर नगर पालिका परिषद द्वारा वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर नगर में दो जगह पौधे रोपित किये गए, और नगरवासियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की.
पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण
- विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पालिका परिषद द्वारा वृक्षारोपण किया गया.
- इस अवसर पर नगर में दो जगह पौधे रोपित किये गए.
- नगरवासियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की गई.
- इंद्रा पार्क व सिद्ध पीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में मौजूद पार्क में पौधे लगाए गए.
हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है कि पर्यावरण को बचने के लिए कम से कम एक पौधा प्रत्येक नागरिक को लगाना चाहिये, नहीं तो जिस प्रकार पेड़ कटते जा रहे है, हमारे सामने आक्सीजन का भी संकट आ जायेगा. हम सभी को पर्यावरण दिवस भी एक पर्व की तरह ही मनाना चाहिए.
- विनोद कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद देवबन्द