ETV Bharat / city

कम्युनिटी सेंटर में रखे प्लास्टिक के पाइप में लगी भीषण आग - कम्युनिटी सेंटर में भीषण आग

नोएडा के एक कम्युनिटी सेंटर में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि कम्युनिटी सेंटर में प्लास्टिक के पाइप रखे हुए थे, जिसमें अचानक आग लग गई और जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 की है. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
कम्युनिटी सेंटर में भीषण आग
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 10:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के एक कम्युनिटी सेंटर में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि कम्युनिटी सेंटर में प्लास्टिक के पाइप रखे हुए थे, जिसमें अचानक आग लग गई और जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 की है. आग लगने की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 45 स्थित कम्युनिटी सेंटर में प्लास्टिक की पाइप रखी हुई थी. पाइप को निर्माण कार्य के दौरान अंडरग्राउंड डालना था. इसी बीच अचानक पाइप धूं-धूं करके जलने लगी. देखते-देखते पूरा वहां रखे सारे पाइप आग की चपेट में आ गए. गनीमत यह रही कि पास में लगे बिजली का ट्रांसफार्मर आग की चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे में जनहानि की सूचना नहीं है. फिलहाल पाइप में आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हो सका है.

कम्युनिटी सेंटर में रखे प्लास्टिक के पाइप में लगी भीषण आग


ये भी पढ़ें: शराब की दुकान बंद कराने के लिए महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

थाना सेक्टर-39 के थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी. टीम के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हो सका है. प्राथमिक जांच में यह मामला शरारती तत्व द्वारा आग लगाने जैसा प्रतीत हो रहा है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के एक कम्युनिटी सेंटर में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि कम्युनिटी सेंटर में प्लास्टिक के पाइप रखे हुए थे, जिसमें अचानक आग लग गई और जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 की है. आग लगने की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 45 स्थित कम्युनिटी सेंटर में प्लास्टिक की पाइप रखी हुई थी. पाइप को निर्माण कार्य के दौरान अंडरग्राउंड डालना था. इसी बीच अचानक पाइप धूं-धूं करके जलने लगी. देखते-देखते पूरा वहां रखे सारे पाइप आग की चपेट में आ गए. गनीमत यह रही कि पास में लगे बिजली का ट्रांसफार्मर आग की चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे में जनहानि की सूचना नहीं है. फिलहाल पाइप में आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हो सका है.

कम्युनिटी सेंटर में रखे प्लास्टिक के पाइप में लगी भीषण आग


ये भी पढ़ें: शराब की दुकान बंद कराने के लिए महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

थाना सेक्टर-39 के थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी. टीम के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हो सका है. प्राथमिक जांच में यह मामला शरारती तत्व द्वारा आग लगाने जैसा प्रतीत हो रहा है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.