ETV Bharat / city

माया-अखिलेश जीत गये तो 6-6 महीने के लिए प्रधानमंत्री बनेंगे: महेश शर्मा

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश शर्मा ने बीएसपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बोली लगाकर टिकट बेची जाती है. टिकटों को 20 करोड़ में बेचा जाता है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी टिकट बेचने का काम करती है वह क्या देश चलाएगी?

महेश शर्मा ने सपा-बसपा पर साधा निशाना
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 10:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें महेश शर्मा सपा-बसपा के साथ-साथ कांग्रेस पर तीखा हमला कर रहे हैं. वीडियो में महेश शर्मा मायावती पर टिकट बेचने का आरोप भी लगा रहे हैं.

महेश शर्मा ने सपा-बसपा पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश शर्मा ने बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि टिकट बोली लगाकर बेची जाती है. टिकटों को 20 करोड़ में बेचा जाता है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी टिकट बेचने का काम करती है, वह क्या देश चलाएगी?


महेश शर्मा ने मायावती और अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि बुआ-भतीजे जीत गए तो फिर होगा एक बार गेस्ट हाउस कांड. इतना ही नहीं महेश शर्मा ने कहा कि अगर ये जीत गये तो 6-6 महीने के लिए प्रधानमंत्री बनेंगे.

महेश शर्माने कहा कि चरण सिंह, बीपी सिंह, इंद्र कुमार गुजराल, देवगोंडा का कांग्रेस ने यह हाल किया था कि प्रधानमंत्री बनाओ और पीछे से तख्ता खींच लो. कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय पार्टी नहीं मां-बेटे की पार्टी है.

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें महेश शर्मा सपा-बसपा के साथ-साथ कांग्रेस पर तीखा हमला कर रहे हैं. वीडियो में महेश शर्मा मायावती पर टिकट बेचने का आरोप भी लगा रहे हैं.

महेश शर्मा ने सपा-बसपा पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश शर्मा ने बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि टिकट बोली लगाकर बेची जाती है. टिकटों को 20 करोड़ में बेचा जाता है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी टिकट बेचने का काम करती है, वह क्या देश चलाएगी?


महेश शर्मा ने मायावती और अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि बुआ-भतीजे जीत गए तो फिर होगा एक बार गेस्ट हाउस कांड. इतना ही नहीं महेश शर्मा ने कहा कि अगर ये जीत गये तो 6-6 महीने के लिए प्रधानमंत्री बनेंगे.

महेश शर्माने कहा कि चरण सिंह, बीपी सिंह, इंद्र कुमार गुजराल, देवगोंडा का कांग्रेस ने यह हाल किया था कि प्रधानमंत्री बनाओ और पीछे से तख्ता खींच लो. कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय पार्टी नहीं मां-बेटे की पार्टी है.

हिमांशु शुक्ला, वायरल वीडियो समेत स्टोरी लिखने के तमाम गाइडलाइंस से लगभग हर दिन आपलोगों को अवगत करवाता रहता हूँ, इसके बावजूद इस तरह की बचकाने वाली स्क्रिप्ट और आधे-अधूरे काम आपकी लापरवाही को दर्शाता है। 
उम्मीद है इसे दोबारा नहीं करेंगे।

On Sat, 30 Mar 2019, 16:11 Delhi Desk <delhidesk@etvbharat.com wrote:
'यह वीडियो केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा खुर्जा में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान का बताया जा रहा है।'

शुक्ला जी वायरल वीडियो की बात जब तक बिलकुल स्प्ष्ट नहीं हो जाती, तब तक उसका इस्तेमाल सख्त मना है. आपकी स्क्रिप्ट की आखिर वाली लाइन भी मुद्दे को स्पष्ट नहीं कर रह हीै. उसमें लिखा है कि "बताया जा रहा है कि". तो जब तक आप बिलकुल क्लियर कर जानकारी नहीं भेज देते हैं कि ये वीडियो कल शाम खुर्जा पार्टी कार्यालय का है, तब तक हम वायरल वीडियो पर आधारित स्टोरी को पब्लिश नहीं कर सकते हैं. ये मैनेजमेंट का नियम है. ये पॉलिसी है. जिसमें हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता है. उम्मीद है अब आप बात को समझेंगे. 



On Sat, Mar 30, 2019 at 3:51 PM HIMANSHU SHUKLA <himanshu.shukla@etvbharat.com> wrote:
ये बाइट स्क्रिप्ट के आख़िर में लिखा है खुर्जा विधानसभा की है, कल रात की है। 

On Sat, 30 Mar 2019 at 14:27, Delhi Desk <delhidesk@etvbharat.com> wrote:
डिटेल भेजे - ये बाइट कब की है? कौनसी जगह उन्होंने ये बयान दिया?

On Sat, Mar 30, 2019 at 2:23 PM HIMANSHU SHUKLA <himanshu.shukla@etvbharat.com> wrote:
Byte- Dr. Mahesh Sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.