ETV Bharat / city

'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का सिंबल रहीं कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप, बोलीं- चुनाव हारी तो रिश्तेदारों के हाथ बेचना चाहता है पति

मुजफ्फरनगर में कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस नेता का आरोप है कि उसके पति ने ही 25 घंटे तक एक मकान में बंधक बनाए रखा था.

etv bharat
कांग्रेस प्रत्याशी ने पति पर लगाया गंभीर आरोप
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 8:50 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 9:00 PM IST

मुजफ्फरनगर: ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का सिंबल बनी कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने ही पति पर गंभीर लगाए हैं. मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. यासमीन ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने ही 25 घंटे तक एक मकान में बंधक बनाए रखा. थाना सिविल लाईन पुलिस ने बड़ी मुश्किल से घर का ताला तोड़कर उसको मुक्त कराया. डॉ. यासमीन ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनका पति अरशद राणा चुनाव हारने पर उसे बेचने की बात कह रहा है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.

डॉ. यासमीन का पति चुनाव से पहले टिकट के लिए बसपा नेता पर 63 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाकर सुर्खियों में आ चुका है. उसके बाद वह अपनी पत्नी की शिकायत के बाद अब खुद आरोपों के घेरे में फंस गया है. उस पर पत्नी ने भी 10 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि वह इसकी शिकायत कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी से करेगी.

इसे भी पढ़ेंः बदमाशों ने सैन्य कर्मचारी की महिला और बच्चों को बंधक बनाकर की 10 लाख की लूट

कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली डॉ. यासमीन ने बताया कि 10 मार्च को उसके पति ने उसे काउंटिंग में जाने से रोक दिया. इसके बाद उसे मेरठ रोड पर एक बैंक्वट हॉल के सामने गली के एक मकान में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया. उसे 25 घंटे तक मकान में बंधक बनाकर रखा गया. आरोप है कि महात्मा कॉलोनी निवासी एक कांग्रेस नेता 10 मार्च को उसके पास आया और उससे कहा कि उसे उसके पति अरशद ने भेजा है. आरोप है कि उक्त नेता, अरशद के एक अन्य रिश्तेदार ने उसके साथ ज्यादती की. पति के रिश्तेदार पर डॉ. यासमीन ने लड़की बेचने का कार्य में लिप्त होने का आरोप भी लगाया है. यासमीन ने बताया कि जब वह इस बात को अपने पति को बताई तो उसने भी उसका साथ नहीं दिया.


डॉ. यासमीन राणा का आरोप है कि उसके पति ने उसकी पिटाई की. इसके बाद अरशद ने कहा कि वह चुनाव हार गई है, इसलिए उसको वह एक रिश्तेदार के हाथ बेचकर पैसा कमाएगा. कांग्रेस प्रत्याशी ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे झूठ बोलकर शादी की थी. उसके पति ने उसे बताया था कि वह पहले से शादीशुदा नहीं है. उसने अपने हॉस्पिटल के स्टॉफ जावेद को फोन कर बुलाया तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. उसके बाद उसको भी भगा दिया गया. सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र रावत ने बताया कि महिला ने चरथावल से चुनाव लड़ा है, उसकी शिकायत प्राप्त हो चुकी है. मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगर: ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का सिंबल बनी कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने ही पति पर गंभीर लगाए हैं. मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. यासमीन ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने ही 25 घंटे तक एक मकान में बंधक बनाए रखा. थाना सिविल लाईन पुलिस ने बड़ी मुश्किल से घर का ताला तोड़कर उसको मुक्त कराया. डॉ. यासमीन ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनका पति अरशद राणा चुनाव हारने पर उसे बेचने की बात कह रहा है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.

डॉ. यासमीन का पति चुनाव से पहले टिकट के लिए बसपा नेता पर 63 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाकर सुर्खियों में आ चुका है. उसके बाद वह अपनी पत्नी की शिकायत के बाद अब खुद आरोपों के घेरे में फंस गया है. उस पर पत्नी ने भी 10 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि वह इसकी शिकायत कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी से करेगी.

इसे भी पढ़ेंः बदमाशों ने सैन्य कर्मचारी की महिला और बच्चों को बंधक बनाकर की 10 लाख की लूट

कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली डॉ. यासमीन ने बताया कि 10 मार्च को उसके पति ने उसे काउंटिंग में जाने से रोक दिया. इसके बाद उसे मेरठ रोड पर एक बैंक्वट हॉल के सामने गली के एक मकान में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया. उसे 25 घंटे तक मकान में बंधक बनाकर रखा गया. आरोप है कि महात्मा कॉलोनी निवासी एक कांग्रेस नेता 10 मार्च को उसके पास आया और उससे कहा कि उसे उसके पति अरशद ने भेजा है. आरोप है कि उक्त नेता, अरशद के एक अन्य रिश्तेदार ने उसके साथ ज्यादती की. पति के रिश्तेदार पर डॉ. यासमीन ने लड़की बेचने का कार्य में लिप्त होने का आरोप भी लगाया है. यासमीन ने बताया कि जब वह इस बात को अपने पति को बताई तो उसने भी उसका साथ नहीं दिया.


डॉ. यासमीन राणा का आरोप है कि उसके पति ने उसकी पिटाई की. इसके बाद अरशद ने कहा कि वह चुनाव हार गई है, इसलिए उसको वह एक रिश्तेदार के हाथ बेचकर पैसा कमाएगा. कांग्रेस प्रत्याशी ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे झूठ बोलकर शादी की थी. उसके पति ने उसे बताया था कि वह पहले से शादीशुदा नहीं है. उसने अपने हॉस्पिटल के स्टॉफ जावेद को फोन कर बुलाया तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. उसके बाद उसको भी भगा दिया गया. सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र रावत ने बताया कि महिला ने चरथावल से चुनाव लड़ा है, उसकी शिकायत प्राप्त हो चुकी है. मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 13, 2022, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.