मेरठ: जिले में पुलिस लगातार नशे के कारोबार की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कस रही है. पुलिस ने दो महिलाओं को सोमवार को गिरफ्तार किया. दोनों सास बहू मिलकर होटल में और कॉलेज के छात्रों को मादक पदार्थ की तस्करी करती थीं.
यह मामला थाना परतापुर क्षेत्र के शताब्दी नगर का है. हवाई पट्टी कॉलोनी में नशे की प्रतिबंधित दवाई और गांजा, चरस के साथ पुलिस ने दो महिलाओं (woman arrested for smuggling narcotics in Meerut) को उन्हीं के घर से गिरफ्तार किया है. बता दें कि दोनों महिलाओं की शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस से की थी. तभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया. इनके कब्जे से पुलिस ने करीब 300 पुड़िया गांजा और नशे की प्रतिबंधित 400 टेबलेट बरामद की हैं.
पढ़ें- भाभी के साथ रेप के अभियुक्त की जमानत अर्जी खारिज, सास-ससुर पर लगा दहेज प्रताड़ना का आरोप
दोनों आरोपी महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि वह मादक पदार्थ होटल और छात्रों को सप्लाई करती थी. दिल्ली रोड पर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्रों और आसपास के युवाओं को नशे की (Two woman smuggling narcotics in Meerut) गोलियां बेचती थीं. दोनों महिलाओं में से एक का पति दिल्ली और दूसरे स्थानों से प्रतिबंधित दवाई लाता था. उसके बाद मादक पदार्थ मुरादाबाद और बरेली ले जाया जाता था. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य लोगों की तलाश में जुट गई.
पढ़ें- कासगंज में जंगली पौधे की फलियां खाने से दो बहनों की मौत