मेरठ: जिले के एचीरखुर्द गांव में सोमवार की सुबह मातम की खबर लेकर आयी. यहां करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं करंट लगने से दो पशु भी अपनी जान गंवा बैठे.
मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ऐचीखुर्द में सोमवार सुबह एक परिवार में कोहराम मच गया. घर के मुख्य गेट में बिजली का करंट उतर आया. करंट की चपेट में आने से पिता और दो बेटों की मौत हो गई. इस दौरान दो पशुओं को भी करंट लगा और उनकी भी मौके पर ही मौत हो गयी. जैसे ही गांव में इस दर्दनाक हादसे की बात फैली, घर पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया.
ग्राम ऐचीखुर्द निवासी पूरण गिरी सोमवार सुबह घर का मुख्य गेट खोलने गए थे. इस गेट पर लगे तार में गड़बड़ी के कारण, उसमें कंरट आ गया. गेट पर हाथ लगाते ही पूरण करंट की चपेट में आ गए. उन्हें बचाने के लिए पहले उनका 21 साल का बेटा निखिल पहुंचा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया. इसके बाद उनके 18 साल का बेटे आशुतोष ने उनको बचाने की कोशिश की. वो भी नाकामयाब रहा.
ये भी पढ़ें- दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं नेहा धूपिया, सोशल मीडिया पर सितारों के बधाई देने की लगी होड़
देखते ही देखते कुछ पलों में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गयीं. एक के बाद एक तीनों की मौके पर ही मौत होने के कारण परिवार के लोगों को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. इसके अलावा मुख्य गेट के पास बंधे दो पशुओं की भी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई.