मेरठ: केंद्र सरकार के द्वारा घरेलू गैस के दाम बढ़ाए जाने के बाद आम आदमी की रसोई पर खासा फर्क पड़ता दिखाई दे रहा है. वहीं विपक्षी पार्टियों ने भी सरकार को इस मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में इकट्ठा होकर मेरठ के कमिश्नर कार्यालय पर बढ़ी रसोई गैस की कीमतों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.
इस दौरान समाजवादी कार्यकर्ता गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे. प्रदर्शन कर रहे समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को सरकार की तानाशाही बताया. प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार से बढ़ाई गई रसोई गैस की कीमतों को वापस लेने की मांग की.