मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सड़कों पर कुछ ही दिन बाद कावड़ियों का सैलाब उमड़ जाएगा. ऐसे में कांवड़ मार्ग पर मस्जिदों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. मस्जिदों के आसपास नमाज के दौरान फोर्स तैनात कर दी गई है. शुक्रवार को एक तरफ कांवड़िए गुजरे तो दूसरी तरफ रास्ते में पड़ने वाली मस्जिदों में नमाज अदा की गई. इस दौरान पुलिस प्रशासन मस्जिदों की विशेष निगरानी करती रही.
दरअसल जनपद के हापुड़ अड्डे के पास इमलियान मस्जिद में नमाज अदा की गई. मस्जिदों में नमाज पढ़ने वाले लोग अल्लाह से अमन-चैन की दुआएं मांगी. वहीं, मस्जिद के बाहर इन्हीं सड़कों पर कुछ ही दिनों बाद कावड़ियों का जनसैलाब उमड़ना शुरू हो जाएगा. कांवड़ मेला शुरू (kanwar fair begins) हो चुका है. ऐसे में मेरठ पुलिस अलर्ट मोड पर है. सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. एक-दो कांवड़िए आना भी शुरू हो गए हैं.
यह भी पढ़ें:यूपी भाजपा में अब सुनील बंसल युग समाप्ति की ओर, रोकी गई एमएलसी दावेदारों की सूची
पुलिस अधिकारियों की मानें तो नमाज के दौरान कावड़ियों को पुलिस खुद एस्कॉर्ट करके दूसरी तरफ छोड़ेगी. वहीं, कावड़ मार्ग पर बनी मस्जिदों के आसपास नमाज के दौरान डीजे की आवाज पर भी लगाम लगाई जाएगी. रास्तों को भी पूरी तरह से बैरिकेड कर दिया गया है ताकि किसी भी स्थिति में सांप्रदायिक तनाव न हो. कावड़िए भी अपने मार्ग पर बम-बम भोले का जयकारा लगाते चलें और नमाज भी सकुशल संपन्न होती रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप