मथुराः गोवर्धन थाना क्षेत्र के अन्यौर गांव में बुधवार को एक विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई (wife died in law house in mathura). महिला के परिजनों के अनुसार कुछ दिन पूर्व महिला अपने मायके आयी थी, जहां वो अपने मायके वालों के साथ गंगा स्नान के लिए गई थी. इस दौरान महिला ने कुछ फोटो भी खिंचवाई थी. महिला जब वापस अपनी ससुराल आई तो गंगा स्नान के दौरान खींची गई फोटो को देखकर उसका पति नाराज हो गया. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद भी हुआ. इसके बाद बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई.
गोवर्धन थाना क्षेत्र के अन्यौर गांव के रहने वाले सुनील की शादी वर्ष 2007 में छाता के अकबरपुर की रहने वाली संगीता के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही सुनील संगीता के चरित्र पर शक करने लगा. इसके चलते आए दिन संगीता और सुनील के बीच झगड़ा होने लगा. बीते दिनों संगीता अपने मायके गई हुई थी. यहां वह अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान के लिए गई और स्नान के दौरान कुछ फोटो खिंचवाई.
ये भी पढ़ें- प्रेमी से मिलने पहुंची दो बच्चों की मां, पत्नी ने की धुनाई
मंगलवार को संगीता का भाई गुरूपाल उसको उसकी ससुराल छोड़ने पहुंचा. गंगा स्नान के दौरान खींची गईं फोटो को देखकर संगीता का पति सुनील आग बबूला हो गया. संगीता के परिवार का आरोप है कि सुनील ने अपनी पत्नी संगीता और साले गुरूपाल के साथ जमकर मारपीट की और जब गुरूपाल संगीता को वापस अपने साथ घर ले जाने लगा तो सुनील ने जबरन संगीता को रोक लिया. इसके बाद गुरुपाल अपने घर लौट गया. इस बीच अगले ही दिन यानी बुधवार को फांसी लगने से संगीता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. संगीता के परिजनों ने सुनील पर संगीता की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ और फब्तियों से परेशान 150 से ज्यादा शिक्षिकाओं ने मांगा तबादला, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप