मथुरा: देश सेवा के लिए तैयार हो रहे 496 कैडेट्स सीख रहे दुश्मन से लोहा लेना. वेटरनरी विश्वविद्यालय में 11वीं उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी का 10 दिवसीय कैंप आयोजित किया जा रहा है. इस कैंप में ब्रिगेडियर संजय खन्ना ने क्रेडिट स्कोर एनसीसी की तकनीकी जानकारियों से अवगत कराया.
एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर अलीगढ़ द्वारा 11वीं उत्तर प्रदेश वाहिनी राष्ट्रीय छात्र सेना दल का 10 दिवसीय कैंप वेटरनरी विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया. इस कैंप में विभिन्न जनपदों से आए 496 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया प्रशिक्षण के बाद एनसीसी कैडेट्स को आवश्यक रूप से यह कैंप अटेंड करना होता है. 6 मार्च से 15 मार्च तक चलने वाले इस कैंप में एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर अलीगढ़ के कमांडर ब्रिगेडियर संजय खन्ना भी पहुंचे जिन्हें एनसीसी कैडेट्स ने परंपरागत रूप से सलामी दी.
कमांडर ब्रिगेडियर संजय खन्ना ने कैडेट्स का मुआयना किया और उनसे उनके प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी हासिल की. इस दौरान उन्होंने कैडेट्स को एनसीसी के नियम कायदों के बारे में बताते हुए शिविर की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला. दिल्ली में हुई गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने वाले कैडेट्स को भी शिविर में सम्मानित किया गया.
ब्रिगेडियर संजय खन्ना ने कहा कि यहां के छात्रों में अपने आप को किसी के समक्ष बेहतर रूप से प्रस्तुत करने का संकट है. सभी छात्रों को अपने लिए एक गोल निर्धारित करना चाहिए और उसके लिए कार्य करना चाहिए. आपमें जो कला है उसको विकसित करें. साथ ही उन्होंने कहा कि देश सेवा के साथ करिअर बनाने के बेहतर विकल्प आपके समक्ष हैं.