ETV Bharat / city

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव परिणाम: 67 सीटों पर भाजपा ने लहराया परचम, 5 सपा के खाते में

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव 2021
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव 2021
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 11:47 AM IST

Updated : Jul 4, 2021, 3:37 PM IST

20:13 July 03

योगी के मंत्री और भाजपा प्रत्याशी के पति के बीच जमकर हुई तू-तू मै-मै, देखें वीडियो

देखें वीडियो.

प्रतापगढ़: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में राजा भैया की जनसत्ता पार्टी की प्रत्याशी माधुरी पटेल 40 मत पाकर विजयी घोषित हुईं. सपा प्रत्याशी को 06 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी क्षमा सिंह को 3 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी क्षमा सिंह के पति पप्पन सिंह ने जिला प्रशासन पर धांधली कराने का आरोप लगाया. अफीम कोठी में सुबह से भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के पति पप्पन सिंह समेत सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक धीरज ओझा, विधायक राजकुमार पाल और अपना दल (एस) के तमाम कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे. 

वहीं जब इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री मोती सिंह को हुई तो वह धरनास्थल पर गए और भाजपा प्रत्याशी के पति समेत कार्यकर्ताओं को धरना समाप्त करने को कहा, लेकिन जब भाजपा प्रत्याशी के पति ने धरने से उठने से मना कर दिया तो कैबिनेट मंत्री मोती सिंह को गुस्सा आ गया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पति को जमकर फटकारा. मंत्री की फटकार से आग बबूला हुए पप्पन सिंह भी मोती सिंह से तू-तू मै-मै करने लगे. इस दौरान मंत्री मोती सिंह और पप्पन सिंह में तीखी नोकझोंक हुई.

19:44 July 03

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा को 67, सपा को 5, रालोद को 1 और दो अन्य के खाते में सीटें गई हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत से सत्ताधारी खेमे में जश्न का माहौल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य केंद्रीय नेताओं ने यूपी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मिली बड़ी जीत पर खुशी व्यक्त की है. वहीं राज्य में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा की इस जीत को सत्ता के दबाव की जीत करार दिया है.

  • उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी की लोक कल्याणकारी नीतियों का प्रतिफल है।

    यह उत्तर प्रदेश में स्थापित सुशासन के प्रति जन विश्वास का प्रकटीकरण है।

    सभी प्रदेशवासियों का धन्यवाद एवं विजय की हार्दिक बधाई!

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा को इन जिलों में मिली जीत 

1- बिजनौर- बीजेपी प्रत्याशी साकेंद्र चौधरी ने सपा गठबंधन प्रत्याशी चरनजीत कौर को 5 वोट से हराया. बीजेपी को मिले 30 वोट मिले, जबकि सपा गठबंधन प्रत्याशी को 25 वोट मिले. 56 जिला पंचायत सदस्यों में से 55 सदस्यों ने वोट किया था.

2- फर्रुखाबाद- जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव सकुशल संपन्न हुआ. बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका यादव ने जीत दर्ज की. सपा प्रत्याशी सुबोध यादव को 6 वोटों से मोनिका यादव ने पराजित किया. डीएम ने मोनिका यादव की जीत की घोषणा की. एक दशक बाद यहां भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया.

3- रायबरेली- भाजपा समर्थित प्रत्याशी रंजना चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की. उन्होंने विपक्षी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी आरती को हराया. रंजना चौधरी को 30 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी आरती को 22 वोट मिले.

4- कुशीनगर- जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है. सपा उम्मीदवार रीता देवी को करारी हार देते हुए भाजपा की सावित्री देवी ने बाजी मारी. कुल 61 वोटो में भाजपा की सावित्री देवी को 46 वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी की रीता देवी को 15 वोट पाकर संतोष करना पड़ा.

5- मथुरा- जिले में भाजपा के किशन चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की. भाजपा प्रत्याशी किशन सिंह चौधरी को 22 मत मिले तो वहीं रालोद के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सिकरवार को 11 मत मिले. 22 मतों के साथ भाजपा प्रत्याशी किशन सिंह चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा किया.

6- कन्नौज- जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की प्रिया शाक्य को 15 मत मिले, जबकि सपा के श्याम सिंह यादव को 13 मत मिले. दो वोटों से प्रिया शाक्य ने जीत हासिल की.

7- उन्नाव- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी शकुन सिंह ने 9 मतों से एकतरफा जीत दर्ज कर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है. वहीं बीजेपी से बगावत कर चुनावी मैदान में उतरे अरुण सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा. अरुण सिंह ने हार का ठीकरा जिला प्रशासन पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि उन्नाव प्रशासन ने उन्हें हराने का काम किया. सभी 51 जिला पंचायत सदस्यों ने मतदान किया. शकुन सिंह ने 28 मत पाकर अरुण सिंह को 9 मतों से हराकर जीत दर्ज की. अरुण सिंह को 19 मत ही मिले, जबकि मालती रावत को केवल एक वोट मिला, जो उनका खुद का है. वहीं 3 मत अवैध घोषित किए गए. 

8- हाथरस- जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सीमा उपाध्याय निर्वाचित हुई हैं. सीमा उपाध्याय कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी हैं. उन्होंने सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी शशि चौधरी को 2 वोटों से हराया है. कुल 24 सदस्यों में से 13 सदस्यों ने सीमा उपाध्याय के पक्ष में मत डाले, जबकि शशि चौधरी के पक्ष 11 सदस्यों ने वोटिंग की. सीमा उपाध्याय पहले भी दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष और एक बार सांसद रह चुकी हैं.

9- बदायूं- भाजपा की वर्षा यादव 5 वोटों से जीतीं. बीजेपी को 28 वोट मिले, जबकि 23 वोट सपा प्रत्याशी सुनीता शाक्य को मिले. वर्षा यादव पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव की पत्नी हैं. 

10- औरैया- जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा ने कब्जा किया. भाजपा प्रत्याशी कमल दोहरे विजयी हुए. कमल दोहरे को 13 वोट मिले, जबकि सपा के रवि त्यागी को 9 वोट मिले.

11- सीतापुर- भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार श्रद्धा सागर ने 34 मतों से जीत दर्ज की. श्रद्धा सागर ने 56 वोट हासिल किये, जबकि सपा प्रत्याशी अनीता राजवंशी को 22 वोट मिले.

12- बरेली- जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा ने कब्जा जमाया. भाजपा उम्मीदवार रश्मि पटेल ने सपा की विनीता गंगवार को 21 वोटों से हराया. 

13- चंदौली- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीनानाथ शर्मा 25 मतों से चुनाव जीतने में कामयाब रहे, जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज नारायण यादव को मात्र 5 वोट ही मिले. जिलाधिकारी संजीव सिंह ने दीनानाथ शर्मा को जीत के बाद प्रमाण पत्र दिया. दीनानाथ शर्मा ने केंद्रीय मंत्री महेंद्र पाण्डेय समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया. साथ ही जीत का श्रेय पूर्व अध्यक्ष छत्रबली सिंह और सरिता सिंह को दिया. 

14- महराजगंज- जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन्न हुआ. भाजपा प्रत्याशी रविकांत पटेल महराजगंज के जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए. सपा प्रत्याशी दुर्गा यादव को 38 वोटों से हरा कर रविकांत पटेल विजयी घोषित हुए. जिले के 47 जिला पंचायत सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया. भाजपा प्रत्याशी रवि कांत पटेल को 38 वोट मिले और सपा प्रत्याशी दुर्गा यादव को महज 9 वोट मिले.

15- अयोध्या- अयोध्या जिला पंचायत सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया. भाजपा की प्रत्याशी रोली सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं. भाजपा की रोली सिंह को 30 वोट मिले, जबकि सपा को केवल 10 वोट मिले. सपा के सदस्यों पर क्रॉस वोटिंग करने का आरोप लगा है. 

16- कासगंज- जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में निर्दलीय प्रत्याशी रत्नेश कश्यप विजयी घोषित हुए. बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी रत्नेश कश्यप को 14 वोट मिले, जबकि सपा के समर्थ यादव को 9 वोट मिले.  

17- फिरोजाबाद- जिले में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी और सिरसागंज के विधायक हरिओम यादव के दांव से जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सपा चारों खाने चित हो गई. चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हर्षिता सिंह की जीत हुई. 33 वोटों में से 18 वोट बीजेपी प्रत्याशी हर्षिता सिंह को और 12 वोट सपा प्रत्याशी रुचि यादव को मिले, वहीं तीन वोट निरस्त हुए.

18- शामली- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया. पार्टी की प्रत्याशी मधु गुर्जर 10 वोट के साथ चुनाव जीतीं. 19 वार्डों की जिला पंचायत में सपा-रालोद गठबंधन को 9 वोट मिले. दोनों प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर रही. 

19- कौशांबी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में भाजपा प्रत्याशी ने बाजी मारी. भाजपा प्रत्याशी कल्पना सोनकर दो मतों से विजयी घोषित हुईं. कल्पना सोनकर को 13 और सपा की विजमा दिवाकर को 11 मत मिले. कुल 26 सदस्यों में से केवल 25 सदस्यों ने मतदान किया, जिसमें से एक मत अवैध मिला. सपा प्रत्याशी विजमा दिवाकर ने जिला प्रशासन पर वोटों की गिनती में धांधली कराने का आरोप लगाया. वहीं भाजपा प्रत्याशी की जीत की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में जमकर जश्न मनाया. 

20- देवरिया- जिले में गहमागहमी के बीच शनिवार को हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गिरीश तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए. 56 मतों में से उन्हें कुल 42 मत मिले, जबकि सपा की प्रत्याशी शैलजा यादव को केवल 11 मत मिले. 3 मत अवैध घोषित किए गए. गिरीश तिवारी भारतीय जनता पार्टी के पहले जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.

21- लखनऊ- जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर बीजेपी की आरती रावत का कब्जा हो गया है. आरती रावत ने 14 वोट हासिल की जीत दर्ज की. उनकी प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की विजयलक्ष्मी को 11 वोट मिले. लखनऊ जिला पंचायत अध्यक्ष पद की वोटिंग के लिए 25 सदस्यों को वोट डालना था.

22- प्रयागराज- जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने सपा प्रत्याशी को करारी शिकस्त दी. भाजपा प्रत्याशी डॉ. वीके सिंह को 84 में से 51 वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी मालती यादव को 33 वोट ही मिले. हार के बाद सपा प्रत्याशी ने भाजपा पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. बता दें कि मतदान के बाद वोटों की गिनती शुरू होने से पहले ही सपाइयों ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद सपाइयों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई सपा नेता घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

23- कानपुर- जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी की स्वप्निल वरुण ने जीत दर्ज की. पंचायत समिति के 32 सदस्यों ने कलेक्ट्रेट में मतदान किया. 32 में से 25 मत भाजपा प्रत्याशी स्वप्निल वरुण को मिले तो वहीं 5 सपा प्रत्याशी राजू दिवाकर को मिले. मतदान में दो अवैध वोट भी सामने आए. मतगणना के बाद पता चला कि सपा को अपने ही सदस्यों का वोट नहीं मिला. 11 में से 6 सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग की और भाजपा के साथ खड़े हो गए. बता दें कि स्वप्निल वरुण कैबिनेट मंत्री रहीं स्वर्गीय कमलरानी वरुण की बेटी हैं.

24- कानपुर देहात- जनपद कानपुर देहात में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 32 सदस्यों में से 31 सदस्यों ने मतदान किया. जजमुइया से जिला पंचायत सदस्य मतदान प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहे. वोटों की गिनती के दौरान 26 वोटों से भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी नीरज रानी विजय हुईं. उनके प्रतिद्वंदी सपा उम्मीदवार राम सिंह यादव को महज 5 वोट मिले, जबकि जिले में 13 सपा सदस्यों ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी के सिर्फ चार जिला पंचायत सदस्य थे. अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने अपनी बहू नीरज रानी को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा था.

25- फतेहपुर- जिले में संपन्न हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से चुनाव जीत लिया है. यहां भाजपा के प्रत्याशी अभय प्रताप सिंह 'पप्पू' ने एकतरफा चुनाव में 41 मत पाकर जीत दर्ज की, जबकि सपा प्रत्याशी संगीता राज पासी केवल 5 मत ही प्राप्त कर सकीं. यहां समाजवादी पार्टी के 12 सदस्यों ने अपनी ही पार्टी प्रत्याशी को ही मदतान नहीं किया.

26- हापुड़- बसपा छोड़ भाजपा का दामन थामने वालीं रेखा हूण ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बाजी मार ली. बता दें कि बसपा के बैनर से जीत हासिल करने वालीं रेखा हूण ने बसपा छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था, जिसके बाद भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाकर रेखा हूण को चुनावी मैदान में उतार दिया. उनको अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के लिए 19 में से 10 सदस्यों का समर्थन हासिल करना था, लेकिन रेखा हूण ने 13 वोट पाकर जीत हासिल की. 

27- बाराबंकी- जिले में जिला पंचायत चुनाव के इतिहास में पहली बार भाजपा का कमल खिला है. यहां भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत ने सपा प्रत्याशी नेहा आनंद को भारी अंतर से पराजित कर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हथिया ली. राजरानी रावत को 48 वोट मिले तो नेहा आनंद को मात्र 08 वोटों से ही संतोष करना पड़ा, जबकि एक वोट अवैध घोषित किया गया.

कब-कब कौन रहा जिला पंचायत अध्यक्ष
वर्ष 1952 से वर्ष 1975 तक- महंत जगन्नाथ दास
वर्ष 75 से 89 तक- प्रशासक (जिलाधिकारी)
वर्ष 89 से 95 तक- देव नरायन सिंह (जनता दल)
वर्ष 95 से 2000 तक- रामगोपाल रावत (सपा) 
वर्ष 2000 से 2006 तक- कुसुम सिंह (सपा)
वर्ष 2006 से 2016 तक शीला सिंह (बसपा) 
वर्ष 2016 से अब तक अशोक सिंह (सपा) 
वर्ष 2021 से ....राजरानी रावत (भाजपा)

19:35 July 03

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई.

  • त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए विजयी सभी प्रत्याशियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई।

    आप सबकी यह जीत भारत की पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।

    आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

28- जालौन- जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम अनुरागी को 18 और संयुक्त प्रत्याशी उर्मिला सोनकर को 6 मत मिले. मतदान में 18 मत पाकर भाजपा प्रत्याशी घनश्याम अनुरागी विजयी घोषित किए गए. 25 सदस्यीय जिला पंचायत में 25 में से 24 मत पड़े. एक सदस्य बीमार होने के कारण अनुपस्थिति रहीं.

29- रामपुर- जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदारी में भाजपा के प्रत्याशी ने अपना परचम लहराया. भाजपा और समाजवादी पार्टी में कांटे का मुकाबला था. दोनों ही पार्टियां जीत का दावा कर रही थीं. भाजपा प्रत्याशी ख्याली राम लोधी को 19 वोट प्राप्त हुए तो वहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसरीन जहां को 13 वोट मिले. एक वोट भाजपा का कैंसिल हुआ और दो सदस्यों ने चुनाव का बहिष्कार किया. उन्होंने मतदान ही नहीं किया. 

30- सुलतानपुर- जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव तीन उम्मीदवारों के बीच था, जिसमें भाजपा से उषा सिंह, निर्दल उम्मीदवार के रूप में अर्चना सिंह और समाजवादी पार्टी से जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव की भाभी केशा यादव चुनावी मैदान में थीं. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की तरफ से उषा सिंह को विजयी घोषित किया गया. उषा सिंह को 25 मत, निकटतम प्रतिद्वंदी अर्चना सिंह को 17 मत और सपा प्रत्याशी को 1 मत प्राप्त हुआ, जबकि दो मत अयोग्य घोषित कर दिया गया.

31- महराजगंज- जिले में एक बार फिर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा. शनिवार को हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रवि कांत पटेल को 47 में 38 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव को महज 9 वोट मिला. जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को जीत का प्रमाण पत्र दिया. 

32- लखीमपुर खीरी- जिले में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा कर लिया है. जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओमप्रकाश भार्गव ने 7 वोटों से जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी को 38 वोट मिले हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी को 31 वोट मिले. 3 वोट अवैध घोषित हो गए. भाजपा खेमे में जीत को लेकर जहां खुशी की लहर है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने सत्ता के दम पर सदस्यों को धमकाने का आरोप लगाया गया है. 

33- हरदोई- जिले में आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा और सपा की सीधी टक्कर में भाजपा प्रत्याशी प्रेमा वती की भारी बहुमत से जीत हुई. कुल 71 वोटों में से सपा प्रत्याशी मुन्नी देवी को 6 वोट मिले तो वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रेमा वती को 65 वोट मिले. सत्ता पक्ष से जिले के भाजपा सांसद और विधायक सहित जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष व मुख्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

34- गाजीपुर- जिले में भाजपा की उम्मीदवार सपना सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की. उन्होंने सपा उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की. भाजपा प्रत्याशी सपना सिंह को 47 वोट मिले तो वहीं सपा प्रत्याशी कुसुम लता को 20 वोट मिले. जिलाधिकारी ने चुनाव परिणाम की घोषणा की. जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर भारतीय जनता पार्टी को पहली बार सफलता मिली है. भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित विशेष स्वागत एवं सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि इस विजय का श्रेय मेरे क्षेत्र की जनता को जाता है, जिन्होंने अपने अमूल्य मत से हमे इस स्थान पर बैठने योग्य बनाया और मेरी प्राथमिकता में जनपद के विकास पर विशेष ध्यान होगा.

35- हमीरपुर- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जयंती राजपूत ने जीत दर्ज की. 17 वोटों में से 11 वोट भाजपा प्रत्याशी जयंती राजपूत को मिला. निषाद पार्टी के प्रत्याशी दुष्यन्त सिंह राजपूत को 6 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. जयंती राजपूत दोबारा हमीरपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष बनी हैं.

36- बस्ती- जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हो गया है. बीजेपी प्रत्याशी संजय चौधरी चुनाव जीत गए हैं. डीएम सौम्य अग्रवाल ने संजय चौधरी को जीत का प्रमाण पत्र दिया. बता दें कि जिले में कुल 43 सीट जिला पंचायत सदस्य की थीं. सभी जिला पंचायत सदस्यों ने मतदान किया था. बीजेपी प्रत्याशी संजय चौधरी को 39 वोट मिले. सपा प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी को 4 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी संजय चौधरी ने अपनी जीत का श्रेय पार्टी और पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया.

19:32 July 03

प्रतापगढ़ में राजा भैया की जनसत्ता को मिली जीत

मीडिया से बातचीत करते राजा भैया.

प्रतापगढ़: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जनसत्ता पार्टी की प्रत्याशी माधुरी पटेल 40 मत पाकर विजयी घोषित हुईं. सपा प्रत्याशी को 06 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी क्षमा सिंह को 3 वोट मिले. दो वोट अवैध घोषित किये गए. प्रतापगढ़ जिले में जिला पंचायत सदस्य की कुल 57 सीटें थीं, जिनमें से 51 सदस्यों ने मतदान किया. भाजपा प्रत्याशी क्षमा सिंह समेत कुल 6 सदस्यों ने मतदान का बहिष्कार किया. जनसत्ता प्रत्याशी की जीत के बाद आक्रोशित सत्ता पक्ष के सांसद, विधायक और कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. सभी को प्रशासन द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आक्रोशित नेता अपनी बात को लेकर जिद पर अड़े रहे. नेताओं का कहना था कि जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा, वे धरने से नहीं उठेंगे. 

16:45 July 03

तीन पर सपा और एक सीट पर अपना दल का प्रत्याशी जीता.

सपा को इन जिलों में मिली जीत

1- बलिया- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आनंद चौधरी ने अपनी प्रतिद्वंदी सुप्रिया को 9 मतों से हरा दिया. 57 मतों में से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुप्रिया को 24 मत एवं समाजवादी पार्टी के आनंद चौधरी को 33 मत मिले. बता दें कि आनंद चौधरी सपा नेता अंबिका चौधरी के पुत्र हैं.

2- संत कबीर नगर- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा से बलराम यादव और भाजपा से कृष्णा चौरसिया चुनावी मैदान में थे. भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई. वोटिंग के दौरान भाजपा प्रत्याशी कृष्णा चौरसिया को 12 और सपा प्रत्याशी बलराम यादव को 18 मत मिले. सपा प्रत्याशी बलराम यादव 6 मतों से विजयी घोषित हुए. सपा प्रत्याशी की जीत के बाद सपाइयों में खुशी की लहर देखने को मिली.

3- एटा- जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी रेखा यादव पत्नी जुगेंद्र सिंह यादव ने एकतरफा जीत दर्ज की. रेखा यादव को 24 मत मिले, जबकि 4 मत भाजपा की प्रत्याशी विनीता यादव को मिले. वहीं 2 मत निरस्त किये गए.

एक सीट अपना दल को

1- सोनभद्र- अपना दल प्रत्याशी राधिका पटेल जिला पंचायत सदस्य बनीं. अपना दल प्रत्याशी राधिका पटेल को 19 सदस्यों का मत मिला, जबकि सपा प्रत्याशी जयप्रकाश पांडे को 12 मत मिले. डीएम ने राधिका पटेल को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा.

15:36 July 03

गाजीपुर में समाजवादी पार्टी में फूट, प्रयागराज में सपा का प्रदर्शन

गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी सपना सिंह की जीत के बाद प्रमाण पत्र सौंपते जिलाधिकारी.

गाजीपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में समाजवादी पार्टी के बीच फूट देखने को मिली. करीब 20 पंचायत सदस्यों ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि समाजवादी पार्टी चुनाव हारती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व की होगी, क्योंकि चुनाव हार के बाद पंचायत सदस्यों पर हार का ठीकरा फोड़ा जाता है, जो बिल्कुल ठीक नहीं है. वहीं प्रयागराज जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया. इसको लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पहले तो सरकार विरोधी नारे लगाए फिर बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. साथ ही चुनाव बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए.

15:16 July 03

डिप्टी सीएम के गृह जनपद में मतदान को लेकर सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प

हंगामा करते सपा कार्यकर्ता.
हंगामा करते सपा कार्यकर्ता.

कौशांबी: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी से कल्पना सोनकर और समाजवादी पार्टी से विजमा दिवाकर मैदान में हैं. सुबह 11:00 बजे से ही शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा था. अचानक कलेक्ट्रेट परिसर से सपा कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि अंदर वार्ड नंबर 19 से सपा सदस्य कमला देवी को मतदान नहीं करने दिया जा रहा है, जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर पहुंच गए. भारी संख्या में कलेक्ट्रेट के मेन गेट में सपा कार्यकर्ताओं को देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने से रोकने पर सपा कार्यकर्ता पुलिस के साथ भिड़ गए. सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने वार्ड नंबर 19 से सपा की सदस्य को जबरन बैठा रखा है और मतदान नहीं करने दे रहा है. बता दें कि कौशांबी जिला पंचायत में कुल 26 सदस्य हैं और अब तक 25 सदस्यों का मतदान हो चुका है.

15:04 July 03

मथुरा में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए रालोद कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा

रालोद कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा.

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी और रालोद के प्रत्याशी आमने-सामने हैं. भारतीय जनता पार्टी से किशन सिंह चौधरी और राष्ट्रीय लोक दल से राजेंद्र सिकरवार की आमने-सामने सीधी टक्कर है. दोनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं दोनों के समर्थक भी भारी संख्या में जुटे हुए हैं. इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा काटा गया, जिन्हें पुलिस-प्रशासन द्वारा समझा-बुझाकर शांत कराया गया.

रालोद के कार्यकर्ताओं में इसलिए आक्रोश व्याप्त हो रहा है, क्योंकि प्रशासन कार्यकर्ताओं और नेताओं को 100 मीटर की दूरी पर भी खड़ा नहीं होने दे रहा है. हम लोगों के सामने भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं की गाड़ियां सीधे अंदर जा रही हैं. हम लोगों को इसलिए कष्ट हो रहा है, क्योंकि भाजपा के लोगों को अंदर कुर्सी डालकर बैठाया जा रहा है और हमें प्रशासन द्वारा भगाया जा रहा है. दो वोट ऐसे डाले गए हैं, जो खुद कैंडिडेट नहीं थे, पता नहीं इन लोगों ने क्या-क्या घोटाले किए होंगे.
-यतेंद्र सिकरवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख 

14:23 July 03

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का बयान, मथुरा में होगा भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष

मथुरा: भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जिला पंचायत सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि मथुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा का होगा .भाजपा के समर्थन में 33 में से करीब 25 वोट पड़ेंगे और पूरे प्रदेश में भी 70 से 72 जिला पंचायत सदस्य भाजपा के होंगे. हमने प्रदेश से गुंडागर्दी अपराध खत्म किया है इसी के चलते विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं

14:20 July 03

प्रतापगढ़ में धरने पर बैठे बीजेपी नेता, डीएम और एडीजी के खिलाफ नारेबाजी

PRATAPGARH NEWS
धरने पर बैठे बीजेपी नेता

प्रतापगढ़: जिले की जेठवारा थाना अंतर्गत बढ़नी मोड़ पर भाजपा प्रत्याशी क्षमा सिंह के पति पप्पन सिंह धरने पर बैठ गए. पप्पन सिंह का आरोप है कि लोकतांत्रिक पार्टी के नेताओं की लगभग 70 गाड़ियों और कार्यकर्ताओं को बगैर चेक किये ही जेठवारा एसओ ने भेज दिया है. उन्हें मनाने के लिए तहसीलदार लालगंज श्रद्धा पांडे पहुंची हुई हैं.  

आरोप है कि डीएम ने मेरे सदस्यों को बंद करा दिया है. उनके समर्थक गेट को बंद करके नारेबाजी कर रहे हैं. उनके बीच सांसद संगम लाल गुप्ता और सदर विधायक राजकुमार पाल और रानीगंज विधायक धीरज ओझा समेत मतदान स्थल पर धरने पर बैठ गए हैं. उनका आरोप है कि डीएम जबरन जनसत्ता दल पार्टी को जिताना चाह रहे हैं.  

13:04 July 03

सोनभद्र में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के मतदान के दौरान सपा का हंगामा

सोनभद्र में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के मतदान के दौरान जमकर हंगामा और नारेबाजी हुई. सपाइयों ने पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैये से आक्रोशित होकर कलेक्ट्रेट गेट पर हंगामा शुरू कर दिया. बवाल उस समय शुरू हुआ जब नगवा के सदस्य विग्यन भारती को पुलिस ने कलेक्ट्रेट गेट पर रोक दिया. इससे सपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करने लगे. इसके बाद में पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद सदस्य को छोड़ दिया. वहीं सपाई लगातार कलेक्ट्रेट गेट पर हंगामा करते रहे.

13:00 July 03

जि.पं सदस्य मान सिंह ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप

अयोध्या: सपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य मान सिंह ने पुलिस प्रशासन पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने मतदान स्थल के बाहर मानसिंह को रोकने का प्रयास किया .आरोप है कि मान सिंह जिला बदर अपराधी हैं और उनके ऊपर भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई का भी आरोप है.

12:51 July 03

रामपुर में पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान तमंचे के साथ युवक गिरफ़्तार

रामपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अंबेडकर पार्क चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर मेंबरों को अंदर जाने दिया जा रहा है. इसी दौरान एक युवक को तमंचे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

12:44 July 03

बलिया में सपा भाजपा कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की

बलिया में जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई धक्का मुक्की और बवाल. मौके पर पहुंची  भारी पुलिस बल ने मामले को शांत कराया है.

12:26 July 03

पूर्व सपा प्रत्याशी मालती रावत का छलका दर्द, कहा, उनके साथ हुआ अन्याय

पूर्व समाजवादी जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी मालती रावत ने मीडिया से अपना दुख बयां किया.

उन्नाव: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की 53 सीटों पर मतदान जारी है. वहीं अपना वोट करने के बाद पूर्व समाजवादी जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी मालती रावत ने मीडिया से अपना दुख बयां किया. उन्होंने बताया कि उनके ऊपर दबाव था साथ ही उनके पति की नौकरी खतरे में थी. इसलिए वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय गई थी. समाजवादी पार्टी ने बिना उनका पक्ष जाने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया यह उनके साथ अन्याय हुआ है.

उन्नाव से समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मालती रावत को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. लेकिन 29 जून को नाम वापसी के दिन मालती रावत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय गई थीं, जिसके बाद देर रात समाजवादी पार्टी ने मालती रावत पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

12:17 July 03

अयोध्या पंचायत अध्यक्ष चुनाव: सपा भाजपा कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, पुलिस ने भांजी लाठी

अयोध्या में सपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई. इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग किया. भाजपा कार्यकर्ताओं पर सपा के जिला पंचायत सदस्य मान सिंह की पिटाई का आरोप लगा है. मान सिंह सपा के कुछ सदस्यों के साथ वोट डालने पहुंचे थे.

12:11 July 03

सपा-भाजपा दफ्तर से जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव पर रखी जा रही नजर

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर खींचतान चल रही है. भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 21 जिलों में अपने प्रत्याशियों को निर्विरोध जिता लिया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने इटावा की एक सीट निर्विरोध जिताने में सफलता पाई है. शनिवार को प्रदेश के 53 जिलों में मतदान चल रहा है. प्रशासन कड़ी नजर रखे हुए है कि कहीं से कोई चुनाव के दौरान हेराफेरी न होने पाए. राजनीतिक दलों की धड़कने भी बढ़ी हुई हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पार्टी कार्यालय पर मौजूद हैं. कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. साथ ही जिलों की अपडेट ले रहे हैं. 

भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर पंचायत चुनाव के प्रभारी जेपीएस राठौर नजर बनाए हुए हैं. चुनाव प्रबंधन की टीम पार्टी मुख्यालय पर मौजूद है. हर जिले से संपर्क बनाए हुए है. जिलों की पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही है. इसके अलावा सरकार के तरफ से प्रभारी मंत्रियों को भी अपने जिले को लेकर चिंता है. योगी सरकार के मंत्री भी अपने-अपने जिलों पर नजर बनाए हुए हैं.  

11:16 July 03

जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर आज हुआ मतदान.

उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी है. 45 जिलों में भाजपा का सपा से सीधा मुकाबला है. वहीं दोनों प्रमुख दल 4 जिलों में त्रिकोणीय और 3 जिलों में चतुष्कोणीय मुकाबले के बीच फंसे हैं.

मतदान के बाद दोपहर 3 बजे से मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

20:13 July 03

योगी के मंत्री और भाजपा प्रत्याशी के पति के बीच जमकर हुई तू-तू मै-मै, देखें वीडियो

देखें वीडियो.

प्रतापगढ़: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में राजा भैया की जनसत्ता पार्टी की प्रत्याशी माधुरी पटेल 40 मत पाकर विजयी घोषित हुईं. सपा प्रत्याशी को 06 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी क्षमा सिंह को 3 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी क्षमा सिंह के पति पप्पन सिंह ने जिला प्रशासन पर धांधली कराने का आरोप लगाया. अफीम कोठी में सुबह से भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के पति पप्पन सिंह समेत सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक धीरज ओझा, विधायक राजकुमार पाल और अपना दल (एस) के तमाम कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे. 

वहीं जब इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री मोती सिंह को हुई तो वह धरनास्थल पर गए और भाजपा प्रत्याशी के पति समेत कार्यकर्ताओं को धरना समाप्त करने को कहा, लेकिन जब भाजपा प्रत्याशी के पति ने धरने से उठने से मना कर दिया तो कैबिनेट मंत्री मोती सिंह को गुस्सा आ गया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पति को जमकर फटकारा. मंत्री की फटकार से आग बबूला हुए पप्पन सिंह भी मोती सिंह से तू-तू मै-मै करने लगे. इस दौरान मंत्री मोती सिंह और पप्पन सिंह में तीखी नोकझोंक हुई.

19:44 July 03

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा को 67, सपा को 5, रालोद को 1 और दो अन्य के खाते में सीटें गई हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत से सत्ताधारी खेमे में जश्न का माहौल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य केंद्रीय नेताओं ने यूपी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मिली बड़ी जीत पर खुशी व्यक्त की है. वहीं राज्य में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा की इस जीत को सत्ता के दबाव की जीत करार दिया है.

  • उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी की लोक कल्याणकारी नीतियों का प्रतिफल है।

    यह उत्तर प्रदेश में स्थापित सुशासन के प्रति जन विश्वास का प्रकटीकरण है।

    सभी प्रदेशवासियों का धन्यवाद एवं विजय की हार्दिक बधाई!

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा को इन जिलों में मिली जीत 

1- बिजनौर- बीजेपी प्रत्याशी साकेंद्र चौधरी ने सपा गठबंधन प्रत्याशी चरनजीत कौर को 5 वोट से हराया. बीजेपी को मिले 30 वोट मिले, जबकि सपा गठबंधन प्रत्याशी को 25 वोट मिले. 56 जिला पंचायत सदस्यों में से 55 सदस्यों ने वोट किया था.

2- फर्रुखाबाद- जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव सकुशल संपन्न हुआ. बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका यादव ने जीत दर्ज की. सपा प्रत्याशी सुबोध यादव को 6 वोटों से मोनिका यादव ने पराजित किया. डीएम ने मोनिका यादव की जीत की घोषणा की. एक दशक बाद यहां भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया.

3- रायबरेली- भाजपा समर्थित प्रत्याशी रंजना चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की. उन्होंने विपक्षी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी आरती को हराया. रंजना चौधरी को 30 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी आरती को 22 वोट मिले.

4- कुशीनगर- जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है. सपा उम्मीदवार रीता देवी को करारी हार देते हुए भाजपा की सावित्री देवी ने बाजी मारी. कुल 61 वोटो में भाजपा की सावित्री देवी को 46 वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी की रीता देवी को 15 वोट पाकर संतोष करना पड़ा.

5- मथुरा- जिले में भाजपा के किशन चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की. भाजपा प्रत्याशी किशन सिंह चौधरी को 22 मत मिले तो वहीं रालोद के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सिकरवार को 11 मत मिले. 22 मतों के साथ भाजपा प्रत्याशी किशन सिंह चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा किया.

6- कन्नौज- जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की प्रिया शाक्य को 15 मत मिले, जबकि सपा के श्याम सिंह यादव को 13 मत मिले. दो वोटों से प्रिया शाक्य ने जीत हासिल की.

7- उन्नाव- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी शकुन सिंह ने 9 मतों से एकतरफा जीत दर्ज कर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है. वहीं बीजेपी से बगावत कर चुनावी मैदान में उतरे अरुण सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा. अरुण सिंह ने हार का ठीकरा जिला प्रशासन पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि उन्नाव प्रशासन ने उन्हें हराने का काम किया. सभी 51 जिला पंचायत सदस्यों ने मतदान किया. शकुन सिंह ने 28 मत पाकर अरुण सिंह को 9 मतों से हराकर जीत दर्ज की. अरुण सिंह को 19 मत ही मिले, जबकि मालती रावत को केवल एक वोट मिला, जो उनका खुद का है. वहीं 3 मत अवैध घोषित किए गए. 

8- हाथरस- जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सीमा उपाध्याय निर्वाचित हुई हैं. सीमा उपाध्याय कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी हैं. उन्होंने सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी शशि चौधरी को 2 वोटों से हराया है. कुल 24 सदस्यों में से 13 सदस्यों ने सीमा उपाध्याय के पक्ष में मत डाले, जबकि शशि चौधरी के पक्ष 11 सदस्यों ने वोटिंग की. सीमा उपाध्याय पहले भी दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष और एक बार सांसद रह चुकी हैं.

9- बदायूं- भाजपा की वर्षा यादव 5 वोटों से जीतीं. बीजेपी को 28 वोट मिले, जबकि 23 वोट सपा प्रत्याशी सुनीता शाक्य को मिले. वर्षा यादव पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव की पत्नी हैं. 

10- औरैया- जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा ने कब्जा किया. भाजपा प्रत्याशी कमल दोहरे विजयी हुए. कमल दोहरे को 13 वोट मिले, जबकि सपा के रवि त्यागी को 9 वोट मिले.

11- सीतापुर- भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार श्रद्धा सागर ने 34 मतों से जीत दर्ज की. श्रद्धा सागर ने 56 वोट हासिल किये, जबकि सपा प्रत्याशी अनीता राजवंशी को 22 वोट मिले.

12- बरेली- जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा ने कब्जा जमाया. भाजपा उम्मीदवार रश्मि पटेल ने सपा की विनीता गंगवार को 21 वोटों से हराया. 

13- चंदौली- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीनानाथ शर्मा 25 मतों से चुनाव जीतने में कामयाब रहे, जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज नारायण यादव को मात्र 5 वोट ही मिले. जिलाधिकारी संजीव सिंह ने दीनानाथ शर्मा को जीत के बाद प्रमाण पत्र दिया. दीनानाथ शर्मा ने केंद्रीय मंत्री महेंद्र पाण्डेय समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया. साथ ही जीत का श्रेय पूर्व अध्यक्ष छत्रबली सिंह और सरिता सिंह को दिया. 

14- महराजगंज- जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन्न हुआ. भाजपा प्रत्याशी रविकांत पटेल महराजगंज के जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए. सपा प्रत्याशी दुर्गा यादव को 38 वोटों से हरा कर रविकांत पटेल विजयी घोषित हुए. जिले के 47 जिला पंचायत सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया. भाजपा प्रत्याशी रवि कांत पटेल को 38 वोट मिले और सपा प्रत्याशी दुर्गा यादव को महज 9 वोट मिले.

15- अयोध्या- अयोध्या जिला पंचायत सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया. भाजपा की प्रत्याशी रोली सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं. भाजपा की रोली सिंह को 30 वोट मिले, जबकि सपा को केवल 10 वोट मिले. सपा के सदस्यों पर क्रॉस वोटिंग करने का आरोप लगा है. 

16- कासगंज- जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में निर्दलीय प्रत्याशी रत्नेश कश्यप विजयी घोषित हुए. बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी रत्नेश कश्यप को 14 वोट मिले, जबकि सपा के समर्थ यादव को 9 वोट मिले.  

17- फिरोजाबाद- जिले में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी और सिरसागंज के विधायक हरिओम यादव के दांव से जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सपा चारों खाने चित हो गई. चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हर्षिता सिंह की जीत हुई. 33 वोटों में से 18 वोट बीजेपी प्रत्याशी हर्षिता सिंह को और 12 वोट सपा प्रत्याशी रुचि यादव को मिले, वहीं तीन वोट निरस्त हुए.

18- शामली- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया. पार्टी की प्रत्याशी मधु गुर्जर 10 वोट के साथ चुनाव जीतीं. 19 वार्डों की जिला पंचायत में सपा-रालोद गठबंधन को 9 वोट मिले. दोनों प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर रही. 

19- कौशांबी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में भाजपा प्रत्याशी ने बाजी मारी. भाजपा प्रत्याशी कल्पना सोनकर दो मतों से विजयी घोषित हुईं. कल्पना सोनकर को 13 और सपा की विजमा दिवाकर को 11 मत मिले. कुल 26 सदस्यों में से केवल 25 सदस्यों ने मतदान किया, जिसमें से एक मत अवैध मिला. सपा प्रत्याशी विजमा दिवाकर ने जिला प्रशासन पर वोटों की गिनती में धांधली कराने का आरोप लगाया. वहीं भाजपा प्रत्याशी की जीत की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में जमकर जश्न मनाया. 

20- देवरिया- जिले में गहमागहमी के बीच शनिवार को हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गिरीश तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए. 56 मतों में से उन्हें कुल 42 मत मिले, जबकि सपा की प्रत्याशी शैलजा यादव को केवल 11 मत मिले. 3 मत अवैध घोषित किए गए. गिरीश तिवारी भारतीय जनता पार्टी के पहले जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.

21- लखनऊ- जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर बीजेपी की आरती रावत का कब्जा हो गया है. आरती रावत ने 14 वोट हासिल की जीत दर्ज की. उनकी प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की विजयलक्ष्मी को 11 वोट मिले. लखनऊ जिला पंचायत अध्यक्ष पद की वोटिंग के लिए 25 सदस्यों को वोट डालना था.

22- प्रयागराज- जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने सपा प्रत्याशी को करारी शिकस्त दी. भाजपा प्रत्याशी डॉ. वीके सिंह को 84 में से 51 वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी मालती यादव को 33 वोट ही मिले. हार के बाद सपा प्रत्याशी ने भाजपा पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. बता दें कि मतदान के बाद वोटों की गिनती शुरू होने से पहले ही सपाइयों ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद सपाइयों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई सपा नेता घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

23- कानपुर- जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी की स्वप्निल वरुण ने जीत दर्ज की. पंचायत समिति के 32 सदस्यों ने कलेक्ट्रेट में मतदान किया. 32 में से 25 मत भाजपा प्रत्याशी स्वप्निल वरुण को मिले तो वहीं 5 सपा प्रत्याशी राजू दिवाकर को मिले. मतदान में दो अवैध वोट भी सामने आए. मतगणना के बाद पता चला कि सपा को अपने ही सदस्यों का वोट नहीं मिला. 11 में से 6 सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग की और भाजपा के साथ खड़े हो गए. बता दें कि स्वप्निल वरुण कैबिनेट मंत्री रहीं स्वर्गीय कमलरानी वरुण की बेटी हैं.

24- कानपुर देहात- जनपद कानपुर देहात में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 32 सदस्यों में से 31 सदस्यों ने मतदान किया. जजमुइया से जिला पंचायत सदस्य मतदान प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहे. वोटों की गिनती के दौरान 26 वोटों से भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी नीरज रानी विजय हुईं. उनके प्रतिद्वंदी सपा उम्मीदवार राम सिंह यादव को महज 5 वोट मिले, जबकि जिले में 13 सपा सदस्यों ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी के सिर्फ चार जिला पंचायत सदस्य थे. अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने अपनी बहू नीरज रानी को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा था.

25- फतेहपुर- जिले में संपन्न हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से चुनाव जीत लिया है. यहां भाजपा के प्रत्याशी अभय प्रताप सिंह 'पप्पू' ने एकतरफा चुनाव में 41 मत पाकर जीत दर्ज की, जबकि सपा प्रत्याशी संगीता राज पासी केवल 5 मत ही प्राप्त कर सकीं. यहां समाजवादी पार्टी के 12 सदस्यों ने अपनी ही पार्टी प्रत्याशी को ही मदतान नहीं किया.

26- हापुड़- बसपा छोड़ भाजपा का दामन थामने वालीं रेखा हूण ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बाजी मार ली. बता दें कि बसपा के बैनर से जीत हासिल करने वालीं रेखा हूण ने बसपा छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था, जिसके बाद भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाकर रेखा हूण को चुनावी मैदान में उतार दिया. उनको अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के लिए 19 में से 10 सदस्यों का समर्थन हासिल करना था, लेकिन रेखा हूण ने 13 वोट पाकर जीत हासिल की. 

27- बाराबंकी- जिले में जिला पंचायत चुनाव के इतिहास में पहली बार भाजपा का कमल खिला है. यहां भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत ने सपा प्रत्याशी नेहा आनंद को भारी अंतर से पराजित कर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हथिया ली. राजरानी रावत को 48 वोट मिले तो नेहा आनंद को मात्र 08 वोटों से ही संतोष करना पड़ा, जबकि एक वोट अवैध घोषित किया गया.

कब-कब कौन रहा जिला पंचायत अध्यक्ष
वर्ष 1952 से वर्ष 1975 तक- महंत जगन्नाथ दास
वर्ष 75 से 89 तक- प्रशासक (जिलाधिकारी)
वर्ष 89 से 95 तक- देव नरायन सिंह (जनता दल)
वर्ष 95 से 2000 तक- रामगोपाल रावत (सपा) 
वर्ष 2000 से 2006 तक- कुसुम सिंह (सपा)
वर्ष 2006 से 2016 तक शीला सिंह (बसपा) 
वर्ष 2016 से अब तक अशोक सिंह (सपा) 
वर्ष 2021 से ....राजरानी रावत (भाजपा)

19:35 July 03

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई.

  • त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए विजयी सभी प्रत्याशियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई।

    आप सबकी यह जीत भारत की पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।

    आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

28- जालौन- जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम अनुरागी को 18 और संयुक्त प्रत्याशी उर्मिला सोनकर को 6 मत मिले. मतदान में 18 मत पाकर भाजपा प्रत्याशी घनश्याम अनुरागी विजयी घोषित किए गए. 25 सदस्यीय जिला पंचायत में 25 में से 24 मत पड़े. एक सदस्य बीमार होने के कारण अनुपस्थिति रहीं.

29- रामपुर- जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदारी में भाजपा के प्रत्याशी ने अपना परचम लहराया. भाजपा और समाजवादी पार्टी में कांटे का मुकाबला था. दोनों ही पार्टियां जीत का दावा कर रही थीं. भाजपा प्रत्याशी ख्याली राम लोधी को 19 वोट प्राप्त हुए तो वहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसरीन जहां को 13 वोट मिले. एक वोट भाजपा का कैंसिल हुआ और दो सदस्यों ने चुनाव का बहिष्कार किया. उन्होंने मतदान ही नहीं किया. 

30- सुलतानपुर- जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव तीन उम्मीदवारों के बीच था, जिसमें भाजपा से उषा सिंह, निर्दल उम्मीदवार के रूप में अर्चना सिंह और समाजवादी पार्टी से जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव की भाभी केशा यादव चुनावी मैदान में थीं. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की तरफ से उषा सिंह को विजयी घोषित किया गया. उषा सिंह को 25 मत, निकटतम प्रतिद्वंदी अर्चना सिंह को 17 मत और सपा प्रत्याशी को 1 मत प्राप्त हुआ, जबकि दो मत अयोग्य घोषित कर दिया गया.

31- महराजगंज- जिले में एक बार फिर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा. शनिवार को हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रवि कांत पटेल को 47 में 38 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव को महज 9 वोट मिला. जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को जीत का प्रमाण पत्र दिया. 

32- लखीमपुर खीरी- जिले में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा कर लिया है. जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओमप्रकाश भार्गव ने 7 वोटों से जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी को 38 वोट मिले हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी को 31 वोट मिले. 3 वोट अवैध घोषित हो गए. भाजपा खेमे में जीत को लेकर जहां खुशी की लहर है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने सत्ता के दम पर सदस्यों को धमकाने का आरोप लगाया गया है. 

33- हरदोई- जिले में आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा और सपा की सीधी टक्कर में भाजपा प्रत्याशी प्रेमा वती की भारी बहुमत से जीत हुई. कुल 71 वोटों में से सपा प्रत्याशी मुन्नी देवी को 6 वोट मिले तो वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रेमा वती को 65 वोट मिले. सत्ता पक्ष से जिले के भाजपा सांसद और विधायक सहित जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष व मुख्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

34- गाजीपुर- जिले में भाजपा की उम्मीदवार सपना सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की. उन्होंने सपा उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की. भाजपा प्रत्याशी सपना सिंह को 47 वोट मिले तो वहीं सपा प्रत्याशी कुसुम लता को 20 वोट मिले. जिलाधिकारी ने चुनाव परिणाम की घोषणा की. जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर भारतीय जनता पार्टी को पहली बार सफलता मिली है. भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित विशेष स्वागत एवं सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि इस विजय का श्रेय मेरे क्षेत्र की जनता को जाता है, जिन्होंने अपने अमूल्य मत से हमे इस स्थान पर बैठने योग्य बनाया और मेरी प्राथमिकता में जनपद के विकास पर विशेष ध्यान होगा.

35- हमीरपुर- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जयंती राजपूत ने जीत दर्ज की. 17 वोटों में से 11 वोट भाजपा प्रत्याशी जयंती राजपूत को मिला. निषाद पार्टी के प्रत्याशी दुष्यन्त सिंह राजपूत को 6 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. जयंती राजपूत दोबारा हमीरपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष बनी हैं.

36- बस्ती- जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हो गया है. बीजेपी प्रत्याशी संजय चौधरी चुनाव जीत गए हैं. डीएम सौम्य अग्रवाल ने संजय चौधरी को जीत का प्रमाण पत्र दिया. बता दें कि जिले में कुल 43 सीट जिला पंचायत सदस्य की थीं. सभी जिला पंचायत सदस्यों ने मतदान किया था. बीजेपी प्रत्याशी संजय चौधरी को 39 वोट मिले. सपा प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी को 4 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी संजय चौधरी ने अपनी जीत का श्रेय पार्टी और पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया.

19:32 July 03

प्रतापगढ़ में राजा भैया की जनसत्ता को मिली जीत

मीडिया से बातचीत करते राजा भैया.

प्रतापगढ़: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जनसत्ता पार्टी की प्रत्याशी माधुरी पटेल 40 मत पाकर विजयी घोषित हुईं. सपा प्रत्याशी को 06 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी क्षमा सिंह को 3 वोट मिले. दो वोट अवैध घोषित किये गए. प्रतापगढ़ जिले में जिला पंचायत सदस्य की कुल 57 सीटें थीं, जिनमें से 51 सदस्यों ने मतदान किया. भाजपा प्रत्याशी क्षमा सिंह समेत कुल 6 सदस्यों ने मतदान का बहिष्कार किया. जनसत्ता प्रत्याशी की जीत के बाद आक्रोशित सत्ता पक्ष के सांसद, विधायक और कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. सभी को प्रशासन द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आक्रोशित नेता अपनी बात को लेकर जिद पर अड़े रहे. नेताओं का कहना था कि जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा, वे धरने से नहीं उठेंगे. 

16:45 July 03

तीन पर सपा और एक सीट पर अपना दल का प्रत्याशी जीता.

सपा को इन जिलों में मिली जीत

1- बलिया- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आनंद चौधरी ने अपनी प्रतिद्वंदी सुप्रिया को 9 मतों से हरा दिया. 57 मतों में से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुप्रिया को 24 मत एवं समाजवादी पार्टी के आनंद चौधरी को 33 मत मिले. बता दें कि आनंद चौधरी सपा नेता अंबिका चौधरी के पुत्र हैं.

2- संत कबीर नगर- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा से बलराम यादव और भाजपा से कृष्णा चौरसिया चुनावी मैदान में थे. भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई. वोटिंग के दौरान भाजपा प्रत्याशी कृष्णा चौरसिया को 12 और सपा प्रत्याशी बलराम यादव को 18 मत मिले. सपा प्रत्याशी बलराम यादव 6 मतों से विजयी घोषित हुए. सपा प्रत्याशी की जीत के बाद सपाइयों में खुशी की लहर देखने को मिली.

3- एटा- जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी रेखा यादव पत्नी जुगेंद्र सिंह यादव ने एकतरफा जीत दर्ज की. रेखा यादव को 24 मत मिले, जबकि 4 मत भाजपा की प्रत्याशी विनीता यादव को मिले. वहीं 2 मत निरस्त किये गए.

एक सीट अपना दल को

1- सोनभद्र- अपना दल प्रत्याशी राधिका पटेल जिला पंचायत सदस्य बनीं. अपना दल प्रत्याशी राधिका पटेल को 19 सदस्यों का मत मिला, जबकि सपा प्रत्याशी जयप्रकाश पांडे को 12 मत मिले. डीएम ने राधिका पटेल को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा.

15:36 July 03

गाजीपुर में समाजवादी पार्टी में फूट, प्रयागराज में सपा का प्रदर्शन

गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी सपना सिंह की जीत के बाद प्रमाण पत्र सौंपते जिलाधिकारी.

गाजीपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में समाजवादी पार्टी के बीच फूट देखने को मिली. करीब 20 पंचायत सदस्यों ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि समाजवादी पार्टी चुनाव हारती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व की होगी, क्योंकि चुनाव हार के बाद पंचायत सदस्यों पर हार का ठीकरा फोड़ा जाता है, जो बिल्कुल ठीक नहीं है. वहीं प्रयागराज जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया. इसको लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पहले तो सरकार विरोधी नारे लगाए फिर बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. साथ ही चुनाव बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए.

15:16 July 03

डिप्टी सीएम के गृह जनपद में मतदान को लेकर सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प

हंगामा करते सपा कार्यकर्ता.
हंगामा करते सपा कार्यकर्ता.

कौशांबी: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी से कल्पना सोनकर और समाजवादी पार्टी से विजमा दिवाकर मैदान में हैं. सुबह 11:00 बजे से ही शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा था. अचानक कलेक्ट्रेट परिसर से सपा कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि अंदर वार्ड नंबर 19 से सपा सदस्य कमला देवी को मतदान नहीं करने दिया जा रहा है, जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर पहुंच गए. भारी संख्या में कलेक्ट्रेट के मेन गेट में सपा कार्यकर्ताओं को देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने से रोकने पर सपा कार्यकर्ता पुलिस के साथ भिड़ गए. सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने वार्ड नंबर 19 से सपा की सदस्य को जबरन बैठा रखा है और मतदान नहीं करने दे रहा है. बता दें कि कौशांबी जिला पंचायत में कुल 26 सदस्य हैं और अब तक 25 सदस्यों का मतदान हो चुका है.

15:04 July 03

मथुरा में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए रालोद कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा

रालोद कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा.

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी और रालोद के प्रत्याशी आमने-सामने हैं. भारतीय जनता पार्टी से किशन सिंह चौधरी और राष्ट्रीय लोक दल से राजेंद्र सिकरवार की आमने-सामने सीधी टक्कर है. दोनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं दोनों के समर्थक भी भारी संख्या में जुटे हुए हैं. इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा काटा गया, जिन्हें पुलिस-प्रशासन द्वारा समझा-बुझाकर शांत कराया गया.

रालोद के कार्यकर्ताओं में इसलिए आक्रोश व्याप्त हो रहा है, क्योंकि प्रशासन कार्यकर्ताओं और नेताओं को 100 मीटर की दूरी पर भी खड़ा नहीं होने दे रहा है. हम लोगों के सामने भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं की गाड़ियां सीधे अंदर जा रही हैं. हम लोगों को इसलिए कष्ट हो रहा है, क्योंकि भाजपा के लोगों को अंदर कुर्सी डालकर बैठाया जा रहा है और हमें प्रशासन द्वारा भगाया जा रहा है. दो वोट ऐसे डाले गए हैं, जो खुद कैंडिडेट नहीं थे, पता नहीं इन लोगों ने क्या-क्या घोटाले किए होंगे.
-यतेंद्र सिकरवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख 

14:23 July 03

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का बयान, मथुरा में होगा भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष

मथुरा: भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जिला पंचायत सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि मथुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा का होगा .भाजपा के समर्थन में 33 में से करीब 25 वोट पड़ेंगे और पूरे प्रदेश में भी 70 से 72 जिला पंचायत सदस्य भाजपा के होंगे. हमने प्रदेश से गुंडागर्दी अपराध खत्म किया है इसी के चलते विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं

14:20 July 03

प्रतापगढ़ में धरने पर बैठे बीजेपी नेता, डीएम और एडीजी के खिलाफ नारेबाजी

PRATAPGARH NEWS
धरने पर बैठे बीजेपी नेता

प्रतापगढ़: जिले की जेठवारा थाना अंतर्गत बढ़नी मोड़ पर भाजपा प्रत्याशी क्षमा सिंह के पति पप्पन सिंह धरने पर बैठ गए. पप्पन सिंह का आरोप है कि लोकतांत्रिक पार्टी के नेताओं की लगभग 70 गाड़ियों और कार्यकर्ताओं को बगैर चेक किये ही जेठवारा एसओ ने भेज दिया है. उन्हें मनाने के लिए तहसीलदार लालगंज श्रद्धा पांडे पहुंची हुई हैं.  

आरोप है कि डीएम ने मेरे सदस्यों को बंद करा दिया है. उनके समर्थक गेट को बंद करके नारेबाजी कर रहे हैं. उनके बीच सांसद संगम लाल गुप्ता और सदर विधायक राजकुमार पाल और रानीगंज विधायक धीरज ओझा समेत मतदान स्थल पर धरने पर बैठ गए हैं. उनका आरोप है कि डीएम जबरन जनसत्ता दल पार्टी को जिताना चाह रहे हैं.  

13:04 July 03

सोनभद्र में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के मतदान के दौरान सपा का हंगामा

सोनभद्र में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के मतदान के दौरान जमकर हंगामा और नारेबाजी हुई. सपाइयों ने पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैये से आक्रोशित होकर कलेक्ट्रेट गेट पर हंगामा शुरू कर दिया. बवाल उस समय शुरू हुआ जब नगवा के सदस्य विग्यन भारती को पुलिस ने कलेक्ट्रेट गेट पर रोक दिया. इससे सपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करने लगे. इसके बाद में पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद सदस्य को छोड़ दिया. वहीं सपाई लगातार कलेक्ट्रेट गेट पर हंगामा करते रहे.

13:00 July 03

जि.पं सदस्य मान सिंह ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप

अयोध्या: सपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य मान सिंह ने पुलिस प्रशासन पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने मतदान स्थल के बाहर मानसिंह को रोकने का प्रयास किया .आरोप है कि मान सिंह जिला बदर अपराधी हैं और उनके ऊपर भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई का भी आरोप है.

12:51 July 03

रामपुर में पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान तमंचे के साथ युवक गिरफ़्तार

रामपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अंबेडकर पार्क चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर मेंबरों को अंदर जाने दिया जा रहा है. इसी दौरान एक युवक को तमंचे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

12:44 July 03

बलिया में सपा भाजपा कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की

बलिया में जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई धक्का मुक्की और बवाल. मौके पर पहुंची  भारी पुलिस बल ने मामले को शांत कराया है.

12:26 July 03

पूर्व सपा प्रत्याशी मालती रावत का छलका दर्द, कहा, उनके साथ हुआ अन्याय

पूर्व समाजवादी जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी मालती रावत ने मीडिया से अपना दुख बयां किया.

उन्नाव: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की 53 सीटों पर मतदान जारी है. वहीं अपना वोट करने के बाद पूर्व समाजवादी जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी मालती रावत ने मीडिया से अपना दुख बयां किया. उन्होंने बताया कि उनके ऊपर दबाव था साथ ही उनके पति की नौकरी खतरे में थी. इसलिए वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय गई थी. समाजवादी पार्टी ने बिना उनका पक्ष जाने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया यह उनके साथ अन्याय हुआ है.

उन्नाव से समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मालती रावत को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. लेकिन 29 जून को नाम वापसी के दिन मालती रावत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय गई थीं, जिसके बाद देर रात समाजवादी पार्टी ने मालती रावत पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

12:17 July 03

अयोध्या पंचायत अध्यक्ष चुनाव: सपा भाजपा कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, पुलिस ने भांजी लाठी

अयोध्या में सपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई. इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग किया. भाजपा कार्यकर्ताओं पर सपा के जिला पंचायत सदस्य मान सिंह की पिटाई का आरोप लगा है. मान सिंह सपा के कुछ सदस्यों के साथ वोट डालने पहुंचे थे.

12:11 July 03

सपा-भाजपा दफ्तर से जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव पर रखी जा रही नजर

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर खींचतान चल रही है. भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 21 जिलों में अपने प्रत्याशियों को निर्विरोध जिता लिया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने इटावा की एक सीट निर्विरोध जिताने में सफलता पाई है. शनिवार को प्रदेश के 53 जिलों में मतदान चल रहा है. प्रशासन कड़ी नजर रखे हुए है कि कहीं से कोई चुनाव के दौरान हेराफेरी न होने पाए. राजनीतिक दलों की धड़कने भी बढ़ी हुई हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पार्टी कार्यालय पर मौजूद हैं. कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. साथ ही जिलों की अपडेट ले रहे हैं. 

भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर पंचायत चुनाव के प्रभारी जेपीएस राठौर नजर बनाए हुए हैं. चुनाव प्रबंधन की टीम पार्टी मुख्यालय पर मौजूद है. हर जिले से संपर्क बनाए हुए है. जिलों की पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही है. इसके अलावा सरकार के तरफ से प्रभारी मंत्रियों को भी अपने जिले को लेकर चिंता है. योगी सरकार के मंत्री भी अपने-अपने जिलों पर नजर बनाए हुए हैं.  

11:16 July 03

जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर आज हुआ मतदान.

उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी है. 45 जिलों में भाजपा का सपा से सीधा मुकाबला है. वहीं दोनों प्रमुख दल 4 जिलों में त्रिकोणीय और 3 जिलों में चतुष्कोणीय मुकाबले के बीच फंसे हैं.

मतदान के बाद दोपहर 3 बजे से मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Last Updated : Jul 4, 2021, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.