ETV Bharat / city

ट्विटर पर छाया CM योगी का जलवा, दिन भर ट्रेंड किया Yogi Against Drug Mafia

उत्तर प्रदेश में नशे के कारोबारियों (Drug Mafia in up) के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ा है. जिसकी को खूब चर्चा हो रही है. उत्तर प्रदेश सरकार के इस अभियान को लेकर सीएम योगी शुक्रवार को ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिग में बने रहे, जहां Yogi Against Drug Mafia दिन भर ट्रेंड करता रहा.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 8:28 AM IST

लखनऊ. प्रदेश में नशे के कारोबारियों (Drug Mafia in up) के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ का युद्ध स्तर पर छेड़ा अभियान लगातार जारी है. पिछले एक सप्ताह से प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों में नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई की जा रही है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है. लोग योगी आदित्यनाथ सरकार के इस अभियान का जमकर स्वागत भी कर रहे हैं. शुक्रवार को सीएम योगी ने अपने मेरठ और हापुड़ दौरे के दौरान नशे के कारोबारियों को एक बार चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा. ये सभी राष्ट्रीय अपराधी है. जिसके बाद ट्विटर पर लोगों ने #YogiAgainst_DrugMafia हैशटैग के साथ योगी के समर्थन में जमकर ट्वीट्स किए. जिसके बाद ट्विटर पर शुक्रवार को दिन भर #YogiAgainst_DrugMafia टॉप ट्रेंडिंग में बना रहा.

ये भी पढ़ें- मेरठ में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, 2014 से पहले अविश्वास से भरा था भारत

66 मिलियन रही इसकी रीचः उत्तर प्रदेश सरकार के इस अभियान का समर्थन करते हुए 38700 से ज्यादा लोगों ने #YogiAgainst_DrugMafia हैशटैग के साथ ट्वीट किया है. साथ ही 557 मिलियन लोगों ने इसे देखा. इसके अलावा हैशटैग की रीच 66 मिलियन रही. ट्वीटर पर कई बड़े इनफ्लुएंसर ने भी इस हैशटैग के साथ ट्वीट किया. हरीश शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि, "अब पोस्टर भी लगाए जाएंगे और संपत्ति भी जब्त की जाएगी. योगी जी के शासन में नशे के सौदागरों की जिंदगी तबाह हो जाएगी. यह है बाबा की शैली."
वहीं, निष्कर्ष नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि, "यूपी सरकार ने पुलिस को शराब, ड्रग और गो तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अब तक अरबों रुपये की अवैध संपत्ति जब्त हो चुकी है. "इसके अलावा प्रिंस राज के नाम के ट्वीटर यूजर ने लिखा, ''2017 में योगी जी के आने के बाद या तो सभी माफिया और अपराधी यूपी से भाग गए हैं या तो सुधर गए हैं, बाबा के बुलडोजर से सभी डरते हैं.''

ये भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ ने 810 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कर रहे अभियान की मॉनिटरिंगः आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अभियान की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं. सीएम योगी ने यूपी में ड्रग माफिया और अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ( एएनटीएफ) का गठन भी कर दिया है. इसके तहत जोन/क्षेत्रीय स्तर पर नारकोटिक्स पुलिस थाना की स्थापना की जाएगी. पहले चरण में चलाए गए इस अभियान के तहत प्रदेश भर के 342 हुक्काबारों और अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के 4338 ठिकानों पर छापे मारते हुए 785 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इन लोगों के पास से साढ़े पांच करोड़ रूपये से ज्यादा की कीमत के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- माफियाओं से मात खाती रही UP Police, गिरफ्तारी करने में रही फिसड्डी

लखनऊ. प्रदेश में नशे के कारोबारियों (Drug Mafia in up) के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ का युद्ध स्तर पर छेड़ा अभियान लगातार जारी है. पिछले एक सप्ताह से प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों में नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई की जा रही है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है. लोग योगी आदित्यनाथ सरकार के इस अभियान का जमकर स्वागत भी कर रहे हैं. शुक्रवार को सीएम योगी ने अपने मेरठ और हापुड़ दौरे के दौरान नशे के कारोबारियों को एक बार चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा. ये सभी राष्ट्रीय अपराधी है. जिसके बाद ट्विटर पर लोगों ने #YogiAgainst_DrugMafia हैशटैग के साथ योगी के समर्थन में जमकर ट्वीट्स किए. जिसके बाद ट्विटर पर शुक्रवार को दिन भर #YogiAgainst_DrugMafia टॉप ट्रेंडिंग में बना रहा.

ये भी पढ़ें- मेरठ में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, 2014 से पहले अविश्वास से भरा था भारत

66 मिलियन रही इसकी रीचः उत्तर प्रदेश सरकार के इस अभियान का समर्थन करते हुए 38700 से ज्यादा लोगों ने #YogiAgainst_DrugMafia हैशटैग के साथ ट्वीट किया है. साथ ही 557 मिलियन लोगों ने इसे देखा. इसके अलावा हैशटैग की रीच 66 मिलियन रही. ट्वीटर पर कई बड़े इनफ्लुएंसर ने भी इस हैशटैग के साथ ट्वीट किया. हरीश शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि, "अब पोस्टर भी लगाए जाएंगे और संपत्ति भी जब्त की जाएगी. योगी जी के शासन में नशे के सौदागरों की जिंदगी तबाह हो जाएगी. यह है बाबा की शैली."
वहीं, निष्कर्ष नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि, "यूपी सरकार ने पुलिस को शराब, ड्रग और गो तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अब तक अरबों रुपये की अवैध संपत्ति जब्त हो चुकी है. "इसके अलावा प्रिंस राज के नाम के ट्वीटर यूजर ने लिखा, ''2017 में योगी जी के आने के बाद या तो सभी माफिया और अपराधी यूपी से भाग गए हैं या तो सुधर गए हैं, बाबा के बुलडोजर से सभी डरते हैं.''

ये भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ ने 810 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कर रहे अभियान की मॉनिटरिंगः आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अभियान की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं. सीएम योगी ने यूपी में ड्रग माफिया और अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ( एएनटीएफ) का गठन भी कर दिया है. इसके तहत जोन/क्षेत्रीय स्तर पर नारकोटिक्स पुलिस थाना की स्थापना की जाएगी. पहले चरण में चलाए गए इस अभियान के तहत प्रदेश भर के 342 हुक्काबारों और अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के 4338 ठिकानों पर छापे मारते हुए 785 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इन लोगों के पास से साढ़े पांच करोड़ रूपये से ज्यादा की कीमत के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- माफियाओं से मात खाती रही UP Police, गिरफ्तारी करने में रही फिसड्डी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.