ETV Bharat / city

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ के सबसे बड़े लुलु मॉल का करेंगे उद्घाटन, जानिये क्या होंगी सुविधायें

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 8:12 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 8:52 PM IST

राजधानी में अंतरराष्ट्रीय लुलु मॉल का उद्घाटन 10 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. यह मॉल 11 जुलाई से जनता के लिए खुल जायेगा.

अंतरराष्ट्रीय लुलु मॉल
अंतरराष्ट्रीय लुलु मॉल

लखनऊ : राजधानी में अंतरराष्ट्रीय लुलु मॉल का उद्घाटन 10 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. यह लखनऊ का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल होगा. यह मॉल 11 जुलाई से जनता के लिए खुल जायेगा.

लुलु माॅल भारत में सबसे बड़े कुछ ब्रांडों का घर होगा. लुलु मॉल शहीद पथ लखनऊ में 2.2 मिलियन वर्ग फुट में स्थित है. जिसमें लुलु हाइपरमार्केट, यूनीक्लो, डेकाथलॉन, स्टारबक्स, नायका लक्स, कल्याण ज्वैलर्स, कोस्टा कॉफी और चिलीज जैसे अन्य ब्रांड शामिल हैं. यहां विविध स्वाद के लिए मॉल में 15 रेस्तरां और कैफे होंगे. यहां 25 ब्रांड आउटलेट के साथ एक विशाल फूड कोर्ट भी है. जिसमें 1600 लोगों के बैठने की क्षमता है. लुलु मॉल लखनऊ में सबसे अच्छे आभूषण, फैशन और प्रीमियम वॉच ब्रांड के साथ एक डेडिकेटेड वेडिंग शॉपिंग एरिया भी होगा. 11 स्क्रीन वाला पीवीआर सुपरप्लेक्स इस साल के आखिर में लॉन्च किया जाएगा. इसमें P[XL] और 4DX स्क्रीन और प्रीमियम LUXE ऑडिटोरियम होगा. मॉल में 3000 से अधिक वाहनों के लिए एक मल्टी-लेवल पार्किंग की सुविधा भी होगी.


उत्तर प्रदेश में लुलु ग्रुप के रीजनल डायरेक्टर जयकुमार गंगाधरन ने कहा कि “लखनऊ के इस मॉल में हमारा अपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय सबसे बड़ा इनडोर एंटरटेनमेंट सेंटर, फंटुरा और लुलु हाइपरमार्केट भी होगा. अत्याधुनिक फूड कोर्ट और आकर्षक मनोरंजन आउटलेट के साथ भारत के कुछ सबसे बड़े रिटेल ब्रांडों के साथ मॉल को इस कैपिटल सिटी तथा उसके आस-पास के निवासियों के लिए एक पारिवारिक गंतव्य बना देगी.


लुलु हाइपरमार्केट : 2,50,000 वर्ग फुट का विशाल लुलु हाइपरमार्केट जिसमें लुलु फैशन स्टोर और लुलु कनेक्ट शामिल हैं. इसमें ग्रोसरी (फल और सब्जियां, फ्रेश फूड, बेकरी, डेयरी, पिज्जा एंड स्नैक्स, हॉट फूड, रोस्टरी और स्वादिष्ट खाना), हेल्थ एंड ब्यूटी, घरेलु जरूरतों के सामान, कपड़े, फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेशनरी, होम एप्लायंसेज और बहुत कुछ शामिल है.


फंटुरा : 65,000 वर्ग फुट का सबसे बड़ा इनडोर फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर, फंटुरा में कैरोसेल, मिनी कोस्टर, ड्रॉप टावर्स, नॉवेल्टी गेम, वी आर इनेबल एडवेंचर एरीना गेम, आर्केड वीडियो गेम, एक्सडी थिएटर, पार्टी रूम, सॉफ्ट प्ले, चिल्ड्रेन्स राइड के साथ-साथ छोटे बच्चों के लिए भी बेहतरीन जगह दी गयी है. यह पूल टेबल और एफएंडबी के साथ एक 8-लेन बॉलिंग एरीना के साथ इंटिग्रेटेड है. फंटुरा परिसर के भीतर डांस पार्टियों के लिए जगह है.


लुलु मॉल के विशाल वाई-फाई सक्षम इंटीरियर में भव्य इनडोर वॉकवे, एटीएम, एस्केलेटर, लिफ्ट, विकलांगों के लिए विशेष मोटर चालित सुविधा, सूचना डेस्क, लॉस्ट एंड फाउंड काउंटर, प्राथमिक चिकित्सा और एम्बुलेंस सेवाएं, बेबी केयर रूम, बच्चों के लिए सुरक्षा टैग, कार धोने के लिए पानी की सुविधा एवं पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध है. लुलु मॉल, लखनऊ अपने ग्राहकों को गारमेंट्स अल्टरेशन सर्विस के साथ-साथ बैगेज काउंटर भी प्रदान करता है. जहां खरीदार मॉल के विभिन्न ऑफर्स को देखने के दौरान अपना सामान सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : बाराबंकी: बेरोजगारों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं 'रोजगार मेले', 5 सालों में 10 हजार लोगों के खिले चेहरे
लुलु ग्रुप प्रयागराज और वाराणसी में शॉपिंग मॉल परियोजनाओं के साथ भी आ रहा है. जिसे हाल ही में लखनऊ में आयोजित यूपी इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में प्रदर्शित किया गया था. जिसे आने वाले वर्षों में विकसित किया जाएगा. रिटेल प्रोजेक्ट्स के अलावा, लुलु ने फूड प्रोसेसिंग हब की भी घोषणा की है, जो लगभग 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राजधानी में अंतरराष्ट्रीय लुलु मॉल का उद्घाटन 10 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. यह लखनऊ का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल होगा. यह मॉल 11 जुलाई से जनता के लिए खुल जायेगा.

लुलु माॅल भारत में सबसे बड़े कुछ ब्रांडों का घर होगा. लुलु मॉल शहीद पथ लखनऊ में 2.2 मिलियन वर्ग फुट में स्थित है. जिसमें लुलु हाइपरमार्केट, यूनीक्लो, डेकाथलॉन, स्टारबक्स, नायका लक्स, कल्याण ज्वैलर्स, कोस्टा कॉफी और चिलीज जैसे अन्य ब्रांड शामिल हैं. यहां विविध स्वाद के लिए मॉल में 15 रेस्तरां और कैफे होंगे. यहां 25 ब्रांड आउटलेट के साथ एक विशाल फूड कोर्ट भी है. जिसमें 1600 लोगों के बैठने की क्षमता है. लुलु मॉल लखनऊ में सबसे अच्छे आभूषण, फैशन और प्रीमियम वॉच ब्रांड के साथ एक डेडिकेटेड वेडिंग शॉपिंग एरिया भी होगा. 11 स्क्रीन वाला पीवीआर सुपरप्लेक्स इस साल के आखिर में लॉन्च किया जाएगा. इसमें P[XL] और 4DX स्क्रीन और प्रीमियम LUXE ऑडिटोरियम होगा. मॉल में 3000 से अधिक वाहनों के लिए एक मल्टी-लेवल पार्किंग की सुविधा भी होगी.


उत्तर प्रदेश में लुलु ग्रुप के रीजनल डायरेक्टर जयकुमार गंगाधरन ने कहा कि “लखनऊ के इस मॉल में हमारा अपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय सबसे बड़ा इनडोर एंटरटेनमेंट सेंटर, फंटुरा और लुलु हाइपरमार्केट भी होगा. अत्याधुनिक फूड कोर्ट और आकर्षक मनोरंजन आउटलेट के साथ भारत के कुछ सबसे बड़े रिटेल ब्रांडों के साथ मॉल को इस कैपिटल सिटी तथा उसके आस-पास के निवासियों के लिए एक पारिवारिक गंतव्य बना देगी.


लुलु हाइपरमार्केट : 2,50,000 वर्ग फुट का विशाल लुलु हाइपरमार्केट जिसमें लुलु फैशन स्टोर और लुलु कनेक्ट शामिल हैं. इसमें ग्रोसरी (फल और सब्जियां, फ्रेश फूड, बेकरी, डेयरी, पिज्जा एंड स्नैक्स, हॉट फूड, रोस्टरी और स्वादिष्ट खाना), हेल्थ एंड ब्यूटी, घरेलु जरूरतों के सामान, कपड़े, फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेशनरी, होम एप्लायंसेज और बहुत कुछ शामिल है.


फंटुरा : 65,000 वर्ग फुट का सबसे बड़ा इनडोर फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर, फंटुरा में कैरोसेल, मिनी कोस्टर, ड्रॉप टावर्स, नॉवेल्टी गेम, वी आर इनेबल एडवेंचर एरीना गेम, आर्केड वीडियो गेम, एक्सडी थिएटर, पार्टी रूम, सॉफ्ट प्ले, चिल्ड्रेन्स राइड के साथ-साथ छोटे बच्चों के लिए भी बेहतरीन जगह दी गयी है. यह पूल टेबल और एफएंडबी के साथ एक 8-लेन बॉलिंग एरीना के साथ इंटिग्रेटेड है. फंटुरा परिसर के भीतर डांस पार्टियों के लिए जगह है.


लुलु मॉल के विशाल वाई-फाई सक्षम इंटीरियर में भव्य इनडोर वॉकवे, एटीएम, एस्केलेटर, लिफ्ट, विकलांगों के लिए विशेष मोटर चालित सुविधा, सूचना डेस्क, लॉस्ट एंड फाउंड काउंटर, प्राथमिक चिकित्सा और एम्बुलेंस सेवाएं, बेबी केयर रूम, बच्चों के लिए सुरक्षा टैग, कार धोने के लिए पानी की सुविधा एवं पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध है. लुलु मॉल, लखनऊ अपने ग्राहकों को गारमेंट्स अल्टरेशन सर्विस के साथ-साथ बैगेज काउंटर भी प्रदान करता है. जहां खरीदार मॉल के विभिन्न ऑफर्स को देखने के दौरान अपना सामान सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : बाराबंकी: बेरोजगारों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं 'रोजगार मेले', 5 सालों में 10 हजार लोगों के खिले चेहरे
लुलु ग्रुप प्रयागराज और वाराणसी में शॉपिंग मॉल परियोजनाओं के साथ भी आ रहा है. जिसे हाल ही में लखनऊ में आयोजित यूपी इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में प्रदर्शित किया गया था. जिसे आने वाले वर्षों में विकसित किया जाएगा. रिटेल प्रोजेक्ट्स के अलावा, लुलु ने फूड प्रोसेसिंग हब की भी घोषणा की है, जो लगभग 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 9, 2022, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.