लखनऊ: राष्ट्रमण्डल खेलों में भारोत्तोलन स्पर्धा में रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से एक के बाद दो ट्वीट किए. उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आपकी इस जीत पर गर्व है.
कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 में भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सीएम योगी ने बधाई दी. मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा,"#CommonwealthGames2022 की भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर विश्व पटल पर देश का मान बढ़ाने वाले श्री संकेत सरगर को हार्दिक बधाई!. आपकी यह ऐतिहासिक उपलब्धि असंख्य खेल प्रतिभाओं को प्रेरित करेगी. कामना है कि आपकी सफलता की यात्रा अविराम जारी रहे, आपका भविष्य स्वर्णिम हो.
-
#CommonwealthGames2022 की भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर माँ भारती का मान बढ़ाने वाले श्री पी. गुरुराजा को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपकी इस जीत पर गर्व है।
आपका भविष्य उज्ज्वल हो, आप ऐसे ही सफलता की नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श करते रहें, यही कामना है।
">#CommonwealthGames2022 की भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर माँ भारती का मान बढ़ाने वाले श्री पी. गुरुराजा को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 30, 2022
आपकी इस जीत पर गर्व है।
आपका भविष्य उज्ज्वल हो, आप ऐसे ही सफलता की नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श करते रहें, यही कामना है।#CommonwealthGames2022 की भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर माँ भारती का मान बढ़ाने वाले श्री पी. गुरुराजा को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 30, 2022
आपकी इस जीत पर गर्व है।
आपका भविष्य उज्ज्वल हो, आप ऐसे ही सफलता की नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श करते रहें, यही कामना है।
यह भी पढ़ें:रानीपुर में बनेगा टाइगर रिजर्व पार्क: सीएम योगी
वहीं, उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि '#CommonwealthGames2022 की भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर मां भारती का मान बढ़ाने वाले श्री पी. गुरुराजा को हार्दिक बधाई. आपकी इस जीत पर गर्व है. आपका भविष्य उज्ज्वल हो, आप ऐसे ही सफलता की नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श करते रहें, यही कामना है.
-
#CommonwealthGames2022 की भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर विश्व पटल पर देश का मान बढ़ाने वाले श्री संकेत सरगर जी को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपकी यह ऐतिहासिक उपलब्धि असंख्य खेल प्रतिभाओं को प्रेरित करेगी।
कामना है कि आपकी सफलता की यात्रा अविराम जारी रहे, आपका भविष्य स्वर्णिम हो।
">#CommonwealthGames2022 की भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर विश्व पटल पर देश का मान बढ़ाने वाले श्री संकेत सरगर जी को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 30, 2022
आपकी यह ऐतिहासिक उपलब्धि असंख्य खेल प्रतिभाओं को प्रेरित करेगी।
कामना है कि आपकी सफलता की यात्रा अविराम जारी रहे, आपका भविष्य स्वर्णिम हो।#CommonwealthGames2022 की भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर विश्व पटल पर देश का मान बढ़ाने वाले श्री संकेत सरगर जी को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 30, 2022
आपकी यह ऐतिहासिक उपलब्धि असंख्य खेल प्रतिभाओं को प्रेरित करेगी।
कामना है कि आपकी सफलता की यात्रा अविराम जारी रहे, आपका भविष्य स्वर्णिम हो।
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप