लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में बाल पुष्टाहार के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं दलिया बनाने के क्षेत्र में अपना प्लांट लगा रही हैं. इस प्लांट के माध्यम से कई सारी महिलाओं को रोजगार के साथ पैसा कमाने का भी अवसर मिलेगा. 15 अगस्त से पहले इस प्लांट की शुरुआत हो जायेगी.
बीकेटी विकासखंड के उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक मिशन प्रबंधक कोमल सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कई तरह से काम कर रही हैं. एक समूह में 120 महिलायें जुड़ी हुई हैं. दलिया बनाने के क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह की यह महिलाएं अपना प्लांट लगा रही हैं. प्लांट में वह दलिया तैयार करेंगी. इसके बाद में महिलायें दलिया बनाकर आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्लाई करेंगी. इससे कमाने का जरिया मिलेगा.
उन्होंने कहा कि यह रोजगार और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बड़ी पहल होगी. उन्होंने बताया कि लखनऊ में पहले 8 प्लांट लगने थे, लेकिन शासन की तरफ से किसी कारण वश तीन प्लांटों का आदेश हुआ है. मोहनलालगंज, बख्शी का तालाब, चिनहट ब्लॉक में इसकी स्थापना की जाएगी. उन्होंने बताया कि यह मशीनें बाहर से खरीदी जाएंगी और जो कच्चा माल होगा लोकल स्तर पर एफसीआई के माध्यम से लिया जाएगा. इस प्लांट के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपना खुद का अंशदान 30-30 हजार करके दिया है. यह प्रोजेक्ट लगभग 1 करोड़ रुपए का होगा.
उन्होंने बताया कि यह प्लांट पूरी तरह से तैयार हो चुका है. थोड़ी बहुत जो कमियां हैं उसको पूरा करके इस प्लांट की शुरुआत 15 अगस्त के पहले-पहले करने का प्रयास रहेगा. महिलाओं की इनकम की बात की जाए तो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का 20 लोगों का एक ग्रुप बनाया जाएगा. उसी ग्रुप में महिलाओं के काम का निर्धारण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : लुलु मॉल में बिना अनुमति नमाज पढ़ने वाला पांचवां आरोपी गिरफ्तार, नौ पर हुई थी FIR
उन्होंने बताया कि दो शिफ्ट में प्लांट को चलाया जाएगा. जिसमें 10-10 महिलाएं काम करेंगी. प्रतिदिन के हिसाब से महिलाओं को ₹230 दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप