ETV Bharat / city

महिला ने पति पर लगाया धर्मांतरण का आरोप, केस दर्ज

author img

By

Published : Jul 7, 2021, 11:44 AM IST

राजधानी लखनऊ में एक महिला ने अपने पति पर धर्मांतरण का आरोप लगाया है. महिला का पति बेंगलुरु में एक दरगाह का बड़ा फकीर है, जहां देश-विदेश से धर्मांतरण के नाम पर फंड आता है.

महिला ने पति पर लगाया धर्मांतरण का आरोप
महिला ने पति पर लगाया धर्मांतरण का आरोप

लखनऊ: राजधानी की एक मुस्लिम महिला ने इंदिरानगर थाने में अपने पति सैयद हसनैन असरफ और सास सादिया पर धर्म परिवर्तन अभियान चलाने का केस दर्ज कराया है. आरोप है कि हसनैन बेंगलुरू की एक दरगाह का बड़ा फकीर है. दोनों गैर मुस्लिम महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. धर्मांतरण के लिए विदेशों से फंडिंग भी हो रही है. पुलिस अब जांच में जुट गई है. पुलिस ने यूपी एटीएस (UP ATS) को भी सूचित कर दिया है. एटीएस (ATS) भी महिला से पूछताछ करेगी. जल्द दरगाह के फ़क़ीर और उसकी मां की गिरफ्तारी हो सकती है.

इंस्पेक्टर इंदिरानगर अजय प्रकाश त्रिपाठी के मुताबिक थाने में धर्म संपरिवर्तन अधिनियम, दहेज प्रताड़ना, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला ने बताया कि उसका पति उसे जान से मारने की धमकी भी देता है. उसने कहा कि यदि जान बचानी है तो छह गैर मुस्लिम महिलाओं का धर्मांतरण करवाओ. ऐसा न करने पर लंदन में रहने वाले भाई समेत पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी है. इसका जब महिला ने विरोध किया तो उसे मार-पीटकर घर से निकाल दिया.

इंदिरानगर इंस्पेक्टर के मुताबिक, अशरफ एक दरगाह के सज्जादानशीन (दरगाह के बड़ा फ़क़ीर) है, जहां देश-विदेश से हिंदू को मुस्लिम बनाने के नाम पर फंड आता है. दरगाह पर हर धर्म के लोग आते हैं, जिसका वह फायदा उठाकर लोगों का ब्रेनवॉश कर मुस्लिम बनाने का काम करता है. खुर्मनगर निवासी उम्मे कुलसूम का आरोप है कि बेंगलुरु सिटी के बिल्लाहाली कोस, जिलानी पंचजतन स्टेट, निवासी पति सैयद हसनैन अशरफ हिंदू महिलाओं को जाल में फंसाता है फिर उनका शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन कराता है.

इसे भी पढ़ें:- धर्म परिवर्तन की मुहिम के अहम किरदार मौलाना उमर गौतम का वीडियो वायरल, सुनिए क्या कहा

पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2019 में अशरफ से हुई थी. शादी के बाद से ही उसके पति हसनैन ने शादी के बाद खेल शुरू कर दिया था. वह उसकी हिंदू महिला मित्रों से मिलाने का दबाव डालने लगा. विरोध पर मारपीट करता. यहां तक कहा अगर छह हिंदू महिलाओं को मुस्लिम धर्म में नहीं परिवर्तित कराया तो लंदन में रह रहे भाई समेत पूरे परिवार को जान से उड़ाने की धमकी देने लगा. ऐसा न कर पाने की स्थिति में घर न लौटने की बात कही, तब से वह लगातार धमकी दे रहा है.

पत्नी के गर्भवती होते ही आरोपी पति सैयद हसनैन ने रिचा पाहवा नाम की एक युवती से निकाह कर लिया, जिसका धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम मदिहा रख दिया. पत्नी का आरोप है कि मदिहा का अपनी दरगाह पर आने वाले और लोगों की तरह ब्रेनवॉश कर उससे भी देश विरोधी गतिविधियां कराने लगा है.


इसे भी पढ़ें:- युवती से दोस्ती के लिए बदल लिया धर्म, प्रेमजाल में फंसाकर किया दुष्कर्म

कर्नाटक में भी कराता है धर्मांतरण

पुलिस के मुताबिक पत्नी का आरोप है कि उसे भी कई बार दरगाह ले जाया गया, जहां आने वाले कट्टरपंथियों से जिहाद के नाम पर धर्मांतरण की मुहिम में शामिल होने को कहा गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी सैयद हसनैन कर्नाटक स्थित खानकाहे अशरफिया हुसनिया कुतबे दरगाह में भी फ़क़ीर है. वह वहां भी गैर मुस्लिम लोगों को अपनी बातों में फंसाकर धर्मांतरण करा रहा है. पीड़िता के मुताबिक, लंदन में रह रहे भाई ने बेटी की जान बचाई थी. गर्भवती होने पर भ्रूण परीक्षण कराया. बेटी के बारे में जानकारी होने पर गर्भपात कराने या उसके पालन पोषण के लिए 25 लाख मायके से लाने को कहा. इस पर लंदन में नौकरी करने वाले भाई ने 7.50 लाख रुपये भेजकर बेटी की जान बचाई.

लखनऊ: राजधानी की एक मुस्लिम महिला ने इंदिरानगर थाने में अपने पति सैयद हसनैन असरफ और सास सादिया पर धर्म परिवर्तन अभियान चलाने का केस दर्ज कराया है. आरोप है कि हसनैन बेंगलुरू की एक दरगाह का बड़ा फकीर है. दोनों गैर मुस्लिम महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. धर्मांतरण के लिए विदेशों से फंडिंग भी हो रही है. पुलिस अब जांच में जुट गई है. पुलिस ने यूपी एटीएस (UP ATS) को भी सूचित कर दिया है. एटीएस (ATS) भी महिला से पूछताछ करेगी. जल्द दरगाह के फ़क़ीर और उसकी मां की गिरफ्तारी हो सकती है.

इंस्पेक्टर इंदिरानगर अजय प्रकाश त्रिपाठी के मुताबिक थाने में धर्म संपरिवर्तन अधिनियम, दहेज प्रताड़ना, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला ने बताया कि उसका पति उसे जान से मारने की धमकी भी देता है. उसने कहा कि यदि जान बचानी है तो छह गैर मुस्लिम महिलाओं का धर्मांतरण करवाओ. ऐसा न करने पर लंदन में रहने वाले भाई समेत पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी है. इसका जब महिला ने विरोध किया तो उसे मार-पीटकर घर से निकाल दिया.

इंदिरानगर इंस्पेक्टर के मुताबिक, अशरफ एक दरगाह के सज्जादानशीन (दरगाह के बड़ा फ़क़ीर) है, जहां देश-विदेश से हिंदू को मुस्लिम बनाने के नाम पर फंड आता है. दरगाह पर हर धर्म के लोग आते हैं, जिसका वह फायदा उठाकर लोगों का ब्रेनवॉश कर मुस्लिम बनाने का काम करता है. खुर्मनगर निवासी उम्मे कुलसूम का आरोप है कि बेंगलुरु सिटी के बिल्लाहाली कोस, जिलानी पंचजतन स्टेट, निवासी पति सैयद हसनैन अशरफ हिंदू महिलाओं को जाल में फंसाता है फिर उनका शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन कराता है.

इसे भी पढ़ें:- धर्म परिवर्तन की मुहिम के अहम किरदार मौलाना उमर गौतम का वीडियो वायरल, सुनिए क्या कहा

पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2019 में अशरफ से हुई थी. शादी के बाद से ही उसके पति हसनैन ने शादी के बाद खेल शुरू कर दिया था. वह उसकी हिंदू महिला मित्रों से मिलाने का दबाव डालने लगा. विरोध पर मारपीट करता. यहां तक कहा अगर छह हिंदू महिलाओं को मुस्लिम धर्म में नहीं परिवर्तित कराया तो लंदन में रह रहे भाई समेत पूरे परिवार को जान से उड़ाने की धमकी देने लगा. ऐसा न कर पाने की स्थिति में घर न लौटने की बात कही, तब से वह लगातार धमकी दे रहा है.

पत्नी के गर्भवती होते ही आरोपी पति सैयद हसनैन ने रिचा पाहवा नाम की एक युवती से निकाह कर लिया, जिसका धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम मदिहा रख दिया. पत्नी का आरोप है कि मदिहा का अपनी दरगाह पर आने वाले और लोगों की तरह ब्रेनवॉश कर उससे भी देश विरोधी गतिविधियां कराने लगा है.


इसे भी पढ़ें:- युवती से दोस्ती के लिए बदल लिया धर्म, प्रेमजाल में फंसाकर किया दुष्कर्म

कर्नाटक में भी कराता है धर्मांतरण

पुलिस के मुताबिक पत्नी का आरोप है कि उसे भी कई बार दरगाह ले जाया गया, जहां आने वाले कट्टरपंथियों से जिहाद के नाम पर धर्मांतरण की मुहिम में शामिल होने को कहा गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी सैयद हसनैन कर्नाटक स्थित खानकाहे अशरफिया हुसनिया कुतबे दरगाह में भी फ़क़ीर है. वह वहां भी गैर मुस्लिम लोगों को अपनी बातों में फंसाकर धर्मांतरण करा रहा है. पीड़िता के मुताबिक, लंदन में रह रहे भाई ने बेटी की जान बचाई थी. गर्भवती होने पर भ्रूण परीक्षण कराया. बेटी के बारे में जानकारी होने पर गर्भपात कराने या उसके पालन पोषण के लिए 25 लाख मायके से लाने को कहा. इस पर लंदन में नौकरी करने वाले भाई ने 7.50 लाख रुपये भेजकर बेटी की जान बचाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.