लखनऊ: मलिहाबाद में रामविलास रावत नाम के युवक की हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया. युवक के हत्या के विरोध में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने लखनऊ-हरदोई राजमार्ग को जाम कर दिया और जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान पुलिस से उनकी तीखी नोंक-झोंक भी देखने को मिली.
दिलावर नगर गांव में खेत में पानी लगा रहे रामविलास रावत नाम के युवक का शव मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया. सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पीड़ित परिजन को मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. इस बीच पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोंक-झोंक भी देखने को मिली.
ग्रामीणों द्वारा पुलिस को खदेडे जाने के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करत गुस्साई भीड़ को तितर बितर किया. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई. करीब 3 घंटे के बवाल के बाद मौके पर पहुंची आईजी लक्ष्मी सिंह के बाद स्थिति सामान्य हुई. इस दौरान कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौजूद थी.
परिजनों ने बताया कि उनका बेटा पंचम रावत गांव के पास ही खेतों में पानी लगा रहा था. इस दौरान गांव के ही मुस्ताक पुत्र मुन्ना जहरीले, मुस्तकीम पुत्र नसीम, मुकीद पुत्र भुट्टू, शानू पुत्र रईसू, और गुड्डू पुत्र रईसू ने पुरानी रंजिश के चलते पंचम की पीटकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों की गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- संजय सिंह ने योगी से पूछा- एसआईटी क्या स्पाइडरमैन है