लखनऊ: जानकीपुरम थाना अंतर्गत हो रही लगातार चोरी की घटनाओं में पुलिस ने वाहन चोरी गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने सीडीआरआई क्षेत्र वाहन चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. और एक आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं, गिरफ्तार किए गए गिरोह के पास से 5 मोटरसाइकिल, 7 ई -रिक्शा बरामद हुए है. विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
लखनऊ कमिश्नर के निर्देशन में चोरी और अपराध पर लगाम के लिए अभियान के तहत पुलिस ने जानकीपुरम थाना अंतर्गत अलग-अलग जगह से ई -रिक्शा और मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान दानिश निवासी जानकीपुरम, अनुराग निवासी बाराबंकी शेख मोहम्मद निवासी बाराबंकी के रुप में हुई है. इन तीनोें के द्वारा वाहन चोरी करनी पुलिस को मुखबिरों से लगातार सूचना मिल रही थी. पुलिस ने टीम गठित कर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
डीसीपी उत्तरी डॉ. एस चिनप्पा ने बताया कि आज जानकीपुरम टीम द्वारा वाहन और ई-रिक्शा की चोरी करने वाले सक्रिय गैंग का भंडाफोड़ किया है. इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दो आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है, जो जेल जा चुके हैं. आरोपियों द्वारा वाहन चोरी छुपाने के लिए वाहन सस्ते दामों में बाजार में बेच देते थे. वहीं, मौके से एक आरोपी फरार हो गया है जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी .पुलिस टीम द्वारा 5 मोटरसाइकिल ,7 ई -रिक्शा भी बरामद की गई है. इस सराहनीय कार्य के लिए जानकीपुरम पुलिस को ₹10000 इनाम दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप