ETV Bharat / city

लखनऊ में रविवार को फल, सब्जियों और अनाज के दाम - लखनऊ खबर

लखनऊ जिले में लॉकडाउन के दौरान अनाजों, फलों और सब्जियों के दामों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. जिसके बाद शहरवासियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने इन सभी सामानों की रेट लिस्ट जारी की है. रविवार को राजधानी लखनऊ में सब्जियों और फलों के दामों पर डालिए एक नजर.

lucknow news
फलों के दामों की ताजा रेट लिस्ट जारी
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 3:45 AM IST

लखनऊः राजधानी में धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य हो रहा है. जब से लॉकडाउन लागू हुआ है तभी से जिला प्रशासन शहरवासियों को हर संभव मदद कर रहा है. इस दौरान सब्जियों, फलों और अनाजों के दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. रविवार को ईटीवी भारत ने शहर की सब्जी मंडी का दौरा किया और दामों का जायजा लिया.

लॉकडाउन के चलते शहर की जनता को कोई परेशानी न हो और सभी सामान उचित दामों पर मिले इसके लिए योगी सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे कि हर संभव रियायतें दी जाए. जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी सामानों की रेट लिस्ट जारी की और निर्देश दिए कि कोई भी सामान ज्यादा दाम पर न बेचे जाएं. रविवार को राजधानी लखनऊ में सब्जियों और फलों के दामों पर डालिए एक नजर.

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)

सब्जीदाम
आलू20 रुपये
बैंगन22 रुपये
परवल15 रुपये
कटहल35 रुपये
हरी मिर्च20 रुपये
अदरक40 रुपये
लहसुन150 रुपये
पालक20 रुपये
करेला20 रुपये
टमाटर20 रुपये
अरबी30 रुपये
शिमला मिर्च25 रुपये
कद्दू25 रुपये
भिंडी20 रुपये
धनिया20 रुपये
कच्चा आम30 रुपये
खीरा30 रुपये
लौकी15 रुपये
तोरई 15-20 रुपये
प्याज 10 रुपये
नींबू20 रुपये

फलों के नाम दाम (प्रति किलो)

फलदाम
आम70 रुपये
सेब140-160 रुपये
अनार90-100 रुपये
अंगूर30-50 रुपये
संतरा30 रुपये
तरबूज10 रुपये
खरबूजा15 रुपये
केला40-50 रुपये दर्जन
पपीता20 रुपये


यह हैं अनाज के दाम (प्रति किलो)

दालदाम
सूरजमुखी अरहर दाल80 रुपये
पुखराज अरहर दाल86 रुपये
डायमंड अरहर दाल65 रुपये
चना दाल60 रुपये
मूंग दाल100 रुपये
गेहूं20 रुपये
चावल30 रुपये
चीनी38 रुपये
चना40 रुपये
खड़ा मूंग90 रुपये
बेसन75 रुपये
मसूर दाल65 रुपये
आटा 22 रुपये
बैल कोल्हू100 रुपये प्रति लीटर
रिफाइंड तेल110 रुपये प्रति लीटर

लॉक डाउन 4.0 में सब्जियों, फलों और अनाज के दामों में महंगाई का ज्यादा असर नहीं दिखाई दे रहा है. हर दिन सामानों के दामों में अंतर दिखाई पड़ रहे हैं.

लखनऊः राजधानी में धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य हो रहा है. जब से लॉकडाउन लागू हुआ है तभी से जिला प्रशासन शहरवासियों को हर संभव मदद कर रहा है. इस दौरान सब्जियों, फलों और अनाजों के दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. रविवार को ईटीवी भारत ने शहर की सब्जी मंडी का दौरा किया और दामों का जायजा लिया.

लॉकडाउन के चलते शहर की जनता को कोई परेशानी न हो और सभी सामान उचित दामों पर मिले इसके लिए योगी सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे कि हर संभव रियायतें दी जाए. जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी सामानों की रेट लिस्ट जारी की और निर्देश दिए कि कोई भी सामान ज्यादा दाम पर न बेचे जाएं. रविवार को राजधानी लखनऊ में सब्जियों और फलों के दामों पर डालिए एक नजर.

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)

सब्जीदाम
आलू20 रुपये
बैंगन22 रुपये
परवल15 रुपये
कटहल35 रुपये
हरी मिर्च20 रुपये
अदरक40 रुपये
लहसुन150 रुपये
पालक20 रुपये
करेला20 रुपये
टमाटर20 रुपये
अरबी30 रुपये
शिमला मिर्च25 रुपये
कद्दू25 रुपये
भिंडी20 रुपये
धनिया20 रुपये
कच्चा आम30 रुपये
खीरा30 रुपये
लौकी15 रुपये
तोरई 15-20 रुपये
प्याज 10 रुपये
नींबू20 रुपये

फलों के नाम दाम (प्रति किलो)

फलदाम
आम70 रुपये
सेब140-160 रुपये
अनार90-100 रुपये
अंगूर30-50 रुपये
संतरा30 रुपये
तरबूज10 रुपये
खरबूजा15 रुपये
केला40-50 रुपये दर्जन
पपीता20 रुपये


यह हैं अनाज के दाम (प्रति किलो)

दालदाम
सूरजमुखी अरहर दाल80 रुपये
पुखराज अरहर दाल86 रुपये
डायमंड अरहर दाल65 रुपये
चना दाल60 रुपये
मूंग दाल100 रुपये
गेहूं20 रुपये
चावल30 रुपये
चीनी38 रुपये
चना40 रुपये
खड़ा मूंग90 रुपये
बेसन75 रुपये
मसूर दाल65 रुपये
आटा 22 रुपये
बैल कोल्हू100 रुपये प्रति लीटर
रिफाइंड तेल110 रुपये प्रति लीटर

लॉक डाउन 4.0 में सब्जियों, फलों और अनाज के दामों में महंगाई का ज्यादा असर नहीं दिखाई दे रहा है. हर दिन सामानों के दामों में अंतर दिखाई पड़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.