पढ़िये प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें...
- CM योगी का नारा, 'यूपी आइये रोजगार लगाइये', 90 लाख MSME की इकाइयों पर फोकस
सीएम योगी कोरोना संकट काल में बेरोजगार हुए लोगों की समस्या का निदान करने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसके लिए सीएम योगी ने 'यूपी आइये उद्योग लगाइये' का नारा दिया है. - उत्तर प्रदेश में नहीं होगी शराब की होम डिलीवरी: आबकारी मंत्री
यूपी के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने शराब की होम डिलीवरी की बातों का खंडन किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी नहीं होगी. - कोविड-19 अस्पतालों को 54 हजार बेड उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य बना यूपी
यूपी में कोविड-19 मरीजों के लिए बनाए गए कोविड अस्पतालों को अब तक 54 हजार बेड तैयार कर देने में उत्तर प्रदेश अव्वल साबित हुआ है. इस बात की जानकारी टीम-11 के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी को दी है. - प्रवासी मजदूरों को लेकर भिड़ी 2 राज्यों की पुलिस, 2 जवान चोटिल
प्रवासी मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस और राजस्थान की भरतपुर पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान दो पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने मामले को शांत कराया. - ट्रक पलटने से यूपी के 5 मजदूरों की नरसिंहपुर में मौत, 12 घायल
हैदराबाद से आ रहा आम से भरा ट्रक नरसिंहपुर में पलट गया, जिससे ट्रक में सवार पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. - कोरोना मुक्त है रामनगरी, भक्तों के लिए खुले रामलला का दरबार: आचार्य सत्येंद्र दास
कोरोना महामारी के बीच राम मंदिर को लेकर रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से रामनगरी मुक्त है. इस बात को ध्यान में रखकर प्रशासन को लॉकडाउन के नियमों का पालन कराते हुए लोगों के लिए रामलला के दर्शन सुलभ कराना चाहिए. - आगरा: प्रसूताओं ने अस्पताल के गेट पर दिया 3 बेटियों को जन्म, देवदूत बनीं महिलाएं
यूपी के आगरा में लेडी लॉयल अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है. यहां तीन प्रसूताओं को डिलीवरी के लिए लाया गया था. इन तीनों को थर्मल स्क्रीनिंग के लिए अस्पताल के गेट पर रोका गया था. प्रसूताओं की तबीयत खराब होने पर उनकी डिलीवरी मोहल्ले से आईं कुछ महिलाओं ने कराई. अस्पताल प्रशासन इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है. - हरदोई: पिकअप ने 5 युवकों को कुचला, 3 की मौत सहित 2 गंभीर
यूपी के हरदोई जिले में सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. - आजमगढ़: अनियंत्रित कार ने राहगीरों को रौंदा, 2 की मौत सहित 4 घायल
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े राहगीरों को रौंद दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए. - बिजनौर का युवा IAS संभालेगा बरेली के सहायक असिस्टेंट कलेक्टर का पद
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले मोहम्मद जुनैद को बरेली में सहायक असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है. युवा आईएएस अधिकारी मोहम्मद जुनैद ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि इस महामारी को लेकर मैं बरेली की जनता को जागरूक कर सकूं.