ETV Bharat / city

पारदर्शिता लाने के लिए यूपी सरकार ने सचिवालय में लागू किया इन्वेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम - ई गवर्नेंस

पुलिस महकमे से लेकर सभी विभागों को ऑनलाइन प्रणाली से पहले ही जोड़ा जा चुका है. अब इसके बाद शासकीय कामों में इस्तेमाल होने वाले कंज्यूमेबल आइटम की खरीद को भी पूरी तरह से ऑनलाइन मोड पर कर दिया गया है.

सचिवालय
सचिवालय
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 6:01 PM IST

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ई गवर्नेंस के सपने को योगी सरकार उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ अमली-जामा पहनाने में जुटी हुई है. पुलिस महकमे से लेकर सभी विभागों को ऑनलाइन प्रणाली से पहले ही जोड़ा जा चुका है. अब इसके बाद शासकीय कामों में इस्तेमाल होने वाले कंज्यूमेबल आइटम की खरीद को भी पूरी तरह से ऑनलाइन मोड पर कर दिया गया है. संयुक्त सचिव अजय कुमार पांडेय की ओर से बताया गया कि सचिवालय प्रशासन ने 'इन्वेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम एप्लीकेशन' को तैयार किया है. इससे प्रदेश सचिवालय के सभी विभागों, अनुभागों, अधिकारियों, मंत्रीगण व उनके स्टाफ द्वारा शासकीय कार्यों में उपयोग किए जाने वाले कंज्यूमेबल आइटम (स्टेशनरी आदि) की मांग की व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया गया है. पहले यह मांग भौतिक रूप से की जाती थी, जिसे एक अगस्त से ऑनलाइन व्यवस्था के जरिये संचालित करना शुरू कर दिया है.


इस सुविधा के बाद अब अधिकारियों की ओर से इन्वेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम एप्लीकेशन की वेबसाइट https://consumablessad.up.gov.in पर सामग्री की मांग की जा सकती है. इसके लिए अधिकारी अपने सरकारी यूजर आईडी से लॉगिन कर सकेंगे. लॉगिन के बाद उन्हें अपना डिपार्टमेंट और पद चुनना होगा. इसके बाद आइटम सेलेक्ट करके उनकी संख्या दर्ज करते हुए कार्ट में ऐड करना है और सेंड बटन दबा देना है. सेंड बटन क्लिक करने पर रिक्वेस्ट संबंधित आवंटनकर्ता के पास पहुंच जाएगी. उनके अप्रूव करने पर आवेदनकर्ता के लॉगिन पर रिक्वेस्ट का स्टेटस शो होने लगेगा. इसके बाद लॉगिन पर दिख रहे ऑनलाइन आवंटन स्लिप का प्रिंट निकालकर संबंधित स्थान से सामग्री की प्राप्त की जा सकेगी.
यह भी पढ़ें : BBAU में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर विवाद, नहीं मिला दाखिला
योगी सरकार की इस पहल से सचिवालय के शासकीय कार्यों में काफी सहूलियत मिलने की उम्मीद है. शासकीय कार्यों में उपयोग होने वाले सामानों (स्टेशनरी आदि) की खरीद की प्रक्रिया जहां पहले से ज्यादा पारदर्शी होगी. वहीं दूसरी ओर कागज के उपयोग में भी कमी आएगी.

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ई गवर्नेंस के सपने को योगी सरकार उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ अमली-जामा पहनाने में जुटी हुई है. पुलिस महकमे से लेकर सभी विभागों को ऑनलाइन प्रणाली से पहले ही जोड़ा जा चुका है. अब इसके बाद शासकीय कामों में इस्तेमाल होने वाले कंज्यूमेबल आइटम की खरीद को भी पूरी तरह से ऑनलाइन मोड पर कर दिया गया है. संयुक्त सचिव अजय कुमार पांडेय की ओर से बताया गया कि सचिवालय प्रशासन ने 'इन्वेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम एप्लीकेशन' को तैयार किया है. इससे प्रदेश सचिवालय के सभी विभागों, अनुभागों, अधिकारियों, मंत्रीगण व उनके स्टाफ द्वारा शासकीय कार्यों में उपयोग किए जाने वाले कंज्यूमेबल आइटम (स्टेशनरी आदि) की मांग की व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया गया है. पहले यह मांग भौतिक रूप से की जाती थी, जिसे एक अगस्त से ऑनलाइन व्यवस्था के जरिये संचालित करना शुरू कर दिया है.


इस सुविधा के बाद अब अधिकारियों की ओर से इन्वेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम एप्लीकेशन की वेबसाइट https://consumablessad.up.gov.in पर सामग्री की मांग की जा सकती है. इसके लिए अधिकारी अपने सरकारी यूजर आईडी से लॉगिन कर सकेंगे. लॉगिन के बाद उन्हें अपना डिपार्टमेंट और पद चुनना होगा. इसके बाद आइटम सेलेक्ट करके उनकी संख्या दर्ज करते हुए कार्ट में ऐड करना है और सेंड बटन दबा देना है. सेंड बटन क्लिक करने पर रिक्वेस्ट संबंधित आवंटनकर्ता के पास पहुंच जाएगी. उनके अप्रूव करने पर आवेदनकर्ता के लॉगिन पर रिक्वेस्ट का स्टेटस शो होने लगेगा. इसके बाद लॉगिन पर दिख रहे ऑनलाइन आवंटन स्लिप का प्रिंट निकालकर संबंधित स्थान से सामग्री की प्राप्त की जा सकेगी.
यह भी पढ़ें : BBAU में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर विवाद, नहीं मिला दाखिला
योगी सरकार की इस पहल से सचिवालय के शासकीय कार्यों में काफी सहूलियत मिलने की उम्मीद है. शासकीय कार्यों में उपयोग होने वाले सामानों (स्टेशनरी आदि) की खरीद की प्रक्रिया जहां पहले से ज्यादा पारदर्शी होगी. वहीं दूसरी ओर कागज के उपयोग में भी कमी आएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.