लखनऊ: महंगाई की मार से आम आदमी बदहाल है. आम आदमी की रसोई से लेकर उसकी थाली में भी महंगाई का असर साफ दिख रहा है. आलम यह है रोजाना की जरूरतों के सामानों के साथ सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में सब्जियों की कीमत (Vegetables Price IN UP) में इजाफा देखने को मिल रहा है. हरी सब्जियां तो पहले से ही महंगी थीं. आलू-प्याज के भी भाव बढ़े हुए हैं. आइए जानते हैं गुरुवार (15 सितंबर) को यूपी में सब्जियों का क्या भाव है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16374815_3x2_image.jpg)
पढें- Daily Horoscope 15 September : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल