ETV Bharat / city

यूपी में प्रजनन दर राष्ट्रीय औसत से अधिक: राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण - यूपी की जनसंख्या

यूपी में प्रजनन दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (National Family Health Survey) के पांचवें दौर की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कुल प्रजनन दर 2.2 से घटकर 2.0 हो गई है. वहीं यूपी में प्रजनन दर 2.35 है.

ईटीवी भारत
up fertility rate is higher than national rate
author img

By

Published : May 7, 2022, 7:00 AM IST

Updated : May 7, 2022, 8:27 AM IST

लखनऊ: देश में आबादी बढ़ने की रफ्तार धीमी हुई है. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (National Family Health Survey) के पांचवें दौर की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कुल प्रजनन दर 2.2 से घटकर 2.0 हो गई है. यह जनसंख्या नियंत्रण उपायों की अहम प्रगति को दर्शाता है. कुल प्रजनन दर (टीएफआर) जिसे प्रति महिला बच्चों की औसत संख्या के रूप में मापा जाता है.

राष्ट्रीय स्तर पर एनएफएचएस-4 और 5 के बीच 2.2 से घटकर 2.0 हो गई है. सिर्फ पांच राज्य ऐसे हैं जहां प्रजनन दर राष्ट्रीय औसत से अधिक हैं. ये राज्य हैं-बिहार (2.98), मेघालय (2.91), उत्तर प्रदेश (2.35), झारखंड (2.26) और मणिपुर (2.17). इसमें देश के 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के 707 जिलों (मार्च 2017 तक) के लगभग 6.37 लाख सैंपल परिवारों से लिए गए. इसमें 7,24,115 महिलाओं और 1,01,839 पुरुषों को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें- सावधान! ये है Fraud का नया ट्रेंड, लापरवाही बरती तो अकाउंट खाली

रिपोर्ट के मुताबिक देश में समग्र गर्भनिरोधक प्रसार दर (सीपीआर) में अच्छी खासी वृद्धि हुई है और यह 54 प्रतिशत से बढ़कर 67 प्रतिशत हो गई है. आधिकारिक बयान के मुताबिक लगभग सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में गर्भनिरोधकों के आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल बढ़ा है. परिवार नियोजन की अधूरी जरूरतों में महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई है और यह 13 प्रतिशत से नौ प्रतिशत पर आ गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: देश में आबादी बढ़ने की रफ्तार धीमी हुई है. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (National Family Health Survey) के पांचवें दौर की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कुल प्रजनन दर 2.2 से घटकर 2.0 हो गई है. यह जनसंख्या नियंत्रण उपायों की अहम प्रगति को दर्शाता है. कुल प्रजनन दर (टीएफआर) जिसे प्रति महिला बच्चों की औसत संख्या के रूप में मापा जाता है.

राष्ट्रीय स्तर पर एनएफएचएस-4 और 5 के बीच 2.2 से घटकर 2.0 हो गई है. सिर्फ पांच राज्य ऐसे हैं जहां प्रजनन दर राष्ट्रीय औसत से अधिक हैं. ये राज्य हैं-बिहार (2.98), मेघालय (2.91), उत्तर प्रदेश (2.35), झारखंड (2.26) और मणिपुर (2.17). इसमें देश के 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के 707 जिलों (मार्च 2017 तक) के लगभग 6.37 लाख सैंपल परिवारों से लिए गए. इसमें 7,24,115 महिलाओं और 1,01,839 पुरुषों को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें- सावधान! ये है Fraud का नया ट्रेंड, लापरवाही बरती तो अकाउंट खाली

रिपोर्ट के मुताबिक देश में समग्र गर्भनिरोधक प्रसार दर (सीपीआर) में अच्छी खासी वृद्धि हुई है और यह 54 प्रतिशत से बढ़कर 67 प्रतिशत हो गई है. आधिकारिक बयान के मुताबिक लगभग सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में गर्भनिरोधकों के आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल बढ़ा है. परिवार नियोजन की अधूरी जरूरतों में महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई है और यह 13 प्रतिशत से नौ प्रतिशत पर आ गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 7, 2022, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.