ETV Bharat / city

राजधानी में कोरोना का कहर जारी, हॉटस्पॉट घोषित किए गए 2 क्षेत्र

राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दो नए कोरोना हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. फातिमा हॉस्पिटल की नर्स व न्यू हैदराबाद क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इन क्षेत्रों को सील कर दिया है. साथ ही इसे हॉटस्पॉट सेंटर घोषित किया है.

two new corona hotspot areas declared in lucknow
राजधानी लखनऊ में बढ़ रहे कोरोना के मामले.
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 7:41 AM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना का संक्रमण अब नए क्षेत्रों में भी बढ़ता जा रहा है, जिसके बाद राजधानी में दो नए कोरोना हॉटस्पॉट बना दिए गए हैं. जिले के फातिमा हॉस्पिटल की नर्स व न्यू हैदराबाद क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इन क्षेत्रों को सील कर दिया है. इसके साथ ही इन इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ सैनिटाइज करवाया जाएगा.

सीएमओ कार्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. योगेश रघुवंशी ने बताया कि निशातगंज स्थित फातिमा हॉस्पिटल के स्टाफ में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद फातिमा हॉस्पिटल की कुछ यूनिट को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था. कोरोना वायरस तेजी से फैलने की वजह से फातिमा हॉस्पिटल को नया हॉटस्पॉट बनाया गया है. वहीं न्यू हैदराबाद के मर्चेंट अपार्टमेंट में दो नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद इसे भी हॉटस्पॉट में शामिल किया गया है तो वहीं अब राजधानी में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.

इसके बाद अब इन इलाकों को सील कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से इन क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कि समय रहते कोरोना के संदिग्ध और संक्रमित मरीजों को चिन्हित कर उन्हें उचित उपचार दिलाया जा सके.

लखनऊ: राजधानी में कोरोना का संक्रमण अब नए क्षेत्रों में भी बढ़ता जा रहा है, जिसके बाद राजधानी में दो नए कोरोना हॉटस्पॉट बना दिए गए हैं. जिले के फातिमा हॉस्पिटल की नर्स व न्यू हैदराबाद क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इन क्षेत्रों को सील कर दिया है. इसके साथ ही इन इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ सैनिटाइज करवाया जाएगा.

सीएमओ कार्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. योगेश रघुवंशी ने बताया कि निशातगंज स्थित फातिमा हॉस्पिटल के स्टाफ में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद फातिमा हॉस्पिटल की कुछ यूनिट को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था. कोरोना वायरस तेजी से फैलने की वजह से फातिमा हॉस्पिटल को नया हॉटस्पॉट बनाया गया है. वहीं न्यू हैदराबाद के मर्चेंट अपार्टमेंट में दो नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद इसे भी हॉटस्पॉट में शामिल किया गया है तो वहीं अब राजधानी में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.

इसके बाद अब इन इलाकों को सील कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से इन क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कि समय रहते कोरोना के संदिग्ध और संक्रमित मरीजों को चिन्हित कर उन्हें उचित उपचार दिलाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.