ETV Bharat / city

लखनऊ: निवेश के नाम पर झांसा देकर रुपये हड़पने वाले जालसाज गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 5:03 AM IST

राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाने की पुलिस ने निवेश के नाम पर ठगी करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों लोगों से साइंस सिटी और प्लॉट में निवेश के नाम पर ठगी करते थे.

lucknow news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र की साइंस सिटी कंपनी के दो जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आये इन दोनों जालसाजों पर प्लॉट और योजनाओं में निवेश के नाम पर ठगी करने का आरोप है.

साइंस सिटी में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर ठगी करने के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को शहीद पथ सर्विस लाइन के पास से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 32 K 7141 बरामद की गई. जिसको 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर लिया गया. बताया जा रहा है कि, दोनों अभियुक्त एक गिरोह में शामिल हैं और इनका पूरा गिरोह साइंस सिटी के साथ विभिन्न योजनाओं में निवेश का झांसा देकर लोगों को चूना लगाता हैं.

इंस्पेक्टर गोमतीनगर धीरज कुमार ने बताया कि, गिरफ्त में आए दोनों ही अभियुक्तों पर पहले से ही गोमती नगर में कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को काफी लम्बे समय से इन दोनों आरोपियों की तलाश थी. गिरफ्तार आरोपियों में से एक संदीप राठौर उन्नाव जिले का रहने वाला है, जबकि, दूसरा आरोपी नेपाल उर्फ निक्की लखनऊ के तेलीबाग का रहने वाला है. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र की साइंस सिटी कंपनी के दो जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आये इन दोनों जालसाजों पर प्लॉट और योजनाओं में निवेश के नाम पर ठगी करने का आरोप है.

साइंस सिटी में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर ठगी करने के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को शहीद पथ सर्विस लाइन के पास से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 32 K 7141 बरामद की गई. जिसको 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर लिया गया. बताया जा रहा है कि, दोनों अभियुक्त एक गिरोह में शामिल हैं और इनका पूरा गिरोह साइंस सिटी के साथ विभिन्न योजनाओं में निवेश का झांसा देकर लोगों को चूना लगाता हैं.

इंस्पेक्टर गोमतीनगर धीरज कुमार ने बताया कि, गिरफ्त में आए दोनों ही अभियुक्तों पर पहले से ही गोमती नगर में कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को काफी लम्बे समय से इन दोनों आरोपियों की तलाश थी. गिरफ्तार आरोपियों में से एक संदीप राठौर उन्नाव जिले का रहने वाला है, जबकि, दूसरा आरोपी नेपाल उर्फ निक्की लखनऊ के तेलीबाग का रहने वाला है. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.