लखनऊ: ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को अगले 2 दिनों तक मुसीबत हो सकती है. दरअसल गाजियाबाद-मुरादाबाद रेल सेक्शन पर बाबूगढ़-कुचेसर रोड स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाई वाले सब-वे के निर्माण के लिए ट्रैफिक सह ओएचई ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. सात ही कई ट्रनों का रूट भी बदला जाएगा. इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, वहीं इन ट्रेनों में डबल डेकर भी शामिल है.
28 जून को निरस्त रहने वाली ट्रेनें
- लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल
- लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस
- काठगोदाम दिल्ली जंक्शन
- काठगोदाम उत्तरांचल
- संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- राम नगर-मुरादाबाद
- दिल्ली जंक्शन लिंक एक्सप्रेस
- कोटद्वार दिल्ली जंक्शन गढ़वाल एक्सप्रेस
- दिल्ली जंक्शन मुरादाबाद एवं दिल्ली जंक्शन पैसेंजर भी शामिल है.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
- 28 जून को चलने वाली बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस रेलगाड़ी मुरादाबाद- हापुड़-गाजियाबाद के बजाय बारास्ता-मुरादाबाद- लक्सर- टपरी- गाजियाबाद होकर जाएगी.
- 27 जून को चलने वाली गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस मुरादाबाद-हापुड़-गाजियाबाद के बजाय बरास्ता- मुरादाबाद-लक्सर-टपरी-गाजियाबाद होकर जाएगी.
- 27 जून को चलने वाली सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल- पुरबिया एक्सप्रेस रेलगाड़ी मुरादाबाद-हापुड़-गाजियाबाद के बजाय बरास्ता-मुरादाबाद-लक्सरी-गाजियाबाद होकर संचालित की जाएगी.
- 27 जून को चलने वाली सहरसा अमृतसर-गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते मुरादाबाद-सहारनपुर-अंबाला होकर संचालित की जाएगी.
- 27 जून को चलने वाली लालगढ़-डिब्रूगढ़- अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन गाजियाबाद-हापुड़-मुरादाबाद-गाजियाबाद मुरादाबाद को होकर जाएगी.
- 28 जून को नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस दोपहर 1 बजे के स्थान पर दोपहर 2 बजे रवाना होगी.
- 28 जून को नई दिल्ली- वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सुबह 11 बजे के स्थान पर दोपहर 2 बजे जाएगी.
- 28 जून को 54394 गजरौला-मुरादाबाद पैसेंजर दोपहर 2 बजे के स्थान पर दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी.
ब्लॉक के दौरान रोककर चलाई जाने वाली ट्रेनों में डिब्रूगढ़- लालगढ़-अवध आसाम एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चलेगी. वहीं आनंद विहार टर्मिनल मुजफ्फरपुर सप्त क्रांति एक्सप्रेस को मार्ग में 15 मिनट रोककर चलाया जाएगा.