ETV Bharat / city

सांसद शफीकुर्रहमान के बयान से सपा ने किया किनारा, प्रवक्ता बोले उनका निजी बयान - समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि ज्ञानवापी मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद का जो बयान आया है, उससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है और यह उनका निजी बयान है.

फखरुल हसन चांद
फखरुल हसन चांद
author img

By

Published : May 19, 2022, 9:54 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने संभल से सांसद शफीकुर्रहमान वर्क के ज्ञानवापी मामले से जुड़े बयान से किनारा किया है. समाजवादी पार्टी ने कहा है कि यह उनका निजी बयान है और पार्टी से इस पूरे मामले में कोई लेना देना नहीं है.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि ज्ञानवापी मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद का जो बयान आया है, उससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है और यह उनका निजी बयान है. समाजवादी पार्टी की इस प्रकार की कोई राय नहीं है. उन्होंने कहा कि यह मामला न्यायालय में है और न्यायालय जो फैसला देगा उसके बाद इस पर कुछ बोला जा सकेगा.

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मामले पर यूपी महिला आयोग उपाध्यक्ष ने कहा- स्वार्थवश बनाए गए स्थलों को छोड़ दें मुसलमान

उल्लेखनीय है कि संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान वर्क से ज्ञानवापी परिसर को सील किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा है तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ज्ञानवापी परिसर में कोई शिवलिंग नहीं है. यह सब सरकार का प्रोपेगेंडा है और इससे सिर्फ नफरत फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा था कि ये लोग देश में नफरत फैला रहे हैं और जहां तक कुतुबमीनार या ज्ञानवापी मस्जिद के बनने की बात है तो ये कोई आज की बनी हुई है. आज इसमें शिवलिंग निकल आया, ये सब झूठ है और इस तरह से झूठे प्रोपेगेंडा को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. समाजवादी पार्टी ने इस बयान से किनारा करते हुए सांसद का निजी बयान बताया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने संभल से सांसद शफीकुर्रहमान वर्क के ज्ञानवापी मामले से जुड़े बयान से किनारा किया है. समाजवादी पार्टी ने कहा है कि यह उनका निजी बयान है और पार्टी से इस पूरे मामले में कोई लेना देना नहीं है.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि ज्ञानवापी मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद का जो बयान आया है, उससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है और यह उनका निजी बयान है. समाजवादी पार्टी की इस प्रकार की कोई राय नहीं है. उन्होंने कहा कि यह मामला न्यायालय में है और न्यायालय जो फैसला देगा उसके बाद इस पर कुछ बोला जा सकेगा.

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मामले पर यूपी महिला आयोग उपाध्यक्ष ने कहा- स्वार्थवश बनाए गए स्थलों को छोड़ दें मुसलमान

उल्लेखनीय है कि संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान वर्क से ज्ञानवापी परिसर को सील किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा है तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ज्ञानवापी परिसर में कोई शिवलिंग नहीं है. यह सब सरकार का प्रोपेगेंडा है और इससे सिर्फ नफरत फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा था कि ये लोग देश में नफरत फैला रहे हैं और जहां तक कुतुबमीनार या ज्ञानवापी मस्जिद के बनने की बात है तो ये कोई आज की बनी हुई है. आज इसमें शिवलिंग निकल आया, ये सब झूठ है और इस तरह से झूठे प्रोपेगेंडा को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. समाजवादी पार्टी ने इस बयान से किनारा करते हुए सांसद का निजी बयान बताया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.