ETV Bharat / city

यूपी में माध्यमिक शिक्षा निदेशक बदले गए, सरिता तिवारी को सौंपी गई जिम्मेदारी

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 8:16 PM IST

यूपी में सरिता तिवारी बनीं माध्यमिक शिक्षा निदेशक.

etv bharat
यूपी में माध्यमिक शिक्षा निदेशक बदले गए,

लखनऊः उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पाण्डेय को पद से हटा दिया गया है. उनके स्थान पर राज्य परियोजना कार्यालय में तैनात अपर परियोजना निदेशक सरिता तिवारी को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ल ने यह निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने साफ किया है कि अग्रिम आदेशों पर सरिता तिवारी अस्थाई रूप से इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगी. इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त भत्ता, वेतन नहीं दिया जाएगा. वहीं, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पाण्डेय को अब निदेशक साक्षरता, वैकल्पिक शिक्षा, उर्दू एवं प्राच्य भाषाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यूपी में माध्यमिक शिक्षा निदेशक बदले गए, सरिता तिवारी को सौंपी गई जिम्मेदारी
यूपी में माध्यमिक शिक्षा निदेशक बदले गए, सरिता तिवारी को सौंपी गई जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें-लखनऊ की 15 मिनट की हवाई सैर में देखे सकेंगे शहर की धरोहर

विनय पांडेय को पद से हटाए जाने के अचानक लिए गए इस फैसले को लेकर काफी चर्चाएं हैं. विभागीय अधिकारियों की मानें तो तदर्थ शिक्षकों के एक प्रकरण में विनय कुमार पाण्डेय को लेकर काफी नाराजगी थी. इसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ा. इधर, बीते दिनों बोर्ड परीक्षाओं में लापरवाही भी इसमें एक कारण मानी जा रही है.

पूर्व मंत्री के करीबी थे विनय पाण्डेय : विनय कुमार पांडेय को 2021 में इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इससे पहले करीब तीन साल तक उन्हें इस पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था. विनय कुमार पांडेय को 1990 विभाग में पहली बार एसोसिएट जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर तैनाती मिली थी. उनको निदेशक पद पर तैनाती के बाद से ही लगातार अधिकारियों में काफी नाराजगी थी. कुछ आला अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विनय कुमार पाण्डेय को सरकार से नजदीकी का लाभ दिया जा रहा था. कई वरिष्ठ अधिकारियों को किनारे करके उनका रास्ता साफ किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पाण्डेय को पद से हटा दिया गया है. उनके स्थान पर राज्य परियोजना कार्यालय में तैनात अपर परियोजना निदेशक सरिता तिवारी को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ल ने यह निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने साफ किया है कि अग्रिम आदेशों पर सरिता तिवारी अस्थाई रूप से इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगी. इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त भत्ता, वेतन नहीं दिया जाएगा. वहीं, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पाण्डेय को अब निदेशक साक्षरता, वैकल्पिक शिक्षा, उर्दू एवं प्राच्य भाषाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यूपी में माध्यमिक शिक्षा निदेशक बदले गए, सरिता तिवारी को सौंपी गई जिम्मेदारी
यूपी में माध्यमिक शिक्षा निदेशक बदले गए, सरिता तिवारी को सौंपी गई जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें-लखनऊ की 15 मिनट की हवाई सैर में देखे सकेंगे शहर की धरोहर

विनय पांडेय को पद से हटाए जाने के अचानक लिए गए इस फैसले को लेकर काफी चर्चाएं हैं. विभागीय अधिकारियों की मानें तो तदर्थ शिक्षकों के एक प्रकरण में विनय कुमार पाण्डेय को लेकर काफी नाराजगी थी. इसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ा. इधर, बीते दिनों बोर्ड परीक्षाओं में लापरवाही भी इसमें एक कारण मानी जा रही है.

पूर्व मंत्री के करीबी थे विनय पाण्डेय : विनय कुमार पांडेय को 2021 में इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इससे पहले करीब तीन साल तक उन्हें इस पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था. विनय कुमार पांडेय को 1990 विभाग में पहली बार एसोसिएट जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर तैनाती मिली थी. उनको निदेशक पद पर तैनाती के बाद से ही लगातार अधिकारियों में काफी नाराजगी थी. कुछ आला अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विनय कुमार पाण्डेय को सरकार से नजदीकी का लाभ दिया जा रहा था. कई वरिष्ठ अधिकारियों को किनारे करके उनका रास्ता साफ किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.