लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री (former Chief Minister Akhilesh Yadav) अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार सत्ता के अहंकार में पूरी तरह डूबी है. विपक्ष के प्रति उसकी असहिष्णुता अब बदले की भावना की कार्यवाही में बदल गई है. भाजपा सरकार का विकास से कोई सरोकार नहीं है. समाजवादी सरकार में जनहित में हुए विकास कार्यों को भाजपा सरकार प्राथमिकता से बर्बाद करती जा रही है. भाजपा सरकार की उपलब्धियों में झूठे दावे और जनता को बहकाने के अलावा और कुछ नहीं है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि समाजवादी सरकार में लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती रिवरफ्रंट, 1090 वूमेन पावर लाइन, जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी), कैंसर हॉस्पिटल, कन्नौज में इत्र पार्क, उमर्दा में काऊ मिल्क प्लांट जैसी लोक कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की गई थीं. इनमें अधिकांश बर्बादी के कगार पर पहुंच गई हैं. यूपी डायल 100 नम्बर अपराध नियंत्रण के लिए एक कारगर योजना थी. ऐसे ही 102 नम्बर एंबुलेंस सेवा प्रसूताओं के लिए तथा सड़क दुर्घटना में सहायतार्थ 108 नम्बर एंबुलेंस सेवा समाजवादी सरकार में प्रभावी ढंग से प्रारम्भ की गई थी, जिसे भाजपा सरकार ने पूरी तरह से चौपट कर दिया है. उन्होंने कहा कि सैफई आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी को बंद करने की साजिशें हो रही हैं. पहले बजट मिलने में देरी की गई, अब संविदाकर्मियों की छंटनी की जा रही है. कन्नौज के इत्र को विश्वस्तर पर बढ़ावा देने के लिए सन् 2016 में समाजवादी सरकार ने इत्र पार्क का निर्माण किया था. 2017 में भाजपा सरकार के आते ही इत्र पार्क का निर्माण बंद हो गया. कन्नौज का इत्र भाजपा को पसंद नहीं आया.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश का इकलौता काऊ मिल्क प्लांट प्रशासन की लापरवाही के चलते अब बंद होने जा रहा है. उमर्दा स्थित इस प्लांट में घाटा बढ़ता जा रहा है. एक लाख लीटर पैकेजिंग क्षमता वाले प्लांट में अब महज 10 हजार लीटर दूध की पैकेजिंग हो रही है. इटावा, मैनपुरी के अस्पतालों में न दवा है और न इलाज मिल रहा है. अधिकांश अस्पतालों में डाॅक्टरों तथा पैरामेडिकल स्टाफ की बहुत कमी है. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के समय इजरायल के सहयोग से कन्नौज में जो एग्रीकल्चर एक्सलेंस सेंटर बना था, वह बेकार हो रहा है. अगर भाजपा सरकार राजनीतिक विद्वेष से ऊपर उठकर इसे बजट और बिजली उपलब्ध कराती तो शिमला मिर्च, टमाटर, ब्रोकली एवं अन्य सब्जियों की पौध मिलती और किसानों की आय भी बढ़ती. कहा कि पता नहीं भाजपा सरकार को कन्नौज से क्या दुश्मनी है कि वहां चल रही समाजवादी योजनाओं को बर्बाद किया जा रहा है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं.
यह भी पढ़ें : छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दोषी को मिली 10 साल सश्रम कारावास की सजा
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अपराधियों पर लगाम नहीं है. भाजपाई यहां सामाजिक तनाव बढ़ाने का काम कर रहे हैं. विकास का विनाश करने में भाजपा की खास रूचि है. भाजपा की इन हरकतों को जनता देख रही है. समय आने पर जनता भाजपा से इसका जवाब अवश्य लेगी.
यह भी पढ़ें : मेरे परिवार को केंद्रीय एजेंसियों से नोटिस मिला तो मैं इससे कानूनी रूप से लड़ूंगी : ममता