लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की कथित जीरो टॉलरेंस नीति सिर्फ जुमला बनकर रह गयी है. उत्तर प्रदेश में हर विभाग भ्रष्टाचार में संलिप्त है और पुलिस उत्पीड़न करने में लगी है. आजादी के 75वें वर्ष पर आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka amrat mahotsav) भाजपा का दिखावा मात्र है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की दागदार सरकार में धांधली का साम्राज्य है. प्रदेश में लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के तबादलों में पूरी धंधेबाजी नजर आई. जांच के नाम पर कुछ ठोस परिणाम नहीं आये. घपला, घोटाला करने वाले अपनी-अपनी कुर्सियों पर जमे हैं. मुख्यमंत्री रिपोर्ट मांग लेते हैं, अफसर उस पर कुंडली मार कर बैठ जाते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की उत्पीड़न की कार्रवाई जारी है, मुख्यमंत्री अब इस सबसे बेखबर बन गये हैं क्योंकि उनका कोई नियंत्रण गृह विभाग पर नहीं रह गया है. मैनपुरी में पुलिस पिटाई से परेशान होकर एक युवक ने जान दे दी. खुद पुलिस वाले भी अपने विभाग में शिकार बन जाते हैं. एक पुलिस वाला रो रोकर बता रहा है कि उसे इतना खराब खाना दिया जा रहा है जिसे जानवर भी न खाएं. वह कहता है कि अफसर सुनते नहीं, वह किससे शिकायत करे. अमृत महोत्सव में वह भूखोत्सव मनाने को विवश हैं.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि बदहाल बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गया है. प्रधानमंत्री द्वारा उद्धाटन किए जाने के बाद से ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (Bundelkhand Expressway) में भ्रष्टाचार की पोल खुलती जा रही है. जगह-जगह गड्ढे, टूटी सड़कें और अधूरा निर्माण, इसकी ईडी और सीबीआई जांच कब होगी? शिवगढ़ के पास 117 करोड़ में बनी सड़क मात्र दो साल में जगह-जगह धंस गई है. उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के नाम पर राष्ट्रभक्ति का उपदेश देने वाले आरएसएस-भाजपा नेताओं ने कभी राष्ट्रध्वज का सम्मान नहीं किया, इसलिए आज भी वे उसका अपमान करने से नहीं चूक रहे हैं. कहीं तिरंगा यात्रा को भाजपाइयों ने दंगा यात्रा बना दिया है तो इटावा में भाजपा नेताओं ने दिखा दिया कि उन्हें सीधा तिरंगा पकड़ना भी नहीं आता है. घर-घर उल्टा तिरंगा बांटा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को जोड़ने की तैयारी में उप्र सरकार
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यालयों में झंडा बिक्री की दूकानें खुल गई हैं. स्कूलों में बच्चों से, दफ्तर के कर्मचारियों से झंडा खरीद के लिए वसूली की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप