लखनऊ: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की ओर से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में 10 से 12 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता का कहना है कि एनडीए का घटक दल होने के चलते वह भारतीय जनता पार्टी के साथ ही 2022 के चुनाव मैदान में उतरेंगे.
2017 के चुनाव में भाजपा जिन सीटों पर दो हजार, चार हजार, दस हजार वोटों से हारी थी, उन सीटों पर आरपीआई इस बार अपनी दावेदारी पेश कर रही है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत चल रही है. आने वाले कुछ दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी की तरफ से प्रदेश भर में बहुजन कल्याण यात्रा का आयोजन किया गया था. 22 दिसंबर को यह यात्रा लखनऊ पहुंची. 7 जनवरी को लखनऊ के वृंदावन योजना इलाके में पार्टी की तरफ से बहुजन कल्याण महारैली होगी.
यहां से चुनावी रणनीति की शुरुआत होगी. उनकी मानें तो इस रैली के साथ ही सीटों को लेकर भी स्थिति साफ हो जाएगी. पार्टी की नजर बहुजन समाज पार्टी (BSP) का कोर वोट बैंक कहे जाने वाले वर्ग पर है.
ये भी पढ़ें- सपा सरकार में चाचा-भतीजे वसूली पर निकलते थेः CM योगी
पवन भाई गुप्ता ने कहा कि गांव देहात में रहने वाले शोषित और पिछड़े वर्ग के लोग तेजी से पार्टी से जुड़ रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी के बड़े नेता नहीं आ रहे हैं, क्योंकि हमारे पास मलाई नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप