लखनऊ : केजीएमयू में शनिवार को बिजली की केबल कट गई. ऐसे में कैम्पस की बिजली गुल हो गई. कई भवनों में अंधेरा छा गया. ओपीडी से लेकर वार्ड तक सेवाएं ठप हो गईं. वेंटिलेटर का बैकअप दगा देने लगा. ऐसे में दूसरे आइसीयू में मरीज शिफ्ट करने पड़े.
कई विभागों में रही आफत : केजीएमयू मुख्य पीआरओ दफ्तर के पास निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में मशीन से खुदाई का काम किया जा रहा है. सुबह करीब आठ बजे के दौरान बिजली की केबल कट गई. इसकी वजह से आधा दर्जन से अधिक भवनों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. इसमें ओपीडी ब्लॉक, यूरोलॉजी, रेस्पीरेटरी मेडिसिन, प्लास्टिक सर्जरी, जनरल सर्जरी, मुख्य पीआरओ दफ्तर, रेडियोलॉजी विभाग आदि शामिल हैं. करीब 12 बजे बिजली आई. कुल मिलाकर करीब चार घंटे बिजली गुल रही. जिसके चलते ओपीडी ब्लॉक में मरीजों का पंजीकरण बंद हो गया है. आनन-फानन में हाथ से पर्चा बनाने का आदेश हुआ. करीब 150 से ज्यादा मरीज बिना इलाज लौट गए.
ये भी पढ़ें : तबीयत खराब होने की वजह से हनुमान गढ़ी के महंत संत रामदास मेदांता अस्पताल में भर्ती
जांचें ठप, बेहाल रहे मरीज : बिजली गुल होने की वजह से रेडियोलॉजी की जांच का काम ठप रहा. जांच की तारीख पर पहुंचे मरीजों को दुश्वारियां झेलनी पड़ीं. भूखे-प्यासे मरीज अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, सिटी स्कैन समेत दूसरी जांच के लिए घंटों बैठे रहे. बिजली के अभाव में मशीन का संचालन नहीं हो सका. वहीं रेस्पीरेटरी मेडिसिन के आईसीयू में भर्ती मरीजों की सांसें अटकने लगीं. आईसीयू-वेंटिलेटर पर चार मरीज भर्ती थे. ऑक्सीजन व दूसरी वेंटिलेटर मशीनों का संचालन प्रभावित होने लगा. आनन-फानन में मरीजों को ट्रॉमा सेंटर व दूसरे विभागों के आईसीयू में शिफ्ट किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप